इस लेख में हम आपको SBI बैंक के डीएसपी वेतन खातें (SBI BANK DSP Account Benefits) के लाभ के बारे में बताएंगे।
अगर आपका पहले से ही सैलरी खाता एसबीआई डीएसपी वेतन खाता है।
तो आपके लिए डीएसपी वेतन खाते के फायदे जानना आपके लिए बहुत ही जरूरी हैं।
अगर आपका डीएसपी अकाउंट नहीं है और आप सेना, नौसेना, वायुसेना , असम रायफल्स, राष्ट्रीय रायफल्स तथा जीआरईएफ (सीमा सड़क संगठन) के सैन्य कर्मचारी है।
तो आप भी एसबीआई बैंक के रक्षा वेतन पैकेज (डीएसपी) के तहत अपने वेतन खाते खुलवा सकते हैं।
सेना, नौसेना, वायु सेना, असम रायफल्स, आरआर तथा जीआरईएफ (सीमा सड़क संगठन) के, रक्षा कर्मियों के रैंक के आधार पर तीन प्रकार यानि गोल्ड, डायमंड तथा प्लैटिनम में उपलब्ध है।
DSP– थल सेना
गोल्ड :- जेसीओ तथा अन्य रैंक
डायमंड :- लेफ्टिनेंट, कैप्टन, मेजर
प्लैटिनम :- ले. कर्नल, कर्नल , ब्रिगेडियर, मेजर जनरल, ले. जनरल तथा जनरल
{असम रायफल्स, राष्ट्रीय रायफल्स तथा जीआरईएफ (सीमा सड़क संगठन) के सभी रैंक, के रक्षा कर्मियों का थल सेना के समान रैंक के समकक्ष आधार पर गोल्ड , डायमंड और प्लैटिनम डीएसपी खाते होंगे।}
डीएसपी वेतन खाता – नौसेना
गोल्ड :- सी II, सी I, लीडिंग सीमैन, पेट्टी ऑफिसर, चीफ पेट्टी ऑफिसर , मास्टर चीफ पेट्टी ऑफिसर– II तथा मास्टर चीफ पेट्टी ऑफिसर – l
डायमंड :- सब लेफ्टिनेंट, लेफ्टिनेंट तथा लेफ्टिनेंट कमांडर
प्लैटिनम :- कमांडर, कैप्टन , कमोडोर, रियर एडमिरल, वाइस एडमिरल तथा एडमिरल।
डीएसपी वेतन खाता– वायु सेना
गोल्ड :- अधिकारी रैंक से नीचे के सैन्य कर्मी
डायमंड :- फ्लाइंग ऑफिसर, फ्लाइट लेफ्टिनेंट, स्क्वाड्रन लीडर
प्लैटिनम :- विंग कमांडर, ग्रुप कैप्टन , एयर कमोडोर, एयर वाइस मार्शल, एयर मार्शल तथा एयर चीफ मार्शल
SBI डीएसपी वेतन खातें (SBI DSP Account Benefits) के लाभ :-
जीरो बैलेंस बचत खाता
जीरो बैलेंस बचत खाता यानी आपको बचत खाते की तरह मिनिमम बैलेंस न रखने पर जुर्माना नही देना होगा।
निःशुल्क ATM कार्ड
किसी भी बैंक के एटीएम से “निःशुल्क एवं असीमित राशि ” की निकासी।
इस खाते के ATM कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल होने पर भी आपको कोई अतिरिक्त शुल्क नही देना पड़ेगा।
कैश डिपोजिट मशीन से ATM कार्ड द्वारा पैसे जमा करने पर भी कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा।
अन्य निःशुल्क सुविधाएं
SBI बैंक DSP वेतन खाते वाले सभी रैंक के रक्षा कर्मियों को निःशुल्क डिमांड ड्राफ्ट, मल्टी सिटी चैक, एसएमएस अलर्ट, एनईएफटी/आरटीजीएस, ऑटो-एमओडी और ऑटो-स्वीप की सुविधा उपलब्ध कराता है।
इसके अतिरिक्त बार कोड़ लगे पास बुक को भी आप जब चाहे निःशुल्क अपडेट कर सकते हैं।
निःशुल्क ऑटो MOD की सुविधा
SBI बैंक DSP वेतन खाते वाले सभी रैंक के रक्षा कर्मियों को निःशुल्क में ऑटो MOD की सुविधा प्रदान करती हैं।
जिसमे जब भी एकाउंट में एक लिमिट से ज्यादा पैसे हो जाते हैं। तो आपके वेतन खाते से पैसे ऑटोमैटिकली e-MOD(Multi Option Deposit) डिपोजिट में चले जाते है , जिसमें आपको बचत खाते की ब्याज दर से ब्याज दर मिलती है।
निःशुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा
SBI बैंक DSP वेतन खाते वाले सभी रैंक के रक्षा कर्मियों को 50 लाख रु. तक का निःशुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (मृत्यु) कवर प्रदान करता हैं।*
SBI बैंक DSP वेतन खाते वाले सभी रैंक के रक्षा कर्मियों को स्थायी पूर्ण विकलांगता होने पर 50 लाख रु. का निःशुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना कवर।*
स्थायी आंशिक विकलांगता होने पर 50 लाख रु. तक का निःशुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना कवर प्रदान करता हैं।*
10 लाख रु. का अतिरिक्त बीमा कवर, आतंकवादी/नक्सलियों/विदेशी दुश्मन के खिलाफ कार्रवाई में शहीद होने वाले सैनिकों के लिए ।*
बालिका विवाह कवर ( उम्र 18-25 आयु तक): अधिकतम राशि 05 लाख रु. तक।*
उच्च शिक्षा कवर 01 बच्चे के लिए (केवल ग्रेजुएशन के लिए) :अधिकतम राशि 05 लाख रु. तक।*
निःशुल्क हवाई दुर्घटना बीमा
DSP वेतन खाते वाले सभी रैंक के रक्षा कर्मियों को 1 करोड़ रुपये तक का निःशुल्क वायु दुर्घटना बीमा (मृत्यु) कवर।*
DSP SALARY Account Benefits in hindi
*Terms and Conditions Apply
आकर्षक दरों पर ऋण
इस प्रकार के वेतन खाते वाले सभी रक्षा कर्मियों आकर्षक दरों पर व्यक्तिगत ऋण, आवास ऋण, कार ऋण तथा शिक्षा ऋण की सुविधा।
प्रोसेसिंग शुल्क की छूट
एक्सप्रेस क्रेडिट ऋण , कार ऋण एवं आवास ऋण लेने पर 100% प्रोसेसिंग शुल्क की छूट प्रदान करता हैं।
वार्षिक बैंक लॉकर किराये में छूट
DSP खाते वाले सभी रैंक के रक्षाकर्मियों को वार्षिक बैंक लॉकर किराये में 25% तक की छूट ।
ओवरड्राफ्ट की सुविधा
SBI बैंक DSP वेतन खाते वाले सभी रैंक के रक्षा कर्मियों को दो माह के वेतन के बराबर की राशि के ओवरड्राफ्ट की सुविधा प्रदान करता हैं।
SBI डीएसपी पेंशन अकाउंट को दिए जाने वाले लाभ
1, शून्य बैलेंस खाता की सुविधा साथ ही भारत में किसी भी बैंक के एटीएम में निशुल्क असीमित संख्या में लेनदेन।
2, सभी रैंकों को 30 लाख रुपये का मानार्थ व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (मृत्यु) कवर की सुविधा ।
3, कार ऋण पर प्रोसेसिंग फीस की 100% छूट ।
4, वार्षिक लॉकर किराए पर 25% तक की छूट।
5, मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट(e-MOD) बनाने और उच्च ब्याज अर्जित करने के लिए ऑटो-स्वीप सुविधा (वैकल्पिक)।
6, डिमांड ड्राफ्ट, मल्टी सिटी चेक, एसएमएस अलर्ट,एनईएफटी/आरटीजीएस निशुल्क जारी करने की सुविधा ।
7, डीमैट और ऑनलाइन ट्रेडिंग खाते की सुविधा उपलब्ध है।
SBI बैंक के सामान्य सेविंग अकाउंट को डीएसपी सेलरी अकाउंट में कैसे बदलें।
आपका सैलरी अकाउंट, SBI बैंक सामान्य सेविंग सैलरी अकाउंट है और तो आप उसे डीएसपी अकाउंट में परिवर्तन करवाना चाहते हैं।
तो इसके लिए आपको अपने सामान्य सेविंग सैलरी अकाउंट बैंक की शाखा में जाकर एक फॉर्म भरना होगा।
इससें आपका SBI सेविंग अकाउंट, SBI डीएसपी सैलरी अकाउंट में बदल जायेगा।
यह फॉर्म आपको, आपके सामान्य बचत अकाउंट वाले बैंक की शाखा द्वारा ही दिया जाएगा।
फॉर्म उपलब्ध न होने पर, आप सामान्य A4 साइज के पेपर पर भी आवेदन लिखकर दे सकते हैं।
इस फॉर्म या आवेदन के साथ आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज भी जमा करने होंगे।
फॉर्म भरकर देने के कुछ ही समय पश्चात, आपके दस्तावेजों का सत्यापन होते ही आपका सेविंग सैलरी अकाउंट तुरंत ही डीएसपी सैलरी अकाउंट में बदल दिया जाएगा।
SBI बैंक के सामान्य सैलरी अकाउंट को डीएसपी सैलरी अकाउंट में बदलने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची
1. दो फोटोग्राफ पासपोर्ट साइज
2. कोई एक पहचान पत्र जिसमें आपके घर का पता अवश्य हो, जैसे- आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
3. पैन कार्ड (PAN Card)
4. सेनाओं की युनिट द्वारा जारी, नियोक्ता प्रमाण पत्र
5. अंतिम 3 माह की सैलरी स्लिप
इसके पश्चात आपको आपके सैलरी अकाउंट वाले बैंक द्वारा नया पास बुक और मांगने पर चेक बुक भी जारी कर दिया जाता हैं।
SBI बैंक द्वारा सामान्य बचत वेतन खातें को डीएसपी सैलरी अकाउंट में बदलने की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं।
उपरोक्त सुविधाओ का लाभ लेने के लिए आपका SBI डीएसपी वेतन खाता होना जरूरी हैं।
Ex- सर्विस मेन भी DSP खाता खोल सकते है , परंतु उसमें उन्हें SBI एक्सप्रेस पर्सनल लोन, ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी तथा व्यक्तिगत जीवन बीमा की सुविधा नही मिलती।
ओर अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
https://sbi.co.in/hi/web/salary-account/defence-salary-package ओर कर्मचारियों के लाभ ऑप्शन को चुने।
अगर लेख SBI DSP Account Benefitsआपको पसंद आए।
तो कृपया इसे अधिक से अधिक सैन्यकर्मियों को शेयर करें ।
जिससे कि डीएसपी वेतन खाते की जानकारी सभी सैनिक भाईयो को पता चल सके।
उपरोक्त लेख (SBI DSP Account Benefits) पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया।
धन्यवाद !
हमसे संपर्क करने के लिए आप हमे wintorightway@gmail.com पर लिखे।
9 Comments
SirJankari dene ke liye thanks sir please DSC account khula hua hai aur on service loan liya tha uske bad pension aane ke bad kuchh dosh per Swad mein mrutyu Ho jaati hai to usko kya DSA account ka loan liya hua main क्या-क्या Raat mil sakti hai kya usko khabar milega discount ya loan mein benefit kuchh milega
महोदय आप सैलरी अकाउंट वाली बैंक की शाखा में तुरंत संपर्क करें।
DSP अकावट SBI मे लोन लीयाह खाता धारक की मरतयू होजातीह तो लोन माफ होताह या नही
महोदय, DSP अकाउंट में लिये गये लोन पर ग्राहक ने इंश्योरेंस लिया है या नहीं उस पर निर्भर करता है। अगर इंश्योरेंस लिया होगा तो लोन माफ हो जायेगा। अधिक जानकारी के लिए आप सैलरी अकाउंट वाली बैंक की शाखा में संपर्क करें।
Is there any facility lo link there account with DSP account with planing,’SAMBANDH’?
महोदय आप सैलरी अकाउंट वाली बैंक की शाखा में तुरंत संपर्क करें।
Kya ex man ko personal loan dsp account se milta hai
Sir dsp account se sasta loan milta hai
Sir mujhe DSP pensioner account k baare me pura jankari chahiye Hindi pdf k madhyam se , jismein Bharat Sarkar ka mor bhi Laga Ho,
2 Trackbacks and Pingbacks