SBI राज्य सरकार वेतन पैकेज (SGSP) अकाउंट के फायदे।

प्रिय पाठकों इस लेख में हम आपको भारतीय स्टेट बैंक के सभी राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के कर्मचारियों के लिए तैयार खास राज्य सरकार वेतन पैकेज (SGSP) यानि SBI BANK STATE GOVT SALARY PACKAGE के बारे में बताएंगे।

SBI बैंक भी अन्य बैंकों की तरह राज्य सरकारों के सभी स्थायी कर्मचारियों के लिए लिए SGSP वेतन खातें उपलब्ध कराने के साथ ही अनेक निःशुल्क सुविधाएं भी मुहैया कराती हैं।

SBI बैंक के राज्य सरकार वेतन पैकेज (SGSP) वेतन खातें में सभी राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के कर्मचारियों तथा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित कॉर्पोरेशन/ बोर्ड आदि के सभी स्थायी कर्मचारी शामिल हैं।

इसी के साथ शासकीय सहायता प्राप्त सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों आदि के सभी शिक्षक और प्रोफेसर भी शामिल हैं।

ये सभी कर्मचारी SBI बैंक के राज्य सरकार वेतन पैकेज (एसजीएसपी) के अंतर्गत अपने वेतन खाते खुलवा सकते हैं।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के राज्य सरकार वेतन पैकेज (एसजीएसपी) को चार भागों में बांटा गया हैं।

जोकि इस पैकेज में शामिल सभी कर्मचारियों की मासिक आय के अनुसार है।

जो इस प्रकार है :-

सिल्वर – 10,000 रु. से 25,000/- रु. के बीच मासिक आय वाले कर्मचारियों के लिए

गोल्ड –  25,000 रु. से 50,000/- रु. के बीच मासिक आय वाले कर्मचारियों के लिए

डायमंड –  50,000 रु. से 1,00,000/- रु. के बीच मासिक आय वाले कर्मचारियों के लिए

प्लैटिनम – 1,00,000/- रु. से अधिक मासिक आय वाले कर्मचारियों के लिए

SBI बैंक के राज्य सरकार वेतन पैकेज (एसजीएसपी) अकाउंट के फायदे / STATE GOVT SALARY PACKAGE (SGSP) ACCOUNT BENEFITS

जीरो बैलेंस अकाउंट


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के राज्य सरकार वेतन पैकेज (SGSP)अकाउंट में सभी कर्मचारियों को जीरो बैलेंस अकाउंट यानि शून्य अधिशेष खाता की सुविधा प्रदान की जाती हैं।


इस प्रकार के वेतन खातें में कर्मचारियों को खातें मे किसी प्रकार का कोई बैलेंस रखने की जरूरत नहीं होती हैं।

निःशुल्क एटीएम तथा असीमित लेनदेन की सुविधा


भारतीय स्टेट बैंक के राज्य सरकार वेतन पैकेज (SGSP)अकाउंट में सभी कर्मचारियों को निःशुल्क एटीएम की सुविधा प्रदान की जाती हैं।

साथ ही SBI बैंक के ATM के अलावा भी किसी भी बैंक के एटीएम से निःशुल्क असीमित लेनदेन की सुविधा। 

SBI बैंक DSP (डीएसपी) अकाउंट के फायदे

व्यक्तिगत निःशुल्क दुर्घटना बीमा (मृत्यु) कवर


भारतीय स्टेट बैंक के राज्य सरकार वेतन पैकेज (SGSP)अकाउंट में सभी कर्मचारियों को 20 लाख रु. तक का निःशुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (मृत्यु) कवर प्रदान करता हैं।*

व्यक्तिगत निःशुल्क हवाई दुर्घटना बीमा (मृत्यु) कवर

भारतीय स्टेट बैंक के राज्य सरकार वेतन पैकेज (SGSP) अकाउंट में सभी कर्मचारियों को निःशुल्क 30 लाख रु. तक का हवाई दुर्घटना बीमा (मृत्यु) कवर प्रदान करता हैं।*

आकर्षक दरों पर व्यक्तिगत ऋण की सुविधा


SBI बैंक के राज्य सरकार वेतन पैकेज (SGSP)अकाउंट में सभी कर्मचारियों को आकर्षक दरों पर व्यक्तिगत ऋण, गृह ऋण, वाहन ऋण तथा शिक्षा ऋण की सुविधा तथा साथ ही प्रक्रिया शुल्क में 50% तक की छूट।*

आकर्षक दरों पर लॉकर की सुविधा

भारतीय स्टेट बैंक के राज्य सरकार वेतन पैकेज (SGSP) अकाउंट में सभी कर्मचारियों को वार्षिक लॉकर किराये में 25% तक की छूट।

एमओडी की सुविधा

भारतीय स्टेट बैंक के राज्य सरकार वेतन पैकेज (SGSP)अकाउंट में सभी कर्मचारियों को निःशुल्क ई- एमओडी (बहु विकल्पी जमाएँ) की सुविधा।


साथ ही ई- एमओडी में ऑटो-स्वीप का लाभ उठाएँ तथा बचत खातें से अधिक ब्याज प्राप्त करें।

SBI बैंक और अन्य बैंंको के विभिन्न प्रकार के वेतन खातों के लाभ जानने के लिए यहां क्लिक करें।

ओवरड्राफ्ट सुविधा


भारतीय स्टेट बैंक के राज्य सरकार वेतन पैकेज (SGSP) अकाउंट में सभी कर्मचारियों को दो माह के वेतन के बराबर की राशि के आहरण की ओवरड्राफ्ट सुविधा उपलब्ध कराता हैं।

ओवरड्राफ्ट सुविधा की ओर अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

अन्य निःशुल्क सुविधाएं


SBI बैंक के राज्य सरकार वेतन पैकेज (SGSP) वेतन खाते वाले –

सभी राजकीय कर्मचारियों को निःशुल्क इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग सुविधा।

साथ ही मिस्ड कॉल बैंकिंग, मल्टी सिटी चैक, एसएमएस अलर्ट की सुविधा।

निःशुल्क एनईएफटी/आरटीजीएस (NEFT/RTGS) की सुविधा, डिमांड ड्राफ्ट, पासबुक अपडेट और ऑटो-स्वीप की सुविधा उपलब्ध कराता है।

SGSP अकाउंट में सभी कर्मचारियों को जारी किए गए डेबिट कार्ड पर तथा योनो एसबीआई पर अनेक प्रकार के ऑफर।

साथ ही एसबीआई क्रेडिट कार्ड एवं डीमेट अकाउंट की सुविधा भी उपलब्ध हैं।

(* बैंक के नियम एवं शर्तें लागू)

ओर अधिक जानकारी के लिए आप अपने बैंक की शाखा में संपर्क करें।

या फिर दिए गए 1800 425 3800/1800 11 22 11 (टोल फ्री)/ 080 26599990 पर कॉल करें ।

अथवा citu@sbi.co.in पर ई-मेल करें।

या फिर आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

https://sbi.co.in/hi/web/salary-account/state-government-salary-package ओर कर्मचारियों को लाभ ऑप्शन को चुनें।

सामान्य बचत खातें को राज्य सरकार वेतन पैकेज (CGSP) वेतन खातें में कैसे बदलें।

अगर आपका पहले से ही वेतन खाता एसबीआई में है। लेकिन आपका वेतन खाता, राज्य सरकार वेतन पैकेज (एसजीएसपी) वेतन खाता नहीं है।

तो आप तुरंत ही अपने बैंक के शाखा प्रबंधक से मिलकर अपने वेतन खाते को , राज्य सरकार वेतन पैकेज (एसजीएसपी) वेतन खाते में परिवर्तन करवा सकते हैं।

यह प्रक्रिया बहुत ही आसान और निःशुल्क हैं।

इसके आपको बस एक फॉर्म सामान्य बचत खातें को राज्य सरकार वेतन पैकेज (CGSP) वेतन खातें में बदलने के लिए भरकर देना होगा।

ध्यान रखें कि आपको फॉर्म बैंक की शाखा द्वारा ही दिया जाएगा।

फॉर्म न मिलने पर, आप साधारण पेज पर भी आवेदन लिखकर दे सकते हैं।

इस फॉर्म के साथ आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज भी देने होंगे। जो इस प्रकार है :-

  1. आधार कार्ड
  2. पेन कार्ड
  3. नियोक्ता का प्रमाण पत्र
  4. अंतिम 3 माह की वेतन स्लिप
  5. दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

फॉर्म भरकर देने के कुछ ही समय पश्चात, आपके दस्तावेजों का सत्यापन होते ही आपका सामान्य बचत खाता तुरंत ही राज्य सरकार वेतन पैकेज (CGSP) वेतन खातें में बदल दिया जाएगा।

इसके पश्चात आपको बैंक द्वारा नया पास बुक और चेक बुक जारी कर दिया जाता हैं।

उपरोक्त सभी सुविधाओं का निःशुल्क लाभ लेने के लिए आपका वेतन खाता राज्य सरकार वेतन पैकेज वेतन खाता होना जरूरी हैं।

उपरोक्त लेख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया।

इस लेख में आपने SBI बैंक के राज्य सरकार वेतन पैकेज (एसजीएसपी) के फ़ायदे के बारे में जाना।

अगर लेख (SBI STATE GOVT SALARY PACKAGE) आपको पसंद आए।

तो कृपया इसे अधिक से अधिक राज्य के कर्मचारियों को शेयर करें।

ताकि राज्य सरकार वेतन पैकेज वेतन खाते की जानकारी सभी राज्य कर्मचारियों को पता चल सके।

धन्यवाद!

हमसे संपर्क करने के लिए आप हमे wintorightway@gmail.com पर लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *