अगर आप भारतीय तटरक्षक बल में सेवारत हैं, तो आप भी भारतीय स्टेट बैंक के भारतीय तटरक्षक वेतन पैकेज (ICGSP SALARY ACCOUNT BENEFITS) के वेतन खाते का लाभ उठा सकते हैं। |
भारतीय तटरक्षक में सेवारत कर्मियों को उनके रैंक के आधार पर तीन प्रकार के भारतीय तटरक्षक वेतन पैकेज (ICGSP) के वेतन खाते के अंतर्गत उपलब्ध हैं, जिनमे गोल्ड, डायमंड तथा प्लैटिनम शामिल हैं।
गोल्ड :- नाविक, उत्तम नाविक, प्रधान नाविक, अधिकारी, उत्तम अधिकारी, प्रधान अधिकारी, यांत्रिक, उत्तम यांत्रिक, प्रधान यांत्रिक, सहायक इंजीनियर, उत्तम सहायक इंजीनियर, प्रधान सहायक इंजीनियर, एनरोल्ड फॉलोवर्स
डायमंड :- डिप्टी कमांडेंट, असिस्टेंट कमांडेंट
प्लैटिनम :- कमांडेंट (जेजी), कमांडेंट , उप महानिरीक्षक, महानिरीक्षक, अपर महानिदेशक तथा महानिदेशक
SBI बैंक के ICGSP वेतन खातें (ICGSP SALARY ACCOUNT BENEFITS) के निःशुल्क लाभ–
जीरो बैलेंस बचत खाता
SBI बैंक के (ICGSP) अकाउंट में जीरो बैलेंस अकाउंट की सुविधा प्रदान की जाती हैं।
जीरो बैलेंस बचत खाता यानी आपको इस खाते की तरह मिनिमम बैलेंस रखने की कोई जरूरत नहीं ।
निःशुल्क ATM सुविधा
किसी भी बैंक के एटीएम किसी भी शहर से निःशुल्क एवं असीमित राशि की निकासी।
केंद्र सरकार वेतन पैकेज (आईसीजीएसपी) वेतन खाते वाले ATM कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल होने पर भी आपको अतिरिक्त शुल्क नही देना पड़ेगा।
कैश डिपोजिट मशीन से ATM कार्ड द्वारा पैसे जमा करने पर भी कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा।
अन्य निःशुल्क सुविधाएं
SBI बैंक के ICGSP वेतन खाते वाले सभी रैंक के कर्मियों को निःशुल्क डिमांड ड्राफ्ट, मल्टी सिटी चैक, एसएमएस अलर्ट की सुविधा।
साथ ही निःशुल्क इन्टरनेट बैंकिंग एवं मोबाइल बैंकिंग की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाती हैं।
अधिक वित्तीय लेन देन के लिए 24×7 NEFT/RTGS एनईएफटी/आरटीजीएस की सुविधा भी दी जाती हैं।
इसके अतिरिक्त बार कोड़ लगे पास बुक को भी आप जब चाहे निःशुल्क अपडेट कर सकते हैं।
निःशुल्क ऑटो MOD की सुविधा
SBI बैंक के ICGSP वेतन खाते वाले सभी रैंक के कर्मियों को निःशुल्क ऑटो MOD की सुविधा ।
जिसमे जब भी एकाउंट में एक लिमिट से ज्यादा राशि हो जाने पर अतिरिक्त राशि आपके वेतन खाते से पैसे ऑटोमैटिकली e-MOD(Multi Option Deposit) डिपोजिट में चली जाती है , जिसमें आपको अधिक ब्याज मिलता है।
निःशुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर
ICGSP खाते वाले सभी रैंक के कर्मियों को 50 लाख रु. तक का निःशुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (मृत्यु) कवर।*
SBI बैंक के ICGSP वेतन खाते वाले सभी रैंक के कर्मियों को स्थायी पूर्ण विकलांगता होने पर 50 लाख रु. का कवर।
स्थायी आंशिक विकलांगता होने पर 50 लाख रु. तक का निःशुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना कवर प्रदान करता हैं।
10 लाख रु. का अतिरिक्त बीमा कवर, आतंकवादी/नक्सलियों/विदेशी दुश्मन के खिलाफ कार्रवाई में शहीद होने वाले सैनिकों के लिए ।*
एक्सप्रेस क्रेडिट ऋण कवर 5 लाख रु. तक एसबीआई ऋण खाते के लिए, राष्ट्र विरोधी गतिविधियों/आतंकवादी/नक्सलियों/विदेशी दुश्मन के खिलाफ कार्रवाई में शहीद होने वाले कर्मियों के लिए ।*
निःशुल्क हवाई दुर्घटना बीमा कवर
SBI बैंक में ICGSP वेतन खाते वाले सभी रैंक के कर्मियों को 1 करोड़ रुपये तक का निःशुल्क वायु दुर्घटना बीमा (मृत्यु) कवर प्रदान करता हैं। (*नियम एवं शर्तें लागू)
आकर्षक दरों पर ऋण
SBI बैंक के ICGSP वेतन खाते वाले सभी रैंक के कर्मियों आकर्षक दरों पर व्यक्तिगत ऋण, आवास ऋण, कार ऋण तथा शिक्षा ऋण प्रदान करता हैं।
एक्सप्रेस क्रेडिट ऋण , कार ऋण एवं आवास ऋण लेने पर 100% प्रोसेसिंग शुल्क की छूट प्रदान करता हैं।
ICICI बैंक DSP अकाउंट के फायदे
बैंक लॉकर किराये में छूट
ICGSP वेतन खाते वाले सभी रैंक के कर्मियों को वार्षिक बैंक लॉकर किराये में 25% तक की छूट।
ओवरड्राफ्ट की सुविधा
इस खाते वाले सभी रैंक के कर्मियों को दो माह के वेतन के बराबर की राशि के ओवरड्राफ्ट की सुविधा।
SBI ओवरड्राफ्ट एक प्रकार का ऋण या लोन ही हैं, जिस पर आपको ब्याज भी देना पडता हैं।
ओवरड्राफ्ट की सुविधा के तहत् ली गई राशि का भुगतान ग्राहक को छः माह की अवधि में ब्याज सहित चुकाना होता हैं।
डेबिट कार्ड तथा योनो एसबीआई पर नियमित ऑफर
एसबीआई बैंक के डेबिट कार्ड तथा योनो एप द्वारा आनलाइन खरीददारी करने पर विभिन्न प्रकार के नियमित ऑफर।
तटरक्षक के रिटायर्ड सैनिकों के लिए
अवकाश प्राप्त तटरक्षक कर्मी भी अपने – पेंशन खाता खुलवा / परिवर्त्तित करवा सकते हैं।
SBI ICG Pesion खाते वाले सभी रैंक के कर्मियों को 30 लाख रु. तक का निःशुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (मृत्यु) कवर।*
उन्हें बीमा, एक्सप्रेस क्रेडिट एवं ओवरड्राफ्ट को छोड़कर बाकि समस्त लाभ प्राप्त होंगे।
SBI बैंक के सामान्य बचत खातें को ICGSP वेतन खाते में कैसे बदलें।
अगर आपका पहले से ही वेतन खाता, एसबीआई सामान्य बचत वेतन खाता है।
लेकिन आपका वेतन खाता, तटरक्षक वेतन पैकेज (आईसीजीएसपी) वेतन खाता नहीं है।
तो आप तुरंत ही अपने बैंक के शाखा प्रबंधक से मिलकर अपने वेतन खाते को, तटरक्षक वेतन पैकेज (आईसीजीएसपी) वेतन खाते में परिवर्तन करवाए।
यह प्रक्रिया बहुत ही आसान और निःशुल्क भी हैं ।
इसके आपको बस एक फॉर्म सामान्य सेविंग सैलरी अकाउंट को , SBI बैंक के तटरक्षक वेतन पैकेज (आईसीजीएसपी) वेतन खाते में परिवर्तन करने के लिए भरकर देना होगा।
ध्यान रखें कि आपको फॉर्म SBI बैंक की शाखा द्वारा ही दिया जाएगा।
फॉर्म के न मिलने की दशा में, आप साधारण पेज पर भी आवेदन लिखकर दे सकते हैं।
SBI बैंक के तटरक्षक वेतन पैकेज (आईसीजीएसपी) वेतन खाते में परिवर्तन करने के आवेदन के साथ आपको कुछ अत्यावश्यक दस्तावेज भी देने होंगे।
SBI बैंक के सामान्य बचत खातें को तटरक्षक वेतन पैकेज (ICGSP) वेतन खाते में परिवर्तन करने के अत्यावश्यक दस्तावेज की सुची
1. दो पासपोर्ट साइज फोटो
2. पैन कार्ड
3. आधार कार्ड
4. नियोक्ता का प्रमाण पत्र
5. अंतिम 3 माह की सैलरी स्लिप
आपके द्वारा आवेदन के साथ जमा किए गए अत्यावश्यक दस्तावेज का सत्यापन होनें के बाद आपका SBI सामान्य बचत सैलरी खाता, SBI तटरक्षक वेतन पैकेज (ICGSP) वेतन खाते में परिवर्तित हो जाएगा।
अकाउंट परिवर्तित होते ही आपको बैंक द्वारा नया पास बुक जारी कर दिया जाता हैं।
साथ ही मांग करने पर आपको नई मल्टी सिटी चेक बुक आपके बैंक में अपडेट पते पर भेज दी जाएगी।
SBI बैंक मिस्ड कॉल बैंकिंग सुविधा
SBI बैंक में खातें में जमा राशि जानने के लिए खाता धारक को अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09223766666 पर मिस्ड कॉल करें।
साथ ही SBI बैंक के मिनी स्टेटमेंट को जानने के लिए 09223866666 पर मिस्ड कॉल करें।
उपरोक्त सुविधाओं का निःशुल्क लाभ उठाने के लिए SBI बैंक के ICGSP वेतन खातें में दुर्घटना की तारीख से पहले 2 महीने का वेतन जमा होना अनिवार्य शर्त है।
ओर अधिक जानकारी के लिए आप SBI बैंक की वेबसाइट पर जाएं अथवा SBI बैंक की नजदीकी शाखा में संपर्क करे।
समय समय पर SBI बैंक भारतीय तटरक्षक के साथ अपने MOU को अपडेट करते है।
जिसके कारण बैंकों द्वारा (ICGSP) वेतन खाते में दी जाने वाली सुविधाओं में बदलाव होता रहता है।
इसलिए समय समय आप SBI बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपनी जानकारी को अपडेट करते रहें।
यह जानकारी आपके और आपके परिवार के लिए बहुत ही जरूरी है।
उपरोक्त लेख ICGSP SALARY ACCOUNT BENEFITS पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया।
अगर आपको हमारा ये लेख पसंद आए तो आप इसे जरूर शेयर करे।
धन्यवाद !
हमसे संपर्क करने के लिए आप हमे wintorightway@gmail.com पर लिखें।
ओर अधिक जानकारी हेतु आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
https://sbi.co.in/hi/web/salary-account/indian-coast-guard-salary-package
और कर्मचारियों के लाभ ऑप्शन को चुनें।