SBI व्हाट्सएप बैंकिंग (SBI Whatsapp Banking)

SBI बैंक ने अपने ग्राहकों को बैंकिंग सुविधा आसानी से मुहैया कराने के लिए व्हाट्सएप बैंकिंग की शुरुआत (SBI Whatsapp Banking) की हैं।

डिजिटल बैंकिंग की दिशा में अग्रसर SBI बैंक ने अपने ग्राहकों को आसानी से बैंक जाए बिना घर से ही अनेक बैंकिंग कार्यों को SBI व्हाट्सएप बैंकिंग के माध्यम से संचालित करने की सुविधाएँ प्रदान की है।

SBI Whatsapp Banking के लिये रजिस्ट्रेशन कैसें करें?

SBI व्हाट्सएप बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन के लिये आप अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS टाइप करें WAREG<Space>खाता संख्या और उसे +917208933148 नंबर  पर भेज दे| 

उदाहरण के लिए, यदि खाता संख्या 123456789 है, तो आप SMS में WAREG 123456789 टाइप करके उसे +917208933148 नंबर पर भेज दें। 

SMS भेजने के तुरंत बाद ही आपको SBI व्हाट्सएप बैंकिंग services में सफल रजिस्ट्रेशन होने का SMS प्राप्त होगा।

अब आप अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जिससे आप व्हाट्सएप भी चला रहें।

उसी व्हाट्सएप नंबर से आप +919022690226 पर “Hi” भेजें। उसके पश्चात आप चेट-बॉट द्वारा सुझाएँ गयें, दिशा निर्देशों का पालन करें।

SBI व्हाट्सएप बैंकिंग द्वारा दी गई सुविधाओं 

1, खातें मे जमा राशि की जानकारी

2, मिनी स्टेटमेंट

3, सभी प्रकार के जमा पूंजी की जानकारी

4, सभी प्रकार के लोन की जानकारी

5, शिकायत हेतू सहायता

6, कार्ड चोरी होने की सूचना

7, डिजिटल बैंकिंग सूचना

8, बैंकिंग फॉर्म डाउनलोड करें

SBI Whatsapp Banking रजिस्ट्रेशन नंबर कौन सा है?

+917208933148

SBI Whatsapp Banking नंबर कौन सा है?( sbi whatsapp banking number)

+919022690226

SBI missed call Banking नंबर कौन सा है?

+919223766666

SBI व्हाट्सएप बैंकिंग की ओर अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

1 Trackback or Pingback

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *