प्रिय पाठकों, इस लेख में हम आपको SBI बैंक की मिस्ड कॉल बैंकिंग (sbi missed call banking) के बारे में पुरी जानकारी प्रदान करेंगे। SBI बैंक की मिस्ड कॉल बैंकिंग सुविधा (sbi miss call banking facilities), SBI बैंक के सभी मौजूदा ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं।
SBI मिस्ड कॉल बैंकिंग सुविधा, SBI बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली निःशुल्क सुविधा हैं।
हमारे देश में आज भी बैंकों की शाखाएं गांवो से कई किलोमीटर दुर स्थित हैं।
इन परिस्थितियों में कई खाताधारकों को अपने बैंक खातें में जमा राशि जानने के लिए बैंक की शाखा में जाना पडता था।
इन विपरीत परिस्थितियों में मिस्ड कॉल बैंकिंग एक अलग ही क्रांति लेकर आई हैं।
जिससे कि SBI बैंक के सभी मौजूदा ग्राहक केवल एक मिस्ड कॉल करके अपने बैंक अकाउंट में उपलब्ध जमा राशि जान सकते हैं।
मिस्ड कॉल बैंकिंग के लिए आप किसी भी स्मार्ट या कीपेड मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
एसबीआई मिस्ड कॉल बैंकिंग (sbi missed call banking) सुविधा का लाभ उठाने के लिए खाताधारकों का मोबाइल नंबर मिस्ड कॉल बैंकिंग सुविधा में रजिस्टर्ड होना जरुरी हैं।
SBI मिस्ड कॉल बैंकिंग नंबर (SBI Missed Call Banking Number)
खाताधारक अपने SBI खाते में जमा राशि जानने (sbi bank miss call number) के लिए 9233766666 पर मिस्ड कॉल करें।
अथवा SMS में BAL टाइप करके इसें 9223766666 पर भेज दें।
आपको तुरंत ही अपने बैंक खातें में उपलब्ध राशि की जानकारी SMS द्वारा भेज दी जाएगी ।
खाताधारकों द्वारा अपने SBI खाते से किए गए अंतिम 5 लेनदेन/ मिनी स्टेटमेंट के लिए 9223866666 पर मिस्ड कॉल करें।
अथवा SMS में MSTMT टाइप करके इसें 9223866666 पर भेज दें।
आपको तुरंत ही मिनी स्टेटमेंट का SMS प्राप्त हो जाएगा।
SBI SMS BANKING FACILITIES HINDI
SBI मिस्ड कॉल/sms banking सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें।
इस सुविधा का लाभ लेने के लिए खाताधारकों को अपने बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर को रजिस्टर (sbi missed call banking registration) करने के लिए , रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से REG<SPACE>ACCOUNT NO. को टाइप करके SMS को 9223488888 अथवा 07208933148 पर भेज दे।
SMS भेजने के तुरंत बाद बैंक द्वारा खाताधारक को SMS भेजा जाएगा।
जिससे पता चलेगा कि खाताधारक का मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन हुआ या नहीं।
अगर यदि खाताधारक का मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस सफलतापूर्वक हो जाता हैं।
तो खाताधारक तुरंत ही अपने SBI बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से, SBI की मिस्ड कॉल /SMS बैंकिंग की सुविधाओं को लेना प्रारंभ कर सकता हैं।
SBI मिस्ड कॉल/sms banking सुविधा समाप्त करने के लिए डी-रजिस्ट्रेशन कैसे करें।
SBI मिस्ड कॉल/sms banking सुविधा को डी-रजिस्टर करने के लिए , रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से DREG टाइप करके उसे 9223488888 पर भेज दें।
बैंक द्वारा तुरंत ही खाताधारक को मिस्ड कॉल/sms banking सुविधा को डी-रजिस्टर करने के लिए एक SMS भेजा दिया जाता हैं।
जिसके बाद आप मिस्ड कॉल/sms banking सुविधा का लाभ नहीं ले पाएंगे।
इन दोनों सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आपको पुनः रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक होता हैं।
ओर अधिक जानकारी के लिए कृपया SBI बैंक की नजदीकी शाखा में सम्पर्क करें।
अगर लेख आपको पसंद आए तो कृपया इसे अधिक से अधिक शेयर करें।
ताकि SBI मिस्ड कॉल/sms banking सुविधा की जानकारी सभी लोगों को पता चल सके।
उपरोक्त लेख (SBI missed call banking) पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया।
धन्यवाद!
हमसे संपर्क करने के लिए आप हमें wintorightway@gmail.com पर लिखें।
1 Trackback or Pingback