इस लेख में आप SBI बैंक की SMS बैंकिंग सुविधा के बारे में जानेंगे।
SBI बैंक भी अन्य बैंकों की तरह ही अपने ग्राहकों के लिए SMS द्वारा बैंकिंग की सुविधा प्रदान करती हैं। ताकि ग्राहकों को बैंक के छोटे मोटे कार्यों के लिए, बैंक न जाना पड़े। जिससे कि ग्राहकों का समय भी बच जायें और वे 24×7 कभी भी इन सुविधाओं का लाभ ले सकें।
SMS बैंकिंग द्वारा SBI बैंक ग्राहकों को खाते का बैलेंस चेक करने, बचत खाते के अंतिम 6 माह का स्टेटमेंट, बचत खातें का मिनी स्टेटमेंट, बचत खातें की चेक बुक मंगवाने, शिक्षा ऋण का ब्याज प्रमाण पत्र मंगवाने, आवास ऋण का ब्याज प्रमाण पत्र मंगवाने की सुविधा प्रदान करती हैं।
SBI बैंक की SMS बैंकिंग सुविधा का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को, SBI की SMS बैंकिंग सुविधा में रजिस्ट्रेशन करना होगा।
जोकि बहुत ही आसान प्रक्रिया है।
SBI बैंक SMS बैंकिंग सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें।
इसके लिए ग्राहक को अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले, बैंक में रजिस्टर्ड अपने मोबाइल नंबर से REG<space>Account No. को टाइप करके आप उसे SMS द्वारा 07208933148 अथवा 9223488888 भेज दे।
उसके बाद ग्राहक को बैंक द्वारा SMS भेजा जाएगा जो आपको बताएगा कि आपका मोबाइल रजिस्ट्रेशन हुआ या नहीं।
अगर यदि ग्राहक का मोबाइल रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाता हैं।
तो ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से, SBI की SMS बैंकिंग सुविधा का लाभ लेना प्रारंभ कर सकते हैं।
SBI बैंक के बचत खाते का बैलेंस SMS से कैसे चेक करें।
एसबीआई बैंक के खातें का बैलेंस चेक करने के लिए आप 922376666 पर BAL टाइपकर SMS भेज दें।
आपको तुरंत ही आपके खातें में उपलब्ध बैलेंस की जानकारी SMS से मिल जाएगी।
SBI बैंक के बचत खाते के अंतिम 6 माह का स्टेटमेंट
अगर आपका बचत खाता SBI बैंक में हैं, तो आप मात्र एक SMS से ही अपने खाते के अंतिम 6 माह का स्टेटमेंट अपने बैंक में रजिस्टर्ड ई-मेल पर पासवर्ड युक्त पीडीएफ फाइल में मंगवा सकते हैं।
उसके लिए आपको अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ESTMT <space> <Account Number> <space> <Code> टाइप करके आप इसे 9223588888 नंबर पर भेज दें।
(* Code में आप कोई भी 4 अंक लिख सकते हैं। जो आपके पीडीएफ स्टेटमेंट का पासवर्ड होगा।)
1 मिस्ड कॉल में जाने अपने बैंक खाते का बेलेंस।
आपको तुरंत आपके खाते के अंतिम 6 माह का स्टेटमेंट बैंक में रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर भेज दिया जाएगा।
SBI बैंक के बचत खातें का मिनी स्टेटमेंट SMS से कैसे चेक करें।
SBI बैंक के बचत खातें के पिछले 5 लेनदेन की जानकारी करने के लिए 922386666 पर MSTMT टाइपकर SMS भेज दें।
आपको तुरंत ही आपके खातें के पिछले 5 लेनदेन की जानकारी SMS से मिल जाएगी।
SBI बैंक के बचत खातें की चेक बुक SMS से कैसे मंगाये।
बचत खातें की चेक बुक SMS से मंगाने के लिए आप 9223588888 पर CHQREQ लिखकर SMS भेज दें।
इसके तुरंत बाद आपको SMS प्राप्त होगा।
आगे की प्रक्रिया के लिए आपको SMS प्राप्त होने के 2 घंटे के अंदर 09223588888 पर सहमति SMS भेजना पड़ेगा।
SBI बैंक के शिक्षा ऋण का ब्याज प्रमाण पत्र SMS से कैसे मंगाये।
वित्तीय वर्ष के लिए SBI बैंक के शिक्षा ऋण का ब्याज प्रमाण पत्र SMS से प्राप्त करने के लिए 9223588888 पर SMS में ELI <space> <Account Number> <space> <Code> लिखकर भेज दें।
(* Code में आप अपनी मनपसंद के कोई भी 4 अंक लिख सकते हैं।जो आपके पीडीएफ स्टेटमेंट का पासवर्ड होगा।)
आपको तुरंत ही SBI बैंक द्वारा शिक्षा ऋण का ब्याज प्रमाण पत्र आपके बैंक में रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर भेज दिया जाएगा।
SBI बैंक के आवास ऋण का ब्याज प्रमाण पत्र SMS से कैसे मंगाये।
वित्तीय वर्ष के लिए SBI बैंक के आवास ऋण का ब्याज प्रमाण पत्र SMS से प्राप्त करने के लिये 9223588888 पर SMS में HLI <space> <Account Number> <space> <Code> लिखकर भेज दें।
(* code में आप कोई भी 4 अंक लिख सकते हैं। जो आपके पीडीएफ स्टेटमेंट का पासवर्ड होगा।)
आपको तुरंत ही आवास ऋण का ब्याज प्रमाण पत्र आपके बैंक में रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर भेज दिया जाएगा।
नए SBI ATM कार्ड का पिन SMS द्वारा कैसे बनाए।
अब आप एसबीआई ATM Card का पिन 1 SMS से बना सकते हैं। इस लेख में आप sbi बैंक के new atm pin generation के बारे में जानेंगे।
उसके लिए आपको अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से PIN<Space>CCCC<Space>AAAA लिखकर उसे 567676 पर भेजना होगा।
यहां CCCC आपके कार्ड के अंतिम 4 अंक, AAAA आपके खाते के अंतिम 4 अंक हैं।
1 मिस्ड कॉल से जाने अपने बैंक खाते का बैलेंस
उसके बाद बैंक द्वारा आपको अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेज दिया जाएगा।
इस OTP का उपयोग आप SBI ATM कार्ड के पिन बदलने में कर सकते है, यह OTP दो दिनों के लिए वैध होता है।
SBI एटीएम कार्ड SMS द्वारा BLOCK कैसे करें।
SBI बैंक के ग्राहक अपने खोए अथवा चोरी हुए ATM कार्ड को अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS द्वारा ब्लाक कर सकते हैं।
ATM कार्ड को ब्लॉक करने के लिए बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से BLOCK<space>XXXX लिखकर 567676 पर SMS भेज दे।
( यहाँ XXXX खोए ATM कार्ड नंबर के अंतिम 4 अंक हैं।)
कुछ ही समय में आपको अपने ATM कार्ड के Block होने का SMS प्राप्त होगा।
जिसमें आपके ATM के Block करने का समय , तिथि और टिकट संख्या का विवरण होगा।
SBI बैंक गृह एवं कार ऋण के नये ऑफर
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के गृह एवं कार ऋणों के नयें ऑफर की जानकारी प्राप्त करने के लिए ‘HOME’ या ‘CAR’ लिखकर उसे 09223588888 पर SMS भेज दें।
कुछ ही समय में आपको गृह एवं कार ऋण के नये ऑफर की जानकारी के साथ एक SMS प्राप्त होगा।
SBI बैंक SMS बैंकिंग सुविधा को बंद कैसे करें।
SBI बैंक SMS बैंकिंग सुविधा को बंद करने के लिए ग्राहक को बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से DREG लिखकर उसे 09223488888 पर SMS भेज दे।
आपको तुरंत ही SMS बैंकिंग सुविधा बंद होने की सुचना SMS द्वारा भेज दी जाएगी।
दोबारा फिर आप SBI बैंक की SMS बैंकिंग सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
यदि आप दोबारा SMS बैंकिंग सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आप को इसके लिए पुनः रजिस्ट्रेशन करना होगा।
SMS बैंकिंग सुविधा शुल्क
SBI SMS बैंकिंग सुविधा का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को 10 अंकों के नंबर पर SMS करने के लिए उनके मोबाइल नंबर पर उपलब्ध SMS प्लान के अनुसार चार्ज देना होगा।
साथ ही 567676 पर SMS के लिए ग्राहकों को प्रीमियम प्रभार देना होगा।
लेख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया।
उपरोक्त लेख अगर आपको पसंद आये तो आप इसे अवश्य शेयर करें।
ताकि सभी SBI बैंक के ग्राहकों को SMS बैंकिंग सुविधा के बारे में पता चल सकें।
इस लेख में आपने SBI बैंक SMS बैंकिंग सुविधा के बारे में पढ़ा।
धन्यवाद।
1 Trackback or Pingback