CISF में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, 1149 आरक्षक पदों पर होगी भर्ती।

केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में आरक्षक/अग्नि (पुरूष) भर्ती 2021 की विज्ञप्ति जारी कर दी गई हैं। CISF में आरक्षक/अग्नि (पुरूष) भर्ती के लिए भारतीय पुरूष नागरिकों से केवल ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। CISF पुरुष आरक्षक भर्ती 2021 के ऑनलाइन आवेदन 29 जनवरी 2022 से शुरू होंगे।

CISF भर्ती 2021 (CISF Male Constable Recruitment) में 1149 पद केवल पुरुष उम्मीदवारों से ही भरें जाएंगे।

आवेदन करने का माध्यम

केवल ऑनलाइन माध्यम द्वारा

आवेदन करने की तिथि

29 जनवरी 2022 से 04 मार्च 2022 (1700 बजे तक)

वेतनमान

पे लेवल – 3 (21,700 से 69,100/-)

रिक्तियों की कुल संख्या – 1149 आरक्षक/अग्नि (पुरूष) पद

सामान्य वर्ग – 489 आरक्षक/अग्नि (पुरूष) पद

ई डब्ल्यू एस वर्ग – 113 आरक्षक/अग्नि (पुरूष) पद

अन्य पिछड़ा वर्ग – 249 आरक्षक/अग्नि (पुरूष) पद

अ.जा. वर्ग – 161 आरक्षक/अग्नि (पुरूष) पद

अ.ज.जा.वर्ग – 137 आरक्षक/अग्नि (पुरूष) पद

( 10% रिक्तियां भुतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित)

@ ये रिक्तियां अस्थायी हैं और इनकी संख्या भर्ती प्रक्रिया के दौरान कभी भी घट या बढ़ सकती हैं। रिक्तियों की संख्या में किसी भी परिवर्तन की जानकारी की सुचना CISF की आफिशियल वेबसाइड पर सुचित कर दी जाएगी।

1 मिस्ड कॉल में जाने अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस

राष्ट्रीयता/नागरिकता

आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।

पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से विज्ञान विषय के साथ 12वीं कक्षा या उसके समकक्ष पास होना चाहिए।

आयु सीमा

18 से 23 वर्ष तक

अभ्यर्थी का जन्म 05 मार्च 1999 से पहले तथा 04 मार्च 2004 के बाद नहीं होना चाहिए।

(अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए – 3 वर्ष, अ.जा./अ.ज.जा. वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए – 5 वर्ष, भुतपूर्व सैनिकों के लिए – 3 वर्ष, 1984 के दंगों और गुजरात में 2002 के सांप्रदायिक दंगों में मारे गए मृतकों के आश्रित एवं बच्चों के लिए :- सामान्य वर्ग – 5 वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग – 8 वर्ष, अ.जा./अ.ज.जा. वर्ग – 10 वर्ष)

शारीरिक मापदंड

कद – 170 सेमी.

सीना – 80 से 85 सेमी. (5 सेमी. का न्युनतम फुलाव)

(शारिरिक मापदंड में छुट की अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाएं।)

आवेदन शुल्क

देय शुल्क – 100 रुपये मात्र

(अ.जा./अ.ज.जा. वर्ग एवं भुतपूर्व सैनिकों के लिए शुल्क भुगतान में छूट)

CISF पुरुष आरक्षक भर्ती की ओर अधिक जानकारी एवं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए

https://www.cisfrectt.in पर क्लिक करें।

उपरोक्त लेख CISF पुरुष आरक्षक भर्ती पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

हमसे संपर्क करने के लिए आप हमे wintorightway@gmail.com पर लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *