एसबीआई बैंक भी अन्य बैंकों की तरह सभी सैलरी पैकेज खाते में ओवरड्राफ्ट सुविधा प्रदान करता हैं।
इस लेख में आप एसबीआई बैंक के सभी प्रकार के सैलरी पैकेज खाते में उपलब्ध ओवरड्राफ्ट सुविधा के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।
ओवरड्राफ्ट सुविधा क्या है?
Overdraft सुविधा, एक ऐसी वित्तीय सुविधा है। जिसमें बैंक अपने ग्राहकों को ऐसी सुविधा प्रदान करते हैं। जिससे ग्राहक अपने बैंक खाते से बिना राशि होते हुए भी पैसे निकाल सकता हैं। ओवरड्राफ्ट की राशि बैंक के साथ ग्राहक के संबधों पर निर्भर करती है।
ओवरड्राफ्ट सुविधा (Overdraft Facility) एक प्रकार का लोन है, जिसमें कोई भी कर्मचारी अपने मासिक वेतन के अतिरिक्त दो माह का वेतन के बराबर की राशि निकाल सकते हैं।
क्या ओवरड्राफ्ट लेने पर ब्याज लगता हैं।
ओवरड्राफ्ट में ली गई रकम को छः माह की अवधि के भीतर चुकाना पड़ता हैं।
साथ ही उस पर बैंक द्वारा निर्धारित ब्याज भी देना पड़ता हैं।
ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ लेने के लिए क्या करें।
ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ लेने के लिए खाताधारकों को 1 ओवरड्राफ्ट फॉर्म भरकर बैंक में जमा करना होता है। बैंक फॉर्म का वेरिफिकेशन करके ग्राहक के खाते में ओवरड्राफ्ट की राशि को जमा कर देता है।
SBI Bank सैलरी पैकेज की ओवरड्राफ्ट सुविधा।
SBI बैंक सभी प्रकार के सैलरी पैकेज वेतन खातों में ओवरड्राफ्ट सुविधा उपलब्ध कराता हैं।
ओवरड्राफ्ट सुविधा के फायदे
1, दो माह के मासिक वेतन की राशि के बराबर ओवरड्राफ्ट राशि।
2, छः महीने में ओवरड्राफ्ट राशि का समान किस्तों द्वारा आसान भुगतान।
3, किसी भी प्रकार का कोई अतिरिक्त प्रक्रिया शुल्क तथा समय-पूर्व भुगतान प्रभार नहीं।
4, केवल उपयोग की गई राशि पर ही ब्याज।
एसबीआई बैंक CAPSP अकाउंट के लाभ
एसबीआई बैंक RSP अकाउंट के लाभ
ओवरड्राफ्ट की सुविधा के लिए पात्र ग्राहक।
SBI सैलरी पैकेज वेतन खाते वाले ग्राहकों की न्यूनतम 6 माह की सर्विस बाकि हो और SBI सैलरी पैकेज वेतन खाते में अंतिम 6 माह का नियमित वेतन जमा होता हो, ऐसे सभी ग्राहक ओवरड्राफ्ट सुविधा के लिए पात्र हैं।
आनलाइन बैंकिंग द्वारा ओवरड्राफ्ट की सुविधा।
आँनलाइन बैंकिंग के माध्यम से ओवरड्राफ्ट की सुविधा डायमंड एवं प्लेटिनम श्रेणी के ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध है।
लेकिन गोल्ड और सिल्वर श्रेणी के ग्राहकों के लिए आनलाइन बैंकिंग द्वारा ओवरड्राफ्ट की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
सम्पर्क कहाँ करें।
अधिक जानकारी के लिए अपने वेतन खाते वाले SBI बैंक की शाखा में संपर्क करें।
6 Comments
Rate of interest for over draft for dimand salary account holder
Sir,
इस बारे में आप अपने वेतन खातें वाले बैंक की शाखा में संपर्क करें।
Kya overdraft suvidha ke liye bhi CIBIL SCORE jaruri Hai
ओवरड्राफ्ट सुविधा के लिए cibil score की आवश्यकता नहीं होती परंतु ओवरड्राफ्ट सुविधा आपके पिछले छह महीनों के वेतन के आधार पर ब्रांच मैनेजर के निर्णय पर ही दिया जाता है.
SBI YONO APP के माध्यम से ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती हैं??
महोदय,
आप अधिक जानकारी के लिए सैलरी अकाउंट वाली बैंक की शाखा में संपर्क करें।
1 Trackback or Pingback