E-आधार कार्ड अपने मोबाइल से डाउनलोड कैसे करें।

प्रिय पाठकों, इस लेख में हम आपको E-आधार कार्ड को अपने मोबाइल से डाउनलोड करने वाले आसान तरीकों के बारे में बताएंगे।

अब E-आधार कार्ड को डाउनलोड करना बहुत ही आसान हैं। इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और सभी जरूरी निर्देशों का पालन करें।

https://eaadhaar.uidai.gov.in/

इस लिंक पर क्लिक करने के तुरंत बाद एक नया पेज खुलेगा।

• जिसमे आप अपने आधार संख्या (12 अंक), आधार एनरोलमेंट संख्या (14 अंक) या वर्चुअल आईडी संख्या (16 अंक), इन तीनो में से किसी एक को चुनकर आप इनकी संख्या को दर्ज करे।

• उसके बाद केप्चा कोड भरे ओर ‘Send OTP’ ऑप्शन पर क्लिक करें।

•इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा उस OTP को आप डाले।

• इसके बाद E- आधार डाउनलोड करने के लिए ” Verify and Download” ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपका e- आधार डाउनलोड हो जायेगा।

• अब आप इस E – आधार कार्ड को डिजिटल लॉकर मे सेव कर लें। जिससे कि आप इसका उपयोग आसानी से pdf फाईल के रूप में कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *