ITR स्टेटस आसानी से कैसे चेक करें।

प्रिय पाठकों, अगर आपने भी अपना आई टी आर यानी income tax return फाइल किया है और आपको अभी तक टैक्स रिटर्न वापस नहीं आया है। तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आसानी से अपने आई टी आर का स्टेटस जान सकते हैं।

https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/itrStatus

लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज खुल जायेगा जिसमे आप अपने फाइल किए गए ITR का 15 अंको का एक्नोलेजमेंट नंबर तथा अपने ITR में दिए गए मोबाइल नंबर को डालकर अब ‘Continue’ पर क्लिक करें।

इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आयेगा। उसे आप डालकर submit पर क्लिक करें। उसके बाद जो नया पेज खुलेगा उसमे आपको आसानी से अपने ITR स्टेट्स का पता लग जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *