सरकार ने आधार कार्ड को PAN से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। यदि अपने आधार कार्ड को पैन (PAN) से तय सीमा तक लिंक नहीं किया तो आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो सकता है। आयकर कानून की धारा 272B के तहत आप पर तय समय सीमा में भीतर आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक नहीं करने के लिए, आपको जुर्माना भी देना पड़ सकता है ।
पैन कार्ड के निष्क्रिय होने पर बैंक खाता खोलने, बैंक खाते से 50 हजार रुपये से अधिक आहरण करने, शेयर्स और म्यूचुअल फंड खरीदने जैसे आदि कार्य जिनमें पैन कार्ड अनिवार्य है , नहीं कर सकेंगे। इसलिए आप अपने PAN को आधार से लिंक जरूर कर लें।
PAN कार्ड को आधार से को लिंक करने के तरीके
SMS के द्वारा
आप अपने मोबाइल से केवल एक मैसेज भेजकर PAN को आधार कार्ड से लिंक कर सकते है।
इसके लिए आपको अपने मोबाइल में UIDPAN<Space>12 अंकों का आधार नंबर<Space> 10 अंकों का PAN नंबर लिखकर 567678 या 56161 पर भेजना होगा। उसके बाद आपका PAN, आधार कार्ड से लिंक हों जायेगा।
जैसे कि – UIDPAN 123400001234 XXXPX0000X टाइप कर इसे 567678 या 56161 पर भेज दे।
आधार कार्ड को पैन से लिंक करने का ऑनलाइन तरीका
PAN को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/bl-link-aadhaar
लिंक पर क्लिक करने के बाद जो पेज खुलेगा।
उसमें आपको अपना PAN, आधार नंबर और आधार कार्ड के अनुसार अपना नाम भरना होगा।
यदि आपके आधार में केवल जन्म का वर्ष है, तो आप दिए गए विकल्प ‘I have only year of birth in Aadhaar card’ पर टिक लगा दीजिए। उसके पश्चात आप ‘ I agree to validate my Aadhaar details with UIDAI ’ पर टिक लगाए।
इसके बाद “Link Aadhaar” ऑप्शन पर क्लिक करें। उसके बाद आप OTP को भरे।
इसके बाद एक पेज खुलेगा, जिसमें आपके आधार कार्ड से PAN के लिंक होने की सूचना प्राप्त होगी।
PAN ,आधार कार्ड से लिंक हुआ या नहीं कैसे जानें
आपका PAN ,आधार कार्ड से लिंक हुआ या नहीं यह जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/link-aadhaar-status
इस लिंक पर क्लिक करने पर जो पेज खुलेगा, उसमें आपको PAN और आधार नंबर भरना होगा। उसके बाद ‘view link Aadhar status’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद जो पेज खुलेगा, उसमे आपको PAN, आधार कार्ड से लिंक होने की जानकारी मिल जाएगी।