इस लेख में हम आपको SBI बैंक के केंद्र सरकार वेतन पैकेज (SBI CGSP Account Benefits) के फ़ायदे के बारे में बताएंगे।
जिसकी जानकारी सभी केन्द्रीय कर्मचारियों को होना बहुत ही जरूरी एवं आवश्यक भी हैं।
SBI बैंक केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों तथा विभागों (सैन्यकर्मियों को छोड़कर), आरबीआई बैंक तथा नाबार्ड के कर्मचारियों के लिए केंद्र सरकार वेतन पैकेज (सीजीएसपी) के माध्यम से विभिन्न प्रकार की निःशुल्क सेवाएं उपलब्ध कराते हैं।
केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों तथा विभागों (सैन्यकर्मियों को छोड़कर), आरबीआई तथा नाबार्ड के कर्मचारी SBI बैंक के केंद्र सरकार वेतन पैकेज (सीजीएसपी) वेतन खाता खोल सकते हैं।
केंद्रीय कर्मचारियों को उनके वेतन के आधार पर SBI बैंक के केंद्र सरकार वेतन पैकेज (सीजीएसपी) को चार प्रकार यानि सिल्वर, गोल्ड, डायमंड तथा प्लैटिनम में उपलब्ध कराया गया है।
सिल्वर- 10,000 से 25,000/- रु. के बीच
गोल्ड- 25,000 से 50,000/- रु. के बीच
डायमंड- 50,000 से 1,00,000/- रु. के बीच
प्लैटिनम- 1,00,000/- रु. से अधिक
नाबार्ड, आरबीआई, रक्षा सेवाओं के असैनिक कार्मिक , सीजीडीए के कर्मचारी, इत्यादि भी उपर्युक्तानुसार वर्गीकृत किए जाएंगे।
SBI बैंक के केंद्र सरकार वेतन पैकेज (SBI CGSP Account Benefits) के लाभ
जीरो बैलेंस बचत खाता
जीरो बैलेंस बचत खाता यानी आपको बचत खाते की तरह मिनिमम बैलेंस रखने का कोई झंझट नहीं होगा और कोई जुर्माना भी नही देना होगा।
निःशुल्क ATM सुविधा
किसी भी बैंक के एटीएम किसी भी शहर से निःशुल्क एवं असीमित राशि की निकासी।
केंद्र सरकार वेतन पैकेज (सीजीएसपी) वेतन खाते वाले ATM कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल होने पर भी आपको अतिरिक्त शुल्क नही देना पड़ेगा।
कैश डिपोजिट मशीन से ATM कार्ड द्वारा पैसे जमा करने पर भी कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा।
अन्य निःशुल्क सुविधाएं
SBI बैंक के केंद्र सरकार वेतन पैकेज (सीजीएसपी) वेतन खाते वाले सभी केंद्रीय कर्मचारियों को निःशुल्क डिमांड ड्राफ्ट, मल्टी सिटी चैक, एसएमएस अलर्ट, ऑटो-एमओडी और ऑटो-स्वीप की सुविधा उपलब्ध कराता है।
साथ ही निःशुल्क इन्टरनेट बैंकिंग एवं मोबाइल बैंकिंग की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाती हैं।
अधिक वित्तीय लेन देन के लिए 24×7 NEFT/RTGS एनईएफटी/आरटीजीएस की सुविधा भी दी जाती हैं।
इसके अतिरिक्त बार कोड़ लगे पास बुक को भी आप जब चाहे निःशुल्क अपडेट कर सकते हैं।
एसबीआई बैंक के डेबिट कार्ड तथा योनो बाई एसबीआई पर विभिन्न प्रकार के नियमित ऑफर।
SBI बैंक के DSP SALARY ACCOUNT के लाभ
निःशुल्क ऑटो MOD की सुविधा
SBI बैंक के केंद्र सरकार वेतन पैकेज (सीजीएसपी) वेतन खाते वाले सभी केंद्रीय कर्मचारियों को निःशुल्क ऑटो MOD की सुविधा।
जिसमे जब भी आपके वेतन एकाउंट में एक लिमिट से ज्यादा पैसे होने से आपके वेतन खाते से पैसे ऑटोमैटिकली ई- एमओडी (बहु विकल्पी जमाएँ) डिपोजिट में चले जाते है।
जिसमें आपको बचत खाते की तुलना में अधिक ब्याज दर मिलती है।
निःशुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर
SBI बैंक के केंद्र सरकार वेतन पैकेज (सीजीएसपी) वेतन खाते वाले सभी रैंक के केंद्रीय कर्मचारियों को 20 लाख रु. तक का निःशुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (मृत्यु) कवर प्रदान करता हैं।
निःशुल्क वायु दुर्घटना बीमा कवर
SBI बैंक के केंद्र सरकार वेतन पैकेज (सीजीएसपी) वेतन खाते वाले सभी रैंक के केंद्रीय कर्मचारियों को 30 लाख रुपये तक का निःशुल्क वायु दुर्घटना बीमा (मृत्यु) कवर । (*नियम एवं शर्तें लागू)
आकर्षक दरों पर ऋण
SBI बैंक के केंद्र सरकार वेतन पैकेज (CGSP) वेतन खाते वाले सभी केंद्रीय कर्मचारियों को आकर्षक दरों पर व्यक्तिगत ऋण, आवास ऋण, कार ऋण तथा शिक्षा ऋण प्रदान करता हैं।
साथ ही ऋण लेने पर 50% प्रोसेसिंग शुल्क की छूट प्रदान करता हैं।
ओवरड्राफ्ट की सुविधा
SBI बैंक के केंद्र सरकार वेतन पैकेज (सीजीएसपी) वेतन खाते वाले सभी केंद्रीय कर्मचारियों को दो माह के वेतन के बराबर की राशि के ओवरड्राफ्ट की सुविधा प्रदान करता हैं।
बैंक लॉकर किराये में छूट
CGSP वेतन खाते वाले सभी केंद्रीय कर्मचारियों को वार्षिक बैंक लॉकर किराये में 25% तक की छूट ।
SBI बैंक के सामान्य बचत खातें को केंद्र सरकार वेतन पैकेज (सीजीएसपी) वेतन खाते में कैसे बदलें।
अगर आपका पहले से ही वेतन खाता, एसबीआई सामान्य बचत वेतन खाता है।
लेकिन आपका वेतन खाता, केंद्र सरकार वेतन पैकेज (सीजीएसपी) वेतन खाता नहीं है।
तो आप तुरंत ही अपने बैंक के शाखा प्रबंधक से मिलकर अपने वेतन खाते को, केंद्र सरकार वेतन पैकेज (सीजीएसपी) वेतन खाते में परिवर्तन करवाए।
यह प्रक्रिया बहुत ही आसान और निःशुल्क भी हैं ।
इसके आपको बस एक फॉर्म सामान्य सेविंग सैलरी अकाउंट को , SBI बैंक के केंद्र सरकार वेतन पैकेज (सीजीएसपी) वेतन खाते में परिवर्तन करने के लिए भरकर देना होगा।
ध्यान रखें कि आपको फॉर्म SBI बैंक की शाखा द्वारा ही दिया जाएगा।
फॉर्म के न मिलने की दशा में, आप साधारण पेज पर भी आवेदन लिखकर दे सकते हैं।
SBI बैंक के केंद्र सरकार वेतन पैकेज (सीजीएसपी) वेतन खाते में परिवर्तन करने के आवेदन के साथ आपको कुछ अत्यावश्यक दस्तावेज भी देने होंगे।
SBI बैंक के सामान्य बचत खातें को केंद्र सरकार वेतन पैकेज (CGSP) वेतन खाते में परिवर्तन करने के अत्यावश्यक दस्तावेज की सुची
1. दो पासपोर्ट साइज फोटो
2. पैन कार्ड
3. आधार कार्ड
4. नियोक्ता का प्रमाण पत्र
5. अंतिम 3 माह की सैलरी स्लिप
आपके द्वारा आवेदन के साथ जमा किए गए अत्यावश्यक दस्तावेज का सत्यापन होनें के बाद आपका SBI सामान्य बचत सैलरी खाता, SBI केंद्र सरकार वेतन पैकेज (CGSP) वेतन खाते में परिवर्तित हो जाएगा।
अकाउंट परिवर्तित होते ही आपको बैंक द्वारा नया पास बुक जारी कर दिया जाता हैं।
साथ ही मांग करने पर आपको नई मल्टी सिटी चेक बुक आपके बैंक में अपडेट पते पर भेज दी जाएगी।
उपरोक्त सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आपका वेतन केंद्र सरकार वेतन पैकेज खाता होना जरूरी हैं।
इस लेख में आपने SBI बैंक के केंद्र सरकार वेतन पैकेज (सीजीएसपी) के फ़ायदे के बारे में जाना।
अगर लेख आपको पसंद आए तो कृपया इसे अधिक से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों को शेयर करें।
ताकि केंद्र सरकार वेतन पैकेज वेतन खाते की जानकारी सभी केंद्रीय कर्मचारियों को पता चल सके।
उपरोक्त लेख (SBI CGSP Account Benefits) पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया।
धन्यवाद!
हमसे संपर्क करने के लिए आप हमे wintorightway@gmail.com पर लिखें।
अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
https://sbi.co.in/hi/web/salary-account/central-government-salary-package
ओर कर्मचारियों के लाभ ऑप्शन को चुनें।
4 Comments
Very useful information indeed. Really it was unknown to me.
धन्यवाद महोदय
Sir Mera account saving account h Jo me 5439 main branch me open karwaya tha us time Mera job nahi tha ab Mera job Indian railway me 2022 me huaa h jab me sb account ko sailry account banebe gia to bol raha h aapka account csp h to ab me kya karu mujhe personal loan lena h please
Sir,
Aap salary account wali branch me grahak sewa adhikari se sampark kare.
1 Trackback or Pingback