इस लेख में हम आपको ICICI बैंक के डीएसपी वेतन खातें (ICICI BANK DSP Account) के बारें में जानेंगे।
ICICI बैंक भी देश अन्य निजी एवं सरकारी बैंकों की तरह देश की सेवा में सदैव तत्पर रहने वाले देश के सेनाओं (Army, Navy, Air Force, Indian Coast Guard) में कार्यरत जवानों के लिए डीएसपी वेतन खाते को उपलब्ध कराता है।
ICICI बैंक, डीएसपी वेतन खाते के अनेक निःशुल्क लाभ व सुविधाएं प्रदान करता हैं।
जोकि आपको और आपके परिवार के सदस्यों को जानना बहुत ही अवश्य हैं।
ICICI बैंक डीएसपी (Defence Salary Package) अकाउंट के लाभ (ICICI BANK DSP Account)
जीरो बैलेंस अकाउंट
जीरो बैलेंस बचत खाता का कार्यरत और सेवानिवृत्त सभी रैंक के सैनिकों के लिए।
Zero बैलेंस बचत खाता यानी आपको सामान्य बचत खाते की तरह मिनिमम बैलेंस न रखने पर जुर्माना नहीं देना होगा।
ICICI बैंक के डीएसपी वेतन खाताधारकों को Special जीरो बैलेंस खाता की सुविधा परिवार के 4 सदस्यों के लिए।
अकाउंट ट्रांसफर की सुविधा
भारत में ICICI बैंक के डीएसपी वेतन खातें के कहीं भी ट्रांसफर और किसी भी ICICI बैंक की शाखा में बैंकिंग की निःशुल्क सुविधा।
फ्री डेबिट कार्ड एवं असीमित निकासी
ICICI बैंक के डीएसपी वेतन खातें में दो डेबिट कार्ड रैंक के आधार पर बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के उपलब्ध।
साथ ही निःशुल्क असीमित एटीएम लेन-देन की सुविधा ICICI बैंक और अन्य बैंक के एटीएम पर भी।
एसबीआई बैंक के डीएसपी अकाउंट के फ़ायदे
निःशुल्क हवाई दुर्घटना बीमा कवर
ICICI बैंक के डीएसपी वेतन खातें में ₹ 1करोड़ का निःशुल्क हवाई दुर्घटना बीमा कवर भी प्रदान जाता हैं।*
निःशुल्क व्यक्तिगत दुघर्टना मृत्यू बीमा कवर
ICICI बैंक के डीएसपी वेतन खातें में ₹ 30 लाख का निःशुल्क व्यक्तिगत दुघर्टना मृत्यू बीमा कवर उपलब्ध कराया जाता हैं।
साथ ही ICICI बैंक के डीएसपी वेतन खाताधारकों को आंशिक अथवा स्थायी विकलांगता होने की दशा में ₹ 30 लाख तक का बीमा कवर की भी सुविधा। *
निःशुल्क शिक्षा सुविधा
ICICI बैंक के डीएसपी वेतन खाताधारकों को निःशुल्क शिक्षा सुविधा कक्षा 12 वीं के बाद ₹ 1 लाख रूपये तक प्रतिवर्ष 4 वर्षों के तक दुर्घटना में शहीद हुए सैन्यकर्मी के 2 बच्चों के लिए। *
ऋण एवं प्रोसेसिंग शुल्क में छूट
ICICI बैंक के डीएसपी वेतन खातें में आवास, वाहन और व्यक्तिगत ऋण पर शून्य प्रोसेसिंग शुल्क की सुविधा उपलब्ध हैं।
ICICI बैंक Gallantry Awards Winners के लिए व्यक्तिगत ऋण पर 0.25% की ब्याज दर में कटौती की सुविधा उपलब्ध कराता हैं।
अन्य निःशुल्क सुविधाएं
ICICI बैंक के डीएसपी वेतन खातें में निःशुल्क मल्टी सिटी चेक बुक, डिमांड ड्राफ्ट, नेट बैंकिग, मोबाइल बैंकिंग, मिस्ड कॉल बैंकिंग, SMS अलर्ट आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं।
अधिक धन राशि ट्रांसफर करने के लिए ICICI बैंक के डीएसपी वेतन खाताधारकों को 24×7 आरटीजीएस/एनइएफटी (RTGS/NEFT) की सुविधा।
साथ ही ICICI बैंक के डीएसपी वेतन खाताधारकों को लाइक टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड एवं डीमैट अकाउंट की सुविधा उपलब्ध कराता हैं।
मौजूदा ICICI बैंक के डीएसपी वेतन खाताधारकों को नवीनीकृत लाभों के लिए Automatic upgrade की भी सुविधा।
ICICI बैंक के सामान्य बचत वेतन खातें को डीएसपी वेतन खातें में कैसे बदले।
अगर आप अपने ICICI बैंक के सामान्य बचत वेतन खातें को ICICI बैंक के डीएसपी वेतन खातें में बदलवाना चाहते हैं।
तो आप तुरंत ही अपने ICICI बैंक के सामान्य बचत वेतन खातें वाले बैंक के शाखा प्रबंधक से मिलकर अपने ICICI बैंक के सामान्य बचत वेतन खातें को ICICI बैंक के डीएसपी वेतन खातें में परिवर्तित करवा सकते हैं।
इसके लिए आपको अपने ICICI सेविंग अकाउंट वाले बैंक की शाखा में जाकर फॉर्म भरना होगा।
इससें आपका ICICI बैंक के सामान्य बचत वेतन खातें को ICICI बैंक के डीएसपी वेतन खातें में बदल जायेगा।
यह फॉर्म आपके अपने ICICI बैंक की शाखा में ही मिल जाएगा।
फॉर्म न मिलने पर, आप साधारण पेज पर भी आप ICICI बैंक के सामान्य बचत वेतन खातें को ICICI बैंक के डीएसपी वेतन खातें में बदलने के लिए आवेदन लिखकर भी दे सकते हैं।
इस फॉर्म/आवेदन के साथ आपको कुछ जरूरी दस्तावेज भी जमा करने होंगे।
ICICI बैंक के सामान्य बचत वेतन खातें को डीएसपी वेतन खातें में बदलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
1.दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
2.पैन कार्ड
3. आधार कार्ड
4. नियोक्ता का प्रमाण पत्र
5. अंतिम 3 माह की सैलरी स्लिप
आपके आवेदन के साथ दिए गए दस्तावेजों का सत्यापन के पश्चात आपका ICICI बैंक के सामान्य बचत वेतन खातें को ICICI बैंक के डीएसपी वेतन खातें में बदल दिया जाएगा।
अकाउंट बदलते ही आपको ICICI बैंक द्वारा नया पास बुक और मांगने पर निःशुल्क चेक बुक प्रदान किया जाएगा।
ICICI बैंक के सामान्य बचत वेतन खातें को डीएसपी वेतन खातें में बदलने के पश्चात आप अपने नामिनी डिटेल्स को भी अपडेट अवश्य करें।
साथ ही आपके नामित सदस्य की सारी जानकारी सहीं सहीं प्रदान करें।
जिससें कि आपके नामिनी सदस्य को बीमा क्लेम करते समय कोई परेशानी न हों।
ICICI बैंक मिस्ड कॉल बैंकिंग सुविधा
ICICI बैंक में खातें में जमा राशि जानने के लिए खाता धारक को ICICI बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9594612612 पर मिस्ड कॉल करें।
साथ ही ICICI बैंक के मिनी स्टेटमेंट को जानने के लिए 9594613613 पर मिस्ड कॉल करें।
सौजन्य से- ICICI BANK
(* नियम एवं शर्तें लागू)
उपरोक्त सुविधाओं का निःशुल्क लाभ उठाने के लिए ICICI बैंक के डीएसपी वेतन खातें में नुकसान की तारीख से पहले 2 महीने का वेतन जमा होना अनिवार्य शर्त है।
ओर अधिक जानकारी के लिए आप ICICI बैंक की वेबसाइट पर जाएं अथवा ICICI बैंक की नजदीकी शाखा में संपर्क करे।
समय समय पर ICICI बैंक (Army, Navy, Air Force, ICG) के साथ अपने MOU को अपडेट करते है।
जिसके कारण बैंकों द्वारा (डीएसपी) वेतन खाते में दी जाने वाली सुविधाओं में बदलाव होता रहता है।
इसलिए समय समय आप ICICI बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपनी जानकारी को अपडेट करते रहें।
यह आपके और आपके परिवार के लिए बहुत ही जरूरी है।
अगर लेख आपको पसंद आए तो कृपया इसे अधिक से अधिक Defence कर्मियों को शेयर करें।
ताकि सभी को ICICI बैंक के (डीएसपी) वेतन खाते की जानकारी पता चल सके।
उपरोक्त लेख (ICICI BANK DSP Account) पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया।
धन्यवाद!
हमसे संपर्क करने के लिए आप हमे wintorightway@gmail.com पर लिखें।