इस लेख में आप डीएसपी अकाउंट के फायदे (dsp salary account benefits) के बारे जानेंगे।
आज लगभग सभी बड़े निजी और सरकारी बैंक, देश की सेवा में सदैव तत्पर और तैयार रहने वाले तीनों सेनाओं के जवानों के लिए, डीएसपी सैलरी अकाउंट के माध्यम से निःशुल्क बीमा और अन्य अनेक प्रकार की सेवाएं प्रदान करते हैं।
जिसकी जानकारी के अभाव में बहुत से सैनिक इन निःशुल्क सुविधाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं।
इसलिए DSP अकाउंट की जानकारी सभी सैनिक भाईयों के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्यों को होनी चाहिए।
जिससे की बुरे वक्त में DSP Salary Package Account की मुफ्त सुविधाओ का लाभ ले सके।
DSP SALARY ACCOUNT (Defence Salary Package Account) के लाभ
जीरो बैलेंस अकाउंट
डीएसपी वेतन खाते में जीरो बैलेंस सैलरी अकाउंट (शून्य अधिशेष वेतन खाता) की सुविधा प्रदान की जाती हैं।
इस प्रकार के खाते में आपको न्यूनतम बैलेंस रखने का कोई झंझट नहीं होगा, न ही किसी प्रकार का जुर्माना वसूला जाएगा।
इसके अतिरिक्त आप अपने DSP अकाउंट की बैंक पास बुक को बार कोड़ स्कैनर मशीन द्वारा पास बुक अपडेट भी कर सकते हैं,बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के।
PPF अकाउंट के फायदे जाने के लिए क्लिक करें।
दो निःशुल्क ATM डेबिट कार्ड
DSP Salary Account में दो निःशुल्क डेबिट कार्ड प्रदान किए जाते है।
जिससे आप जारी किए गए बैंक के 🏧 के अलावा भी अन्य बैंक के 🏧 में ‘असीमित’ उपयोग कर सकते हैं, बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के।
साथ ही आप DSP अकाउंट वाले ATM Card के माध्यम से ATM डिपोजिट मशीन में बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के Cash रुपये जमा कर सकते हैं।
SBI salary account accidental insurance benefits rules
निःशुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (मृत्यु) कवर।
DSP Account में सभी रैंक के जवानों के लिए 30 लाख से 50 लाख रूपये तक निःशुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (मृत्यु) कवर की सुविधा। *
DSP वेतन खाते में सभी रैंक के जवानों के लिए , 30 लाख से 50 लाख रूपये तक का निःशुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (स्थायी पूर्ण विकलांगता ) कवर।*
साथ ही 10 लाख रूपये तक का निःशुल्क वैयक्तिक दुर्घटना (स्थायी आंशिक विकलांगता) कवर।*
निःशुल्क हवाई दुर्घटना बीमा (मृत्यु) कवर।
डीएसपी खाते में सभी रैंक के जवानों के लिए 1 करोड़ रूपये का निःशुल्क हवाई दुर्घटना बीमा (मृत्यु) कवर । *
एसबीआई में (DSP/ ICGSP/CAPSP) खाताधारकों के दुर्घटना बीमा दावा खारिज होने के प्रमुख कारण
निःशुल्क सुविधाएं
DSP वेतन खाते में सभी रैंक के जवानों को निःशुल्क इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, डिमांड ड्राफ्ट, मल्टी सिटी चैक बुक, एसएमएस अलर्ट, ऑटो स्वीप की सुविधा प्रदान की जाती हैं।
साथ ही ऑनलाइन मनी ट्रांसफर के लिए 24×7, एनईएफटी एवं आरटीजीएस (NEFT/RTGS) की सुविधा।
कुछ बैंक DSP ACCOUNT के साथ ही फ्री क्रेडिट कार्ड और डीमैट अकाउंट की सुविधा प्रदान करते हैं।
आकर्षक ब्याज दरों पर लोन
सभी बैंक DSP खाते में पर्सनल लोन, होम लोन, कार लोन और शिक्षा लोन आकर्षक ब्याज दरों पर उपलब्ध कराया जाता हैं।
लगभग सभी प्रकार के लोन पर सामान्य बैंक, ब्याज दर पर 0.5% या उससे भी अधिक की छूट मिलती हैं।
ऋण प्रोसेसिंग शुल्क
DSP salary Account में सभी रैंक के जवानों को सभी प्रकार के बैंक लोन पर 100% प्रोसेसिंग शुल्क माफ ।
ओवरड्राफ्ट सुविधा
DSP Account, में सभी रैंक के जवानों को सभी निजी एवं सरकारी बैंक ‘दो माह से लेकर तीन माह’ तक के वेतन के बराबर राशि की ओवरड्राफ्ट सुविधा प्रदान करते हैं।
बैंक लॉकर
DSP Account में सभी रैंक के जवानों को लगभग सभी बैंको द्वारा वार्षिक लॉकर किराए में 25% से 50% तक की छूट की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाती हैं।
*( बैंक के नियम एवं शर्तें लागू)
सामान्य सेविंग अकाउंट को डीएसपी सेलरी अकाउंट में कैसे बदलें।
अगर आप भारत की तीनों सेनाओं में से किसी एक सेना में कार्यरत सैनिक हैं।
तभी आप अपने सामान्य सेविंग अकाउंट को डीएसपी अकाउंट में बदल सकते हैं।
आपका सैलरी अकाउंट, सामान्य सेविंग सैलरी अकाउंट है और तो आप उसे डीएसपी अकाउंट में परिवर्तन करवाना चाहते हैं।
तो इसके लिए आपको अपने सामान्य सेविंग सैलरी अकाउंट बैंक की शाखा में जाकर एक फॉर्म भरना होगा और इससें आपका सेविंग अकाउंट, डीएसपी सैलरी अकाउंट में बदल जायेगा।
यह फॉर्म आपको, आपके सामान्य बचत अकाउंट वाले बैंक की शाखा द्वारा ही दिया जाएगा।
फॉर्म उपलब्ध न होने पर, आप सामान्य A4 साइज के पेपर पर भी आवेदन लिखकर दे सकते हैं।
इस फॉर्म या आवेदन के साथ आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज भी जमा करने होंगे।
फॉर्म भरकर देने के कुछ ही समय पश्चात, आपके दस्तावेजों का सत्यापन होते ही आपका सेविंग सैलरी अकाउंट तुरंत ही डीएसपी सैलरी अकाउंट में बदल दिया जाएगा।
सामान्य सैलरी अकाउंट को ड़ीएसपी सैलरी अकाउंट में बदलने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची
1. दो फोटोग्राफ पासपोर्ट साइज
2. कोई एक पहचान पत्र जिसमें आपके घर का पता अवश्य हो, जैसे- आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
3. पैन कार्ड (PAN Card)
4. सेना की युनिट द्वारा जारी, नियोक्ता प्रमाण पत्र
5. अंतिम 3 माह की सैलरी स्लिप
इसके पश्चात आपको आपके सैलरी अकाउंट वाले बैंक द्वारा नया पास बुक और मांगने पर चेक बुक भी जारी कर दिया जाता हैं।
सभी निजी एवं सरकारी बैंकों द्वारा सामान्य बचत वेतन खातें को डीएसपी सैलरी अकाउंट में बदलने की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं।
उपरोक्त सभी सुविधाओं का निःशुल्क लाभ लेने के लिए आपका वेतन खाता (सैलरी अकाउंट), डीएसपी सैलरी अकाउंट होना जरूरी हैं।
सभी प्रमुख बैंकों के डीएसपी अकाउंट की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
उपरोक्त लेख डीएसपी अकाउंट के फायदे (dsp salary account benefits) आपको जानकारी प्रदान करने के लिए हैं।
और अधिक जानकारी हेतु आप अपने सैलरी अकाउंट वाले बैंक की शाखा से संपर्क करें।
अगर आपका सैलरी खाता DSP नहीं है। तो आप अपने सैलरी अकाउंट को जल्द से जल्द DSP ACCOUNT में बदलवाएं।
ताकि आप भी उपरोक्त सुविधाओं का निःशुल्क लाभ ले सकें।
समय समय पर बैंक और तीनों सेनाएं अपने DSP वेतन मेमोरेंडम को अपडेट करते रहते हैं।
जिससे ये निःशुल्क सुविधाएं भी बढ़ती रहती हैं, अतः आप समय समय पर इन्हें पड़ते रहे।
अगर आपको लेख अच्छा लगे तो आप इसे अपने सभी फौजी भाईयो को शेयर करें।
ताकि वे भी DSP अकाउंट के निःशुल्क फ़ायदे को जान सकें। जय हिंद।
उपरोक्त लेख डीएसपी अकाउंट के फायदे (dsp salary account benefits) पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया।
धन्यवाद!
हमसें सम्पर्क करने के लिए, कृपया आप हमें wintorightway@gmail.com पर ई-मेल करें।
27 Comments
SIR EX SERVICE MAN
MEI OCTOBER 21 ME RETERMENT HO RAHA HUN MEI ARMY ME HUN. EX ARMY HONE KE BAAD DSP KA LAABH MILEGA NA
Sir aap apne salary account bank se 1 baar jarur pta ka lijiye ki aapko ex-servicemen ke baad kon si facility aapko milegi or kon si nhi….
Milta hai sir dsp facility
Sir, 100% Milta hai
Sahi hai
Very good facility
धन्यवाद।
Kya loan ka part payment par koi charge dena padta ha DSP account holder ko?
Sir,
इस बारे में आप अपने बैंक से संपर्क करें।
Mera personal loan pe processing fees li gai hai kya kar sakte hai?
बैंक में आप अपनी समस्या बैंक ग्राहक अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करें
Sir mera joint account me pension aayegi to mera name secondary hai DSP me converted ho jayega kya
सर, आप अपने PENSION अकाउंट के ब्रांच सम्पर्क करें। बैंक में आप अपनी समस्या बैंक ग्राहक अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करें।
Kiya housing finance company se liye gaye loan ko DSP account mein transfer Kara sakte hai
सर,
लोन की जानकारी के लिए सैलरी अकाउंट वाली ब्रांच में सम्पर्क करें।
Sir papa ka DSP account h unki asident me death ho gayi h jo ATM h vo simple h kya claim milega
महोदय,
आप सैलरी अकाउंट वाली बैंक की शाखा में तुरंत संपर्क करें।
Dsp account में procesing फी लगती ह क्या
Sir,
DSP SALARY अकाउंट में processing fee नहीं लगतीं हैं।
श्रीमान जी,
मैं आर्मी मेडिकल कोर से नायब सूबेदार रैंक से जनवरी २०१० मैं सेवानिवृत्त हुआ था क्या मेरा सेविंग अकाउंट को डिफ़ेंस सैलरी पैकेज में बदला जा सकता है यदि हां तो कैसे?
धन्यवाद |
महोदय,
आप pension अकाउंट वाली बैंक की शाखा में संपर्क करें।
Normal death hone se koi banifit melta hai
महोदय,
आप DSP अकाउंट वाली बैंक की शाखा में संपर्क करें।
Sir maine DSP acct ke through personal loan liya hai. Maine samay se pahle prepaid amt paid kar diya hai. Kya prepaid amount par 3% surcharge lagega.
महोदय,
आप dsp अकाउंट वाली बैंक की शाखा में संपर्क करें।
Sir, DSP account ko retair hone ke baad update karana padta hai kya?
Aur update nahi karaya to accident hone ki situation me bank se claim kar sakte hai kya?
Update nhi hone par claim nhi kar skte…
महोदय,
आप अधिक जानकारी के लिए DSP अकाउंट वाली बैंक की शाखा में संपर्क करें।
6 Trackbacks and Pingbacks