PPF यानी कि पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक लंबी अवधि की बचत योजना हैं। यह योजना भारत सरकार की सबसे अधिक ब्याज प्रदान करने वाली योजनाओं में से एक हैं। इस लेख में हम आपको PPF अकाउंट के फायदे ओर योजना की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।
पीपीएफ/ PPF योजना क्या है?
PPF यानी कि पब्लिक प्रोविडेंट फंड, पीपीएफ भारत सरकार की एक सेविंग स्कीम है। यह बचत योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाती है, इसलिए यह योजना निवेश के लिये बिल्कुल ही सुरक्षित है।
पीपीएफ से आयकर में छूट
PPF योजना में निवेश करने वाले ग्राहकों को आयकर विभाग के 80C प्रावधान के तहत आयकर में छूट प्रदान की जाती है तथा इस योजना में मिलने वाले ब्याज पर भी कोई टैक्स नहीं लगता हैं।
DSP SALARY अकाउंट के फायदे/ DSP SALARY ACCOUNT BENEFITS IN HINDI
PPF योजना की विशेषतायें
भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली लंबी अवधि की योजना
सुरक्षित निवेश
गारंटीड लाभ
आयकर में छूट का प्रावधान
ऋण या देनदारी के मामले में कोर्ट के आदेश पर भी इस योजना में जमा पेसे को जब्त नहीं किया जा सकता है। इसलिए आपका पैसा केवल आपको या आपके नामित सदस्य को ही मिलता है।
PPF अकाउंट खोलने की आवश्यक शर्तें ?
केवल भारतीय नागरिक ही PPF अकाउंट खोल सकतें हैं। जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हैं।
आप अभिभावक के रूप में अपने 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे का पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकते हैं।
लेकिन उसके PPF खातें को संचालित का अधिकार उसके अभिभावको पर ही रहेगा।
बच्चे के वयस्क होने पर KYC पूरी के बाद वह स्वयं अपने PPF खातें को संचालित कर सकेगा।
आप किसी भी बैंक या डाकघर में केवल एक ही PPF अकाउंट खोल सकतें हैं।
इस खातें में ग्राहक JOINT ACCOUNT नहीं खोल सकतें हैं।
GPF और EPF खाता धारक भी PPF अकाउंट खोल सकतें हैं।
PPF अकाउंट कहाँ खुलवाए ?
किसी भी राष्ट्रीकृत बैंक में
पोस्ट ऑफिस में
प्राइवेट सेक्टर बैंक में
PPF खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज़
आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर कार्ड
पेन कार्ड
पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
PPF अकाउंट के 10 फायदे
1, अधिक एवं समान ब्याज दर ( चाहें आपका अकाउंट किसी भी बैंक या डाकघर में हों )
2, 500 रुपये न्यूनतम और 1,50000 रुपये अधिकतम सालाना जमा कर सकते हैं।
3, PPF अकाउंट में आप अधिकतम 1,50000 रूपये सालाना जमा कर आप 40,0000 रुपये की धनराशि प्राप्त कर सकते हैं, वो भी बिना किसी टैक्स के।
4 PPF अकाउंट के 15 साल पुरे होने के बाद भी आप PPF अकाउंट को 5 साल के लिये आगे भी बढ़ा सकते हैं
5, आप अपने PPF अकाउंट को भारत के किसी भी बैंक या डाकघर में किसी भी बैंक या डाकघर में एक स्थान से दूसरे स्थान पर ट्रांसफर कर सकते हैं।
6, PPF अकाउंट में नॉमिनेशन की सुविधा भी उपलब्ध है।
7, कुछ शर्तों के साथ इस अकाउंट से लोन ओर pre mature closure सुविधा भी उपलब्ध है।
8, अकाउंट डी-ऐक्टिवेटेड होने की स्थिति में आप ₹50 प्रतिवर्ष की पेनल्टी जमा कर आप पीपीएफ अकाउंट को दोबारा एक्टिवेट कर सकते हैं।
9, PPF अकाउंट को NPS यानी कि न्यू पेंशन स्कीम में शामिल सभी शासकीय कर्मचारी GPF अकाउंट के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
10, पीपीएफ अकाउंट में ब्याज दर GPF अकाउंट ब्याज दरों के बराबर प्रदान की जाती है।
PPF अकाउंट के फायदे लेख आपको कैसा लगा, Comment करके जरुर बताये।
1 Trackback or Pingback