भारतीय स्टेट बैंक, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में कार्यरत जवानों के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस वेतन पैकेज (CAPSP) पहले (PMSP पैरा मिलिट्री सैलरी पैकेज) के माध्यम से निःशुल्क वेतन खातों का लाभ उठा सकते हैं।
जिसकी जानकारी के अभाव में बहुत से सैनिक इन निःशुल्क सुविधाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं।
इसलिए CAPSP अकाउंट की जानकारी सभी सैनिक भाईयों के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्यों को होनी चाहिए।
जिससे की बुरे वक्त में CAPSP Account की मुफ्त सुविधाओ का लाभ ले सके।
सीएपीएफ में निम्नलिखित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल शामिल हैं।
केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ)
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी)
भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी)
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी)
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ)
रेलवे रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ)
CAPF मे कार्यरत जवानों को उनके रैंक के आधार पर तीन प्रकार के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस वेतन पैकेज (CAPSP) अर्थात गोल्ड, डायमंड तथा प्लैटिनम में उपलब्ध है।
गोल्ड :- निरीक्षक, उप-निरीक्षक, सहायक उप-निरीक्षक, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल
डायमंड :- डिप्टी कमांडेंट, असिस्टेंट कमांडेंट
प्लैटिनम :- कमांडेंट, सैकंड-इन-कमांड, डिप्टी महानिरीक्षक, महानिरीक्षक, विशेष महानिदेशक, अपर महानिदेशक, महानिदेशक
आरपीएफ के लिए, CAPF के समकक्ष रैंक के अनुसार पैकेज प्रदान किया जाएगा।
एसबीआई सीएपीएसपी अकाउंट के लाभ (SBI CAPSP ACCOUNT BENEFITS)
जीरो बैलेंस बचत खाता
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के (CAPSP) अकाउंट में जीरो बैलेंस अकाउंट यानि शून्य अधिशेष खाता की सुविधा प्रदान की जाती हैं।
जीरो बैलेंस बचत खाता यानी आपको इस खाते की तरह मिनिमम बैलेंस रखने की कोई जरूरत नहीं ।
एटीएम कम डेबिट कार्ड
किसी भी बैंक के एटीएम से राशि की निकासी की असीमित एवं निःशुल्क सुविधा।
निःशुल्क सुविधाएं
SBI बैंक के CAPSP वेतन खाते वाले सभी रैंक के कर्मियों को मिस्ड कॉल बैंकिंग, मल्टी सिटी चैक, एसएमएस अलर्ट की सुविधा।
निःशुल्क डिमांड ड्राफ्ट, पासबुक अपडेट और ऑटो-स्वीप की सुविधा उपलब्ध कराता है।
अधिक धन राशि ट्रांसफर करने के लिए 24×7 एनईएफटी/आरटीजीएस (NEFT/RTGS) की सुविधा।
SBI BANK DSP ACCOUNT के फ़ायदे
Axis Bank Power Salute Account (defence, paramilitary, police salary account) के लाभ
MOD की सुविधा
SBI बैंक के CAPSP वेतन खाते वाले सभी रैंक के कर्मियों को निःशुल्क ऑटो MOD की सुविधा ।
जिसमे जब भी एकाउंट में एक लिमिट से अधिक राशि होने पर अतिरिक्त राशि आपके वेतन खाते से पैसे ऑटोमैटिकली e-MOD(Multi Option Deposit) डिपोजिट में चली जाती है , जिसमें आपको अधिक ब्याज मिलता है।
निःशुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा
1, SBI बैंक CAPSP वेतन खाते वाले सभी रैंक के कर्मियों को 50 लाख रु. तक का निःशुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (मृत्यु) कवर।*
2, SBI बैंक के CAPSP वेतन खाते वाले सभी रैंक के कर्मियों को स्थायी पूर्ण विकलांगता होने पर 50 लाख रु. तक का तथा स्थायी आंशिक विकलांगता होने पर 10 लाख रु. का निःशुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना कवर।*
3, इसके अतिरिक्त 10 लाख रू. आतंकवादी /नक्सलियों/विदेशी दुश्मन के खिलाफ आपरेशन में शहादत होने पर।
निःशुल्क हवाई दुर्घटना बीमा
SBI बैंक में CAPSP वेतन खाते वाले सभी रैंक के कर्मियों को 01 करोड़ रुपये तक का निःशुल्क वायु दुर्घटना बीमा (मृत्यु) कवर *।
ऋण
SBI बैंक के CAPSP वेतन खाते वाले सभी रैंक के कर्मियों आकर्षक दरों पर व्यक्तिगत ऋण, आवास ऋण, कार ऋण तथा शिक्षा ऋण प्रदान करता हैं।
एक्सप्रेस क्रेडिट ऋण , कार ऋण एवं आवास ऋण लेने पर 100% प्रोसेसिंग शुल्क की छूट।
बैंक लॉकर
SBI बैंक के CAPSP वेतन खाते वाले सभी रैंक के कर्मियों को वार्षिक बैंक लॉकर किराये में 25% की छूट।
ओवरड्राफ्ट की सुविधा
SBI बैंक के CAPSP वेतन खाते वाले सभी रैंक के कार्मिकों को दो माह के वेतन के बराबर की राशि के ओवरड्राफ्ट की सुविधा।
हालांकि ओवरड्राफ्ट की सुविधा एक प्रकार का ऋण या लोन ही हैं, जिस पर आपको ब्याज भी देना पडता हैं।
SBI ओवरड्राफ्ट की सुविधा के तहत् ली गई राशि का भुगतान ग्राहक को छः माह की अवधि में ब्याज सहित चुकाना होता हैं।
डेबिट कार्ड तथा योनो एसबीआई पर नियमित ऑफर
एसबीआई बैंक के डेबिट कार्ड तथा योनो एप द्वारा आनलाइन खरीददारी करने पर विभिन्न प्रकार के नियमित ऑफर।
CAPF के रिटायर्ड सैनिकों के लिए
अवकाश प्राप्त कार्मिक भी CAPSP – पेंशन खाता खुलवा अथवा बदल सकते हैं। बशर्ते उन्हें एक्सप्रेस क्रेडिट एवं ओवरड्राफ्ट की सुविधा को छोड़कर बाकि सभी सुविधाएं प्राप्त होंगी |
SBI बैंक CAPSP पेंशन खाते वाले सभी रैंक के अवकाश प्राप्त कर्मियों को 30 लाख रु. तक का निःशुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (मृत्यु) कवर।
SBI सामान्य बचत खातें को CAPSP वेतन खाते में कैसे बदलें।
अगर आपका पहले से ही वेतन खाता एसबीआई में है और आपका वेतन खाता, CAPSP वेतन खाता नहीं है।
तो आप तुरंत ही अपने बैंक के शाखा प्रबंधक से मिलकर अपने वेतन खाते को CAPSP वेतन खाते में परिवर्तन करवाए यह बहुत ही आसान और निःशुल्क हैं ।
इसके लिए आपको बैंक से अकाउंट बदलने के लिए एक फार्म भरकर बैंक में जमा करना होगा।
और आपके बचत खाते को CAPSP वेतन खाते में बदलने के लिए आवश्यक दस्तावेज भी देने होंगे।
SBI सामान्य बचत खातें को CAPSP वेतन खाते में बदलने के लिए आवश्यक दस्तावेज।
1. दो पासपोर्ट साइज फोटो
2. आधार कार्ड
3. पेन कार्ड
4. नियोक्ता का प्रमाण पत्र
5. अंतिम तीन माह की सैलरी स्लिप
आपके आवेदन के साथ दिए गए दस्तावेजों का सत्यापन के पश्चात आपका SBI बैंक के सामान्य बचत वेतन खातें को SBI बैंक के सीएसपीएसपी वेतन खातें में बदल दिया जाएगा।
अकाउंट बदलते ही आपको SBI बैंक द्वारा नया पास बुक और मांगने पर निःशुल्क चेक बुक प्रदान किया जाएगा।
SBI बैंक के सामान्य बचत वेतन खातें को CAPSP वेतन खातें में बदलने के पश्चात आप अपने नामिनी डिटेल्स को भी अपडेट अवश्य करें।
साथ ही आपके नामित सदस्य की सारी जानकारी सहीं सहीं प्रदान करें।
जिससें कि आपके नामिनी सदस्य को बीमा क्लेम करते समय कोई परेशानी न हों।
SBI बैंक मिस्ड कॉल बैंकिंग सुविधा
SBI बैंक में खातें में जमा राशि जानने के लिए खाता धारक को अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09223766666 पर मिस्ड कॉल करें।
साथ ही SBI बैंक के मिनी स्टेटमेंट को जानने के लिए 09223866666 पर मिस्ड कॉल करें।
*(बैंक के नियम व शर्तें लागू)
इस लेख में आपने sbi बैंक capsp account benefits के बारे में पढ़ा।
उपरोक्त लेख sbi capsp account benefits पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया।
अगर आपको हमारा ये लेख पसंद आए तो आप इसे जरूर शेयर करे। धन्यवाद !
हमसे संपर्क करने के लिए आप हमे wintorightway@gmail.com पर लिखें।
ओर अधिक जानकारी हेतु आप यहां पर क्लिक करें।
23 Comments
Propaganda ke siva ku nhi ha
Nhi aisa kuch bhi nhi hai…
PMSP के अन्तर्गत किसी जवान की छुट्टी के दरम्यान घर पर किसी कारण वश मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को कितना पैसा मिलेगा
महोदय,
आप अधिक जानकारी के लिए सैलरी अकाउंट वाली बैंक की शाखा में संपर्क करें।
Bank Wale koi benefit nhi dete koi welfare Nhi h normal khate jaisa treat krte h
Sir,
ऐसा बिल्कुल नहीं हैं,आपको अगर बैंक की CAPSP अकाउंट की सुविधा नहीं मिल पा रही हैं। तो आप सीधे शाखा प्रबंधक से बात करें। आपको सुविधाएं अवश्य मुहैया होगी।
Sir,
इस स्कीम के बारे में आप अपने बैंक से संपर्क करें।
Kya pehle se chalu pmsp account ko bank me jakar capsp account me convert krana hoga , ya bank dwara khuud hi pmsp se capsp me convert kar diya jayega ?
आप नेट बैंकिंग के माध्यम से आपका अकाउंट चेक कर सकते हैं। नेट बैंकिंग में आप MY ACCOUNT & PROFILE सेक्शन में ACCOUNT SUMMARY OR ACCOUNT DETAILS में जाए।
वहां DESCRIPTION में आपके सेक्शन में SBCHQ-CAPSP-PUB IND-SILVER/GOLD-INR
आपके CAPSP अकाउंट होने की जानकारी मिलेगी।
Sir ji mere relative ki last month heart attack se death ho gyi h, jinka account type CAPSP GOLD tha, kya koi claim benefit milega.
महोदय,
आप अधिक जानकारी के लिए CAPSP सैलरी अकाउंट वाली बैंक की शाखा में संपर्क करें।
Pmsp account wale ko sbi me personal lone me prosasing fes lagta hai kya
सर SBI पीएमएसपी अकाउंट वाले SALARY अकाउंट से लोन लेने पर किसी तरह का कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं लगता है।
Mere account se unsaficiate balance nhi hone k karan mere account se har bar recovery krta h bank jab ki mera pmsp yani capsp ka account h. Yesa ku hota h
Sir, इसके लिए आप सैलरी अकाउंट वाली बैंक की शाखा में customer relation officer से संपर्क करें।
सर casps का अकॉउंट हे, daith क्लेम करना हे मेरे पास ओरियंटल इन्शुरन्स का फॉर्म हे ये क्लेम ओरियंटल इन्शुरन्स के माध्यम से हे क्या
Sir,
आप CAPSP सैलरी अकाउंट वाले बैंक की शाखा में तुरंत संपर्क करें।
मैंने व्यक्तिगत लोन लिया हुआ है जिसका EMI प्रत्येक माह के 25 तारीख को बैंक खाते से काटता है, तो क्या मैं अपने EMI की तारीख को प्रत्येक माह के 3 या 4 तारीख को काटें ।ऐसा कोई प्रावधान है किया ।अगर ऐसा कोई प्रवधान है तो जरूर बताएँ।
Sir,
आप व्यक्तिगत लोन अकाउंट वाली बैंक की शाखा में संपर्क करें।
Sir pmsp account wale ko bhi pre closer charge lagta hai
महोदय,
आप PMSP अकाउंट वाली बैंक की शाखा में संपर्क करें।
Pmsp account kab se Aya hai.kaun se date se
महोदय,
आप अधिक जानकारी के लिए PMSP सैलरी अकाउंट वाली बैंक की शाखा में संपर्क करें।