74 वां गणतंत्र दिवस : आज हमारा देश 74 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाले भव्य गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार के मुख्य अतिथि के रूप में मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतेह अल-सीसी को आमंत्रित किया गया है।
गणतंत्र दिवस समारोह की भव्य परेड राष्ट्रपति भवन से शुरू होकर से लाल किले पर संपन्न होगीं। इस भव्य परेड में भारतीय सैन्य बलों की ताकत की झलकियाँ दिखाई दी।
इस गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार 3200 ईसा पूर्व गठित मिस्त्र की सेना की एक टुकड़ी ने परेड में हिस्सा लिया। इसलिए यह गणतंत्र दिवस परेड ऐतिहासिक रहीं।
मिस्त्र की सेना की सैन्य टुकड़ी का परेड में कमान कर्नल मोहम्मद अब्देलफत्ताह एल्खारासावी कर रहे हैं। मिस्त्र की सैन्य टुकड़ी में मिस्त्र के 144 सैनिक शामिल हुए जोकि वहां की तीनों सेनाओं का प्रतिनिधित्व कर रहें हैं ।