बैंक ऑफ इंडिया whatsapp बैंकिंग

बैंक ऑफ इंडिया ने भी अपने ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग की ओर कदम बढ़ाते हुए। अपने ग्राहकों को व्हाट्सएप बैंकिंग की सुविधा प्रदान की है।

जिससे अब बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों को अपने BOI खातें में जमा राशि जानने सहित अन्य सुविधाओं के लिए बैंक में नहीं जाना पड़ेगा।

बैंक ऑफ इंडिया whatsapp बैंकिंग Mobile नंबर

बैंक ऑफ इंडिया whatsapp बैंकिंग शुरू करने के लिए आपकों +918376006006 मोबाइल नंबर को BOI WHATSAPP BANKING NUMBER या अन्य किसी भी नाम से अपने मोबाइल में SAVE कर लेना हैं।

इसके बाद आप अपने बैंक ऑफ इंडिया में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जिस आप WHATSAPP चलाते हैं।

उसी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से आपको +918376006006 इस मोबाइल नंबर पर WHATSAPP से HI मेसेज TYPE करके भेजना होगा।

उसके बाद आपको WHATSAPP में OTP के लिए बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर मेसेज आयेगा।

इसके बाद आप इस OTP को WHATSAPP में डाल दीजिए, ओर आपका बैंक ऑफ इंडिया whatsapp बैंकिंग शुरूहों जायेगा।

बैंक ऑफ इंडिया (BOI) Missed call बैंकिंग

बैंक ऑफ इंडिया के खाते में जमा राशि जानने के लिए बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इन मोबाइल नंबर 9015135135, 9266135135 पर missed कॉल करें।

1 बार रिंग होने के बाद आपका कॉल स्वतः ही कट जायेगा। कॉल कटने के तुरंत बाद आपकों बैंक ऑफ इंडिया की ओर से आपके बैंक खातें में जमा राशि की जानकारी का SMS प्राप्त होगा।

BOI WHATSAPP BANKING NUMBER

+918376006006

BOI MISSED CALL BANKING NUMBER

+919015135135, +919266135135

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *