हम बात कर रहें हैं , भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला विश्व कप (Women cricket world cup) में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में कई रिकॉर्ड बना दिए।
जिन्हें तोड़ पाना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकीन भी हैं।
रिकॉर्ड पार्टनरशिप
सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के बीच 184 रनों की पार्टनरशिप हुई।
महिला विश्व कप में किसी भी विकेट के लिए सर्वाधिक रनों की भारतीय पार्टनरशिप हैं।
स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड
स्मृति मंधाना द्वारा बनाए गए 123 रन, महिला विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच सर्वाधिक स्कोर हैं।
मंधाना ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाए शतक के साथ अपने सभी 5 शतक विदेश में बनाए हैं।
हरमनप्रीत कौर का रिकॉर्ड
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मध्यम क्रम की बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी।
इस पारी के साथ ही अब हरमनप्रीत कौर लगातार 3 महिला विश्व कप में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिलाखिलाड़ी बन गई हैं।
मिताली राज का रिकॉर्ड
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने भी महिला विश्व कप (Women cricket world cup) में वेस्टइंडीज टीम से मैच जीत कर नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं।
।इस जीत के साथ ही मिताली राज की कप्तानी में विश्व कप में भारत की यह 24 वीं जीत हैं। जोकि किसी भारतीय कप्तान की सर्वाधिक विश्व कप में मैच जीतने का रिकॉर्ड हैं।
इससे पहले सर्वाधिक क्रिकेट विश्व कप में मैच जीतने का रिकॉर्ड मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम था।
उनकी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व कप में 23 मैच जीते थें।