SBI बैंक ने पेंशनरों के लिए भी एक खास तरह के पेंशन खातें (SBI BANK PENSION ACCOUNT) की शुरूआत की है। जिसमें वेतन खातें की तरह ही अनेक प्रकार नि:शुल्क सुविधायें उपलब्ध हैं।
एसबीआई बैंक पेंशन अकाउंट में शामिल सेनाएँ
1, भारतीय थलसेना
2, भारतीय वायुसेना
3, भारतीय नौसेना
4, भारतीय तटरक्षक
5, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ)
इन सभी सेनाओं और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के अवकाश प्राप्त कार्मिक वेतन खातें पैकेज की तरह ही पेंशन खातें का लाभ उठा सकते हैं।
उपरोक्त वर्णित सेनाओं और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल अवकाश प्राप्त कार्मिक नया पेंशन खाता खुलवाने के साथ ही अपने नॉर्मल पेंशन खातें को SBI बैंक पेंशन अकाउंट परिवर्त्तित कर सकते हैं।
SBI बैंक पेंशन अकाउंट में सैलरी अकाउंट के बीमा, एक्सप्रेस क्रेडिट लोन एवं ओवरड्राफ्ट की सुविधा को छोड़कर बाकि सभी प्रकार के लाभ प्राप्त होंगे |
sbi bank DSP accounts Benefits in hindi
शून्य बैलेंस आधारित पेंशन खाता
SBI बैंक पेंशन अकाउंट, शून्य बैलेंस आधारित पेंशन खाता हैं। इस प्रकार के खातें में न्यूनतम राशि रखनें की कोई जरूरत नहीं होती हैं।
नि:शुल्क एटीएम सुविधा
SBI बैंक पेंशन अकाउंट में आपकों किसी भी बैंक के एटीएम से निःशुल्क असीमित लेनदेन की सुविधा मिलतीं है।
नि:शुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (मृत्यु) कवर
SBI बैंक पेंशन अकाउंट में सभी रैंकों के अवकाश प्राप्त कार्मिकों को नि:शुल्क 30 लाख रुपये का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (मृत्यु) कवर की सुविधा।
कार ऋण प्रोसेसिंग फीस में छूट
SBI बैंक पेंशन अकाउंट में आपकों कार ऋण लेने पर प्रोसेसिंग फीस में 100% छूट मिलती है।
वार्षिक लॉकर किराए में छूट
वार्षिक लॉकर किराए पर 25% तक की छूट।
ई-एमओडी और ऑटो-स्वीप सुविधा
ई-एमओडी (मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट) करने और उच्च ब्याज अर्जित करने के लिए ऑटो-स्वीप सुविधा भी (वैकल्पिक) तौर पर उपलब्ध है।
डीमैट और ऑनलाइन ट्रेडिंग खाते की सुविधा
SBI बैंक पेंशन अकाउंट में आपकों डीमैट और ऑनलाइन ट्रेडिंग खाते की सुविधा उपलब्ध है।
अन्य उपलब्ध सुविधाएं
SBI बैंक पेंशन अकाउंट में आपकों डिमांड ड्राफ्ट, मल्टी सिटी चेक, एसएमएस अलर्ट,एनईएफटी/आरटीजीएस की सुविधा निशुल्क प्रदान की जाती है।
इस अकाउंट में आपको नि:शुल्क मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, व्हाट्सएप बैंकिंग एवं मिस कॉल बैंकिंग की सुविधा प्रदान की जाती है।
SBI bank pension account कैसे खोलें? (how to open pension account in sbi bank?)
आप किसी भी एसबीआई (SBI)बैंक की शाखा में जाकर अपना पेंशन अकाउंट खोल सकते हैं।
और अधिक जानकारी के लिए आप तीनों सेनाओं के लिए भारतीय तटरक्षक के लिए, सीएपीएफ के लिए यहां पर क्लिक कर सकते हैं।