रेलवे वेतन पैकेज (आरएसपी)
इस लेख में आप SBI बैंक के रेलवे वेतन पैकेज (RSP यानि रेलवे सैलरी पैकेज) वेतन खाते (railway salary package account benefits) के फायदे के बारे में जानेंगे।
SBI बैंक, रेलवे वेतन पेकेज (आरएसपी) के माध्यम से भारतीय रेलवे, कोलकाता मेट्रो, कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन, मुंबई मेट्रो, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड तथा बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में कार्यरत कर्मचारियों के लिए वेतन खाते की सुविधा प्रदान करता हैं।
सभी रेलवे कर्मचारी (RPF को छोड़कर) रेलवे वेतन पैकेज (आरएसपी) के अंतर्गत अपने वेतन खाता खुलवा सकते हैं।
SBI बैंक रेलवे कर्मचारियों के लिए रेलवे वेतन पैकेज (आरएसपी) माध्यम से विभिन्न प्रकार की निःशुल्क सेवाएं उपलब्ध कराते हैं।
जिसकी जानकारी सभी रेलवे कर्मचारियों को तथा उनके परिवार के सदस्यों को होना चाहिये।
जिससे कि वह किसी दुर्घटना के होने की दशा में रेलवे वेतन पैकेज (RSP) के निःशुल्क फायदों का लाभ ले सकें।
रेलवे कर्मचारियों को उनके वेतन के आधार पर SBI बैंक के रेलवे वेतन पैकेज (आरएसपी) को चार प्रकार यानि सिल्वर, गोल्ड, डायमंड तथा प्लैटिनम में उपलब्ध कराया गया है।
सिल्वर – 10,000 से 25,000/- रु.
गोल्ड – 25,000 से 50,000/- रु.
डायमंड – 50,000 से 1,00,000/- रु.
प्लैटिनम – 1,00,000/- रु. से अधिक।
SBI बैंक के रेलवे कर्मचारियों के लिए उपलब्ध रेलवे वेतन पैकेज (आरएसपी) के लाभ इस प्रकार हैं:-
जीरो बैलेंस बचत खाता
जीरो बैलेंस बचत खाता यानी आपको बचत खाते की तरह मिनिमम बैलेंस रखने का कोई झंझट नहीं होगा और कोई जुर्माना भी नही देना होगा।
निःशुल्क एटीएम कार्ड
किसी भी बैंक के एटीएम किसी भी शहर से निःशुल्क एवं असीमित राशि की निकासी।
रेलवे वेतन पैकेज (आरएसपी) वेतन खाते वाले ATM कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल होने पर भी आपको अतिरिक्त शुल्क नही देना पड़ेगा।
अन्य निःशुल्क सुविधाएं
SBI बैंक के रेलवे वेतन पेकेज (आरएसपी) वेतन खाते वाले सभी रेलवे कर्मचारियों को निःशुल्क डिमांड ड्राफ्ट, मल्टी सिटी चैक, एसएमएस अलर्ट, ऑटो-एमओडी और ऑटो-स्वीप की सुविधा उपलब्ध कराता है।
साथ ही निःशुल्क इन्टरनेट बैंकिंग एवं मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराते हैं।
वित्तीय लेनदेन के लिए 24×7 आरटीजीएस (RTGS) एवं एनईएफटी (NEFT) की भी सुविधा।
एसबीआई बैंक के डेबिट कार्ड तथा योनो बाई एसबीआई पर विभिन्न प्रकार के नियमित ऑफर।
SBI बैंक के केंद्र सरकार वेतन पैकेज (सीजीएसपी) वेतन खाते के लाभ
निःशुल्क ऑटो MOD की सुविधा
SBI बैंक के रेलवे वेतन पेकेज (आरएसपी) खाते वाले सभी रेलवे कर्मचारियों को निःशुल्क ऑटो MOD की सुविधा।
जिसमे जब भी आपके वेतन एकाउंट में एक लिमिट से ज्यादा पैसे होने से आपके वेतन खाते से पैसे ऑटोमैटिकली ई- एमओडी (बहु विकल्पी जमाएँ) डिपोजिट में चले जाते हैं।
जिसमें आपको बचत खाते की तुलना में अधिक ब्याज दर मिलती है।
निःशुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (मृत्यु) कवर
SBI बैंक के रेलवे वेतन पेकेज (आरएसपी) वेतन खाते वाले सभी रैंक के केंद्रीय कर्मचारियों को 20 लाख रु. तक का निःशुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (मृत्यु) कवर प्रदान करता हैं।
निःशुल्क वायु दुर्घटना बीमा (मृत्यु) कवर
SBI बैंक के रेलवे वेतन पेकेज (आरएसपी) वेतन खाते वाले सभी रैंक के रेलवे कर्मचारियों को 30 लाख रुपये तक का निःशुल्क वायु दुर्घटना बीमा (मृत्यु) कवर । (*नियम एवं शर्तें लागू)
आकर्षक दरों पर ऋण की सुविधा
SBI बैंक के रेलवे वेतन पेकेज (आरएसपी) वेतन खाते वाले सभी रेलवे कर्मचारियों को आकर्षक दरों पर व्यक्तिगत ऋण, आवास ऋण, कार ऋण तथा शिक्षा ऋण प्रदान करता हैं ।
साथ ही ऋण लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क में 50% की छूट प्रदान करता हैं।
ओवरड्राफ्ट की सुविधा
SBI बैंक के रेलवे वेतन पेकेज (आरएसपी) वेतन खाते वाले सभी रेलवे कर्मचारियों को दो माह के वेतन के बराबर की राशि के ओवरड्राफ्ट की सुविधा प्रदान करता हैं।
वार्षिक बैंक लॉकर किराये में छूट ।
SBI बैंक के रेलवे वेतन पेकेज (आरएसपी) वेतन खाते वाले सभी रेलवे कर्मचारियों को वार्षिक बैंक लॉकर किराये में 25% तक की छूट ।
SBI बचत खाते को रेलवे वेतन पेकेज (RSP) वेतन खाते में कैसे बदलें।
अगर आपका पहले से ही वेतन खाता एसबीआई में है लेकिन आपका वेतन खाता, रेलवे वेतन पेकेज (आरएसपी) वेतन खाता नहीं है।
तो आप तुरंत ही अपने बैंक के शाखा प्रबंधक से मिलकर अपने वेतन खाते को, रेलवे वेतन पेकेज (आरएसपी) वेतन खाते में परिवर्तन करवा सकते हैं।
SBI बचत खाते को रेलवे वेतन पेकेज (RSP) वेतन खाते बहुत ही आसान और निःशुल्क हैं ।
इसके लिए आपको अपने SBI बचत खाते सैलरी अकाउंट वाले, SBI बैंक की ब्रांच में जाकर आपको फॉर्म भरना होगा।
SBI बचत खाते को रेलवे वेतन पेकेज (RSP) वेतन खाते में बदलने के लिए फॉर्म आपके अपने SBI सेविंग सैलरी अकाउंट वाले बैंक की शाखा द्वारा ही दिया जाएगा।
यदि फॉर्म उपलब्ध न हो, तब आप एक A4 साइज पेपर पर भी आवेदन लिखकर भी दे सकते हैं।
फॉर्म भरकर अथवा आवेदन लिखकर जमा करते समय आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज भी देने होंगे।
आपके दस्तावेजों का सत्यापन होते ही आपका SBI सेविंग सैलरी अकाउंट तुरंत ही SBI रेलवे वेतन पेकेज (RSP) वेतन खातें में बदल दिया जाएगा।
ओर इससें आपका सामान्य सेविंग सैलरी अकाउंट को SBI रेलवे वेतन पेकेज (आरएसपी) सैलरी अकाउंट में परिवर्तित हो जायेगा।
इसके पश्चात आपको तुरंत ही SBI बैंक द्वारा नया पास बुक जारी कर दिया जाएगा।
साथ ही मांगने पर, आपको मल्टी सिटी चेक बुक भी प्रदान कर किया जाएगा जोकि आपके पते पर भेजी जाएगीं।
SBI बचत वेतन खातें को रेलवे वेतन पेकेज (RSP) वेतन खातें में बदलने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची
1. पासपोर्ट साइज दो फोटोग्राफ
2. कोई एक पहचान पत्र जिसमें आपके घर का पता अवश्य हो, जैसे- आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
3. पैन कार्ड
4. नियोक्ता (रेलवे द्वारा जारी) का प्रमाण पत्र
5. अंतिम 3 माह की सैलरी स्लिप
उपरोक्त सुविधाओ का लाभ लेने के लिए आपका वेतन खाता रेलवे वेतन पेकेज (आरएसपी) होना जरूरी हैं।
SBI रेलवे वेतन पैकेज (आरएसपी) वेतन खाते की ओर अधिक जानकारी के लिए आप नजदीकी SBI ब्रांच में सम्पर्क करें।
अगर लेख आपको पसंद आए तो कृपया इसे अधिक से अधिक रेलवे कर्मचारियों को शेयर करें।
ताकि रेलवे वेतन पैकेज (आरएसपी) वेतन खाते की जानकारी सभी रेलवे कर्मचारियों को पता चल सके।
इस लेख में आपने SBI बैंक के रेलवे वेतन पैकेज (आरएसपी) वेतन खाते के फायदे के बारे में जाना।
हम उम्मीद करते हैं कि उपरोक्त लेख रेलवे वेतन पैकेज (railway salary package account) आपको पसंद आया होगा।
लेख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया।
धन्यवाद!
हमसे संपर्क करने के लिए आप हमें wintorightway@gmail.com पर लिखें।
ओर अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। https://sbi.co.in/hi/web/salary-account/railway-salary-package
ओर कर्मचारियों के लाभ ऑप्शन को चुने।
3 Comments
महोदय बहुत-बहुत धन्यवाद
एसबीआई के आरएसपी अकाउंट के बारे में जानकर बहुत खुशी हुई मैं अपना अकाउंट जल्द ही एसबीआई की किसी ब्रांच में खोलूंगा क्योंकि मैं भी एक रेलवे कर्मचारी हूं और साथ ही साथ आपकी इन योजनाओं का लाभ लेना चाहूंगा महोदय पुनः आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !🌹🌹
Rsp account ke liye SBI bank ka account hona jaruri hai ya, kisi bhi bank account ka rsp ho sakta hai
महोदय,
आप अधिक जानकारी के लिए सैलरी अकाउंट वाली बैंक की शाखा में संपर्क करें।