एक्सिस बैंक POWER SALUTE ACCOUNT BENEFITS (DEFENCE SALARY PACKAGE) वेतन खाते के नाम से निःशुल्क DSP वेतन खाते की सुविधा प्रदान करता है। एक्सिस बैंक के पावर सैल्यूट अकाउंट (डीएसपी) वेतन खाते डिफेंस/पैरामिलिट्री/पुलिस में कार्यरत वर्दीधारी कर्मियों के लिए उपलब्ध है।
एक्सिस बैंक के पावर सैल्यूट अकाउंट (डीएसपी) वेतन खाते के लाभ (AXIS BANK POWER SALUTE ACCOUNT Benefits for Defence / Police / Paramilitary Forces) –
जीरो बैलेंस अकाउंट
एक्सिस बैंक के पावर सैल्यूट अकाउंट में सभी खाताधारकों को रैंक आधारित पेशकश के साथ शून्य बैलेंस बचत खातें की सुविधा।
साथ ही परिवार के 3 सदस्यों तक के लिए फैमिली बैंकिंग प्रोग्राम की सुविधा के साथ।
जीरो बैलेंस बचत खाता यानी आपको सामान्य बचत खाते की तरह मिनिमम बैलेंस न रखने पर जुर्माना नहीं देना होगा।
निःशुल्क एटीएम
एक्सिस बैंक के पावर सैल्यूट अकाउंट (डीएसपी) वेतन खातें में सभी खाताधारकों को दो ATM कार्ड निःशुल्क प्रदान किए जाते हैं।
साथ ही असीमित एवं निःशुल्क एटीएम लेन-देन की सुविधा एक्सिस बैंक और अन्य बैंक के एटीएम पर भी।
ATM कार्ड से प्रतिदिन 40,000 से 2 लाख तक की निकासी की सुविधा।
निःशुल्क वायु दुर्घटना बीमा
एक्सिस बैंक के पावर सैल्यूट अकाउंट में 1करोड़ रूपये का निःशुल्क वायु दुर्घटना बीमा* (टिकट एक्सिस बैंक के डेबिट कार्ड से खरीदने पर)
निःशुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा
एक्सिस बैंक के पावर सैल्यूट अकाउंट में 30 लाख रूपये का निःशुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना मृत्यु बीमा की सुविधा।
जिसमें ऑन या ऑफ ड्यूटी, क्रॉस बॉर्डर फायरिंग और ट्रैनिंग एक्सीडेंट कवर भी शामिल हैं।
आतंकवादी हमले की दशा में 10 लाख रूपये का अतिरिक्त पीए कवर* ( नियम व शर्तें लागू)
एक्सिस बैंक के पावर सैल्यूट अकाउंट में 15 लाख रूपये तक का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा ज्वाइंट खाता धारक के लिए भी उपलब्ध*
निःशुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा स्थायी/आंशिक विकलांगता की दशा में
एक्सिस बैंक के पावर सैल्यूट अकाउंट में 30 लाख रूपये का लाभ (व्यक्तिगत दुर्घटना में)स्थायी विकलांगता की दशा में*
साथ ही 30 लाख रूपये तक का लाभ (व्यक्तिगत दुर्घटना में) आंशिक विकलांगता की दशा में*
बच्चों के लिए शिक्षा कवर
बच्चों के लिए 4 लाख रूपये का शिक्षा कवर 22 वर्ष की उम्र तक तथा लड़कियों के मामले में अतिरिक्त 4 लाख रूपये ( 22 वर्ष की उम्र तक)
अन्य निःशुल्क सुविधाएं
एक्सिस बैंक के पावर सैल्यूट अकाउंट में निःशुल्क डिमांड ड्राफ्ट, चेक बुक, ऑटो एफडी की सुविधा।
साथ ही इन्टरनेट बैंकिंग एवं मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी उपलब्ध हैं।
अधिक धन राशि ट्रांसफर करने के लिए Axis बैंक के पावर सैल्यूट अकाउंट खाताधारकों को 24×7 आनलाइन आरटीजीएस/एनइएफटी (RTGS/NEFT) की सुविधा।
Pay to Pension :- सभी बैंकिंग सुविधाओ के लाभ सेवानिवृत्ति के बाद भी।
घरेलू हवाई अड्डों पर लाउंज एक्सेस की सुविधा। *
होम ब्रांच का कोई कांसेप्ट नहीं।
आकर्षक ब्याज दरों पर ऋण
एक्सिस बैंक के पावर सैल्यूट अकाउंट में आवास, वाहन और व्यक्तिगत ऋण आकर्षक ब्याज दरों पर सुविधा उपलब्ध हैं।
साथ ही सभी प्रकार के ऋण पर शून्य प्रोसेसिंग शुल्क की सुविधा भी उपलब्ध।
ऑटो स्वीप की सुविधा
एक्सिस बैंक के पावर सैल्यूट अकाउंट में सभी रैंक के खाताधारकों को निःशुल्क ऑटो स्वीप की सुविधा।
जिसमे जब भी आपके वेतन एकाउंट में एक लिमिट से ज्यादा पैसे होने से आपके वेतन खाते से पैसे ऑटोमैटिकली ऑटो स्वीप डिपोजिट में चले जाते है।
जिसमें आपको बचत खाते की तुलना में अधिक ब्याज दर मिलती है।
सौजन्य से- AXIS BANK
Axis बैंक के सामान्य बचत वेतन खातें को पावर सैल्यूट अकाउंट में कैसे बदले।
अगर आप अपने Axis बैंक के सामान्य बचत वेतन खातें को पावर सैल्यूट अकाउंट में बदलवाना चाहते हैं।
तो आप तुरंत ही अपने AXIS बैंक के सामान्य बचत वेतन खातें वाले बैंक के शाखा प्रबंधक से मिलकर अपने AXIS बैंक के सामान्य बचत वेतन खातें को AXIS बैंक के पावर सैल्यूट अकाउंट में परिवर्तित करवा सकते हैं।
इसके लिए आपको अपने Axis सेविंग अकाउंट वाले बैंक की शाखा में जाकर फॉर्म भरना होगा।
इससें आपका Axis बैंक के सामान्य बचत वेतन खातें को Axis बैंक के पावर सैल्यूट अकाउंट में बदल जायेगा।
यह फॉर्म आपके अपने Axis बैंक की शाखा में ही मिल जाएगा।
इस फॉर्म/आवेदन के साथ आपको कुछ जरूरी दस्तावेज भी जमा करने होंगे।
Axis बैंक के सामान्य बचत वेतन खातें को डीएसपी वेतन खातें में बदलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
1.दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
2.पैन कार्ड
3. आधार कार्ड
4. नियोक्ता का प्रमाण पत्र
5. अंतिम 3 माह की सैलरी स्लिप
आपके आवेदन के साथ दिए गए दस्तावेजों का सत्यापन के पश्चात आपका Axis बैंक के सामान्य बचत वेतन खातें को Axis बैंक के पावर सैल्यूट अकाउंट में बदल दिया जाएगा।
अकाउंट बदलते ही आपको Axis बैंक द्वारा नया पास बुक और मांगने पर निःशुल्क चेक बुक प्रदान किया जाएगा।
Axis बैंक के सामान्य बचत वेतन खातें को पावर सैल्यूट अकाउंट में बदलने के पश्चात आप अपने नामिनी डिटेल्स को भी अपडेट अवश्य करें।
साथ ही आपके नामित सदस्य की सारी जानकारी सहीं सहीं प्रदान करें।
जिससें कि आपके नामिनी सदस्य को बीमा क्लेम करते समय कोई परेशानी न हों।
Axis बैंक मिस्ड कॉल बैंकिंग सुविधा
Axis बैंक में खातें में जमा राशि जानने के लिए खाता धारक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस नंबर पर 1800 419 5959 मिस्ड कॉल करें।
साथ ही Axis बैंक के मिनी स्टेटमेंट को जानने के लिए। 1800 419 6969 पर मिस्ड कॉल करें।
(* नियम व शर्तें लागू)
ओर अधिक जानकारी के लिए आप एक्सिस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं अथवा एक्सिस बैंक की नजदीकी शाखा में संपर्क करे।
समय समय पर एक्सिस बैंक Defence / Police / Paramilitary Forces के साथ अपने MOU (Memorandum Of Understanding) को अपडेट करते रहता है।
जिसके कारण बैंकों द्वारा पावर सैल्यूट अकाउंट (डीएसपी) वेतन खाते में दी जाने वाली सुविधाओं में बदलाव होता रहता है।
इसलिए समय समय आप बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपनी जानकारी को अपडेट करते रहें , यह आपके और आपके परिवार के लिए बहुत ही जरूरी है।
उपरोक्त लेख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया।
अगर लेख Axis Bank Power Salute Account के benefits आपको पसंद आए।
तो कृपया इसे अधिक से अधिक Defence / Police / Paramilitary Forces कर्मियों को शेयर करें।
ताकि एक्सिस बैंक के पावर सैल्यूट अकाउंट (डीएसपी) वेतन खाते की जानकारी पता चल सके।
धन्यवाद!
हमसे संपर्क करने के लिए आप हमे wintorightway@gmail.com पर लिखें।