
प्रिय ग्राहकों, इस लेख में हम आपको PNB Salary Account benefits (PNB सैलरी अकाउंट के फायदे) के बारे में बताएंगे।
जैसाकि आप सभी जानते हैं कि PNB यानि पंजाब नेशनल बैंक भी अन्य बैंकों की तरह ही सैलरी अकाउंट के साथ बहुत सारी सुविधाएं भी मुहैया कराती हैं।
जिनके बारे में जानना आपके और आपके परिजनों लिए बहुत ही आवश्यक हैं।
पंजाब नेशनल बैंक के सैलरी अकाउंट में यह सभी सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं।
पंजाब नेशनल बैंक वेतन खाते के लाभ ( PNB salary account benefits in hindi)
पात्रता
सभी प्रकार के नियमित कर्मचारी जिनमें शामिल हैं- केंद्रीय कर्मचारी, राजकीय कर्मचारी, अर्द्ध शासकीय कर्मचारी,बहुराष्ट्रीय कंपनियों (MNC) , सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (PSU), प्रतिष्ठित संस्थान, प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान, प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट आदि।
उपरोक्त सभी कर्मचारी पंजाब नेशनल बैंक सैलरी अकाउंट के तहत् अपना सैलरी अकाउंट खोल सकते हैं।
अनियमित या कान्ट्रेक्ट बेस वालें कर्मचारी पंजाब नेशनल बैंक सैलरी अकाउंट की निःशुल्क सुविधाओं का लाभ नहीं ले सकते हैं।
PNB Mysalary Account
पीएनबी माय सैलरी अकाउंट स्कीम को मासिक सैलरी के आधार पर 4 भागों में बांटा गया हैं।
1, सिल्वर – 10,000 से 25,000 तक मासिक वेतन
2, गोल्ड – 25,001 से 75,000 तक मासिक वेतन
3, प्रीमियम – 75,001 से 1,50,000 तक मासिक वेतन
4, प्लेटिनम- 1,50,001 से अधिक मासिक वेतन
जीरो अकाउंट बैलेंस
पीएनबी सैलरी अकाउंट में जीरो बैलेंस अकाउंट की सुविधा दी जाती हैं।
जिसमें आपको सैलरी अकाउंट में मिनीमम तिमाही औसत बैलेंस रखने की कोई जरूरत नहीं होती हैं।
साथ ही खाता खोलतें समय किसी भी प्रकार की राशि जमा करने की कोई आवश्यकता भी नहीं हैं।
निःशुल्क दुर्घटना मृत्यु बीमा
PNB सैलरी अकाउंट में 20 लाख रूपये तक के निःशुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना मृत्यु बीमा की सुविधा हैं।*
फ्री बैंकिंग सुविधाएं
नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, मिस्ड कॉल बैंकिंग की सुविधा, लेन-देन होने पर एसएमएस अलर्ट की निःशुल्क सुविधा।
निःशुल्क डिमांड ड्राफ्ट, चेक बुक, एनआईएफटी, RTGS की भी सुविधा।*(नियम एवं शर्तें लागू)
साथ ही पासबुक के साथ ई-Statement की भी निःःशुल्क सुविधा उपलब्ध हैं।
एटीएम कम डेबिट कार्ड
PNB सैलरी अकाउंट स्कीम के तहत् जारी किए गए ATM के द्वारा आप किसी भी बैंक के ATM से कभी भी, कहीं भी पैसे निकाल सकते हैं।
ATM कार्ड से प्रतिदिन 25000 से 50000 रूपये तक की धन राशि निकासी की सुविधा।
साथ ही 60,000 से 1,25,000 लाख रूपये तक की राशि, प्रतिदिन घरेलू खरीद दारी लिमिट के साथ ।
क्रेडिट कार्ड
निःशुल्क क्रेडिट कार्ड की सुविधा।
जिसमें जीरो ज्वाइनिंग फीस एवं कोई वार्षिक मेंटेनेंस चार्ज नहीं।* (नियम एवं शर्तें लागू)
ऋण तथा प्रोसेसिंग शुल्क
गृह, वाहन और व्यक्तिगत ऋण लेने पर प्रोसेसिंग एवं डाक्यूमेंट्स शुल्क में 50% से 100% तक की छूट।*
स्वीप सुविधा
PNB सैलरी अकाउंट खोलने के साथ ही स्वीप सुविधा (sweep facility) भी दी जाती हैं।
इस सैलरी अकाउंट में 20,000 रुपये से अधिक धन राशि होने की दशा में सारी राशि स्वीप सुविधा के द्वारा स्वतः ही FD में चली जाती हैं।
स्वीप सुविधा के द्वारा ऑटोमेटिक FD की राशि को हम कभी भी ATM द्वारा निकाल सकते हैं।
ऑटोमेटिक FD की राशि पर सामान्य खातें से अधिक ब्याज दर पर ब्याज मिलता हैं।
Sweep Facility में स्वीप इन/आउट-1000 रूपये के मल्टीपल में ही होता हैं।
ओवरड्राफ्ट सुविधा
ओवरड्राफ्ट सुविधा, कर्मचारियों को अपनी तत्काल जरूरत को पुरा करने के लिए दी जाती हैं।
पीएनबी सैलरी अकाउंट में ओवरड्राफ्ट की सुविधा कर्मचारियों के मासिक वेतन के आधार पर दी जाती हैं।
जिसकी धनराशि इस प्रकार हैं –
1, सिल्वर – 50,000
2, गोल्ड – 1,50,000
3, प्रीमियम – 2,25,000
4, प्लेटिनम- 3,00,000
हालांकि ओवरड्राफ्ट की सुविधा एक तरह का लोन होता हैं, जिस पर आपको बैंक द्वारा निर्धारित ब्याज भी देना पडता हैं।
PNB सैलरी अकाउंट से ओवरड्राफ्ट की सुविधा के तहत् ली गई धनराशि का भुगतान कर्मचारियों को छः माह के भीतर ब्याज सहित चुकाना होता हैं।
बैंक लॉकर
PNB बैंक के वार्षिक लॉकर किराए में 25% से 100% तक की छूट।
डीमेट अकाउंट
डीमेट अकाउंट के वार्षिक चार्ज सैलरी अकाउंट के प्रकार के आधार पर-
सिल्वर एवं गोल्ड :- पहले वर्ष डीमेट अकाउंट के वार्षिक चार्ज पर 50% की छूट
प्रीमियम एवं प्लेटिनम :- निःशुल्क
DSP SALARY ACCOUNT BENEFITS in hindi
PNB सेविंग अकाउंट को PNB सैलरी अकाउंट में कैसे बदलें।
यदि आप अपने PNB सेविंग अकाउंट को PNB सैलरी अकाउंट में बदलवाना चाहते हैं।
तो आप तुरंत ही अपने PNB सेविंग अकाउंट बैंक के शाखा प्रबंधक से मिलकर अपने PNB सेविंग अकाउंट को PNB सैलरी अकाउंट में निःशुल्क बदलवा सकते हैं।
इसके लिए आपको अपने PNB सेविंग अकाउंट वाले बैंक की शाखा में जाकर फॉर्म भरना होगा।
इससें आपका PNB सेविंग अकाउंट, PNB सैलरी अकाउंट में बदल जायेगा।
यह फॉर्म आपके अपने पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में ही मिल जाएगा।
फॉर्म न मिलने पर, आप साधारण पेज पर भी आप PNB सेविंग अकाउंट को PNB सैलरी अकाउंट में बदलने के लिए एप्लिकेशन हाथ से लिखकर भी दे सकते हैं।
इस फॉर्म/एप्लीकेशन के साथ आपको कुछ जरूरी दस्तावेज भी देने होंगे।
PNB सेविंग अकाउंट को PNB सैलरी अकाउंट में बदलने के लिए जरुरी दस्तावेज
दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
पैन कार्ड
आधार कार्ड
नियोक्ता का प्रमाण पत्र
अंतिम 3 माह की सैलरी स्लिप
आपके आवेदन के साथ दिए गए दस्तावेजों का सत्यापन के पश्चात आपका PNB सेविंग अकाउंट तुरंत ही PNB सैलरी अकाउंट में बदल दिया जाएगा।
अकाउंट बदलते ही आपको PNB बैंक द्वारा नया पास बुक और मांगने पर निःशुल्क चेक बुक प्रदान किया जाएगा।
PNB सेविंग अकाउंट को PNB सैलरी अकाउंट में बदलने सुविधा PNB बैंक निःशुल्क प्रदान करता हैं।
उपरोक्त सभी सुविधाओं का निःशुल्क फायदा उठाने के लिए आपका सैलरी अकाउंट, PNB सैलरी अकाउंट होना जरूरी हैं।
*( बैंक के नियम एवं शर्तें लागू)
उपरोक्त लेख आपको जानकारी प्रदान करने के लिए हैं।
अधिक जानकारी हेतु आप अपने नजदीकी पंजाब नेशनल बैंक बैंक की शाखा में संपर्क करें।
समय समय पर पंजाब नेशनल बैंक सैलरी अकाउंट पर मिलने वाली सुविधाओं को अपडेट करते रहते हैं।
जिससे PNB सैलरी अकाउंट में उपलब्ध निःशुल्क सुविधाएं भी बढ़ती रहती हैं।
उपरोक्त लेख (pnb salary account benefits) पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया।
धन्यवाद !
अगर आपको लेख(pnb bank salary account benefits) अच्छा लगे तो आप इसे अपने सभी को शेयर करें।
ताकि वे भी पीएनबी सैलरी अकाउंट की निःशुल्क सुविधाओ का लाभ ले सकें।
इस लेख में आपने ‘पीएनबी सैलरी अकाउंट’ की निःशुल्क सुविधाओ के बारे जाना।
हमसें सम्पर्क करने के लिए आप हमें wintorightway@gmail.com पर ई-मेल कर सकते हैं।
2 Comments
Very nice benefits in pnb salary account system. Have any plan for government pension holders ?
महोदय,
आप PNB Pension अकाउंट वाली बैंक की शाखा में संपर्क करें।