IDFC बैंक ने देश की रक्षा के लिए सदैव तत्पर तैयार रहने वाले मिलिट्री, पैरा-मिलिट्री, तटरक्षक के जवानों के लिए एक विशेष Honour FIRST Defence Account की शुरुआत की हैl
IDFC बैंक का Honour FIRST Defence Account एक विशेष प्रकार का सैलरी अकाउंट हैंl
जिसे खासतौर पर IDFC बैंक ने मिलिट्री, पैरा-मिलिट्री, तटरक्षक के जवानों के लिए तैयार किया है l
इस सैलरी अकाउंट मे आपको निःशुल्क दुर्घटना बीमा कवर के अलावा भी अन्य कई सुविधाएं फ्री में प्रदान की गई हैं l
IDFC bank Honour FIRST Defence Account में कौन शामिल हो सकते हैं l
मिलिट्री, पैरा-मिलिट्री और तटरक्षक के कार्यरत एवं रिटायर्ड जवान
शून्य बैलेंस आधारित खाता
IDFC बैंक इस सैलरी अकाउंट में आपको zero बैलेंस आधारित खाते की सुविधा उपलब्ध कराती है l
यानि कि इस वेतन खाते में आपको न्यूनतम धन राशि रखने की कोई जरूरत नहीं होती है l
Free ATM कार्ड
Honour FIRST Defence Account में आपको फ्री ATM प्रदान किया जाएगा l
इस एटीएम कार्ड से आप IDFC बैंक के ATM के अलावा भी किसी भी बैंक के ATM से बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के असीमित लेन देन कर सकते हैं l
इसके अलावा सभी बड़े हवाई अड्डों पर lounge एक्सेस की सुविधा (प्रत्येक तिमाही में दो बार) l
निःशुल्क वायु दुर्घटना बीमा
IDFC बैंक Honour FIRST Defence Account में आपको 01 करोड़ रुपये तक का निःशुल्क वायु दुर्घटना बीमा प्रदान करती हैं l
निःशुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा
IDFC बैंक Honour FIRST Defence Salary Account में आपको 50 लाख रुपये तक का निःशुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (मृत्यु या स्थायी पूर्ण विकलांगता) प्रदान करती हैं l
इसके अतिरिक्त 10 लाख रुपये तक का निःशुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (मृत्यु या स्थायी पूर्ण विकलांगता ) आतंकवादी/नक्सल हमलों में प्रदान करती हैं l
बालिका विवाह कवर 04 लाख रूपये तक (अधिकतम 01 बालिका के लिए )*
बच्चों की उच्च शिक्षा (केवल ग्रेजुएशन कोर्स के लिए) कवर 04 लाख रूपये तक (अधिकतम 02 बच्चों के लिए )*
अन्य फ्री सुविधाए
IDFC बैंक के इस सैलरी अकाउंट में मोबाइल बैंकिंग, डिमांड ड्राफ्ट, मल्टी सिटी चैक बुक, एसएमएस अलर्ट, की निःशुल्क सुविधा।
साथ ही एनईएफटी/आरटीजीएस (NEFT/RTGS) सुविधा 24×7 प्रदान की जाती हैं।
IDFC बैंक आपके सैलरी अकाउंट में जमा राशि पर प्रतिमाह ब्याज प्रदान करता हैं l
और अधिक जानकारी के लिए आप यहां क्लिक करें l