HDFC बैंक भी सैलरी अकाउंट (HDFC bank salary account benefits) के माध्यम से सैलरी अकाउंट खाताधारकों को बैंक कई प्रकार की निःशुल्क सुविधाएं एवं बीमा सुविधाएं प्रदान करता हैं।
अन्य बैंकों की तरह HDFC बैंक वेतन खातें के प्रकार के आधार पर खाताधारकों को अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराता हैं।
जिनको जानना खाताधारकों के लिये बहुत ही आवश्यक एवं जरूरी भी हैं।
HDFC सैलरी अकाउंट पर मिलने वाले लाभ अन्य बैंको की तुलना से कम या ज्यादा हो सकते हैं।
HDFC बैंक द्वारा सैलरी अकाउंट पर दिए जाने वाले लाभ इस प्रकार हैं –
जीरो बैलेंस अकाउंट
इस वेतन खाते में आपको बिना जीरो बैलेंस अकाउंट की सुविधा दी जाती हैं। मतलब आपको अकाउंट किसी भी प्रकार का कोई न्युनतम बैलेंस रखने का कोई झंझट नहीं रहेगा।
डेबिट कार्ड
HDFC वेतन खाते के अंतर्गत जारी किए गए डेबिट कार्ड के द्वारा आप HDFC बैंक के ATM से असीमित निःशुल्क नगदी राशि को निकालने की सुविधा देता हैं।
अन्य बैंकों के ATM से आप एक महीने में सीमित संख्या में ही नकदी निकाल सकते हैं।
ATM निकासी की सुविधा आपके नियोक्ता द्वारा आपके लिए चुने गए सैलरी अकाउंट के आधार पर अलग-अलग हो सकती है।
इंटरनेट बैंकिंग
HDFC सैलरी अकाउंट में आपको निःशुल्क इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा धन राशि ट्रांसफर करने के साथ ही अनेक प्रकार की अन्य सभी आनलाइन सुविधाएं भी प्रदान करता है।
फोन बैंकिंग/ मोबाइल बैंकिंग
फोन बैंकिंग/ मोबाइल बैंकिंग की सुविधा HDFC सैलरी अकाउंट में निःशुल्क प्रदान की जाती है।
SMS अलर्ट
SMS के द्वारा खाताधारकों को HDFC वेतन खातें के सभी लेन-देन की जानकारी प्रदान की जाती हैं, उदाहरण के लिए वेतन खातें में पैसा जमा/ निकासी होने की जानकारी आदि।
HDFC Bank DSP Salary Account Benefits
अन्य निःशुल्क सुविधाएं
इस प्रकार के सैलरी अकाउंट में निःशुल्क चेक बुक, पासबुक और ई-स्टेटमेंट की सुविधा प्रदान की जाती हैं।
साथ ही इंटरनेट बैंकिंग सैलरी अकाउंट से ऑनलाइन फंड ट्रांसफर RTGS/NEFT की सुविधा देता है।
उपयोगिता बिलों का भुगतान भी आप वेतन खाते के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं।
वेतन खाताधारक डेबिट कार्ड का उपयोग करके फ्यूल सरचार्ज में बचत करें।
अनेक प्रकार के कैश बैक ऑफ़र और छूट।
हवाई अड्डे के लाउंज आदि में निःशुल्क प्रवेश।
HDFC बैंक वेतन खाताधारक कार्डलेस नकद निकासी की सुविधा का निःशुल्क लाभ ले सकते हैं।
परिवार के सदस्यों के लिए खाता
वेतन खाताधारक के परिवार के सदस्यों के लिए समान लाभों के साथ मुफ्त जीरो बैलेंस अकाउंट ऑफ़र।
क्रेडिट कार्ड
HDFC बैंक वेतन खाताधारकों के लिए अतिरिक्त लाभ के साथ क्रेडिट कार्ड प्रदान करते हैं।
डीमैट खाता
वेतन खाताधारकों को मुफ्त डीमैट खाता खोलने की सुविधा भी उपलब्ध कराता हैं।
जिससे खाताधारक शेयर बाजार में व्यापार, म्यूचुअल फंड और अन्य उत्पादों में निवेश करने के लिए सकें।
बीमा
HDFC बैंक वेतन खाताधारकों वेतन खातें के प्रकार के आधार पर खाताधारकों को आकस्मिक मृत्यु, हवाई यात्रा, चेक किए गए सामान, आग और चोरी के लिए बीमा कवर की सुविधा।
साथ ही डेबिट कार्ड के माध्यम से किए गए धोखाधड़ी लेनदेन के खिलाफ बीमा कवर की सुविधा के साथ उपलब्ध।
(* नियम एवं शर्तें लागू )
ओर अधिक जानकारी हेतु एचडीएफसी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं अथवा एचडीएफसी बैंक की नजदीकी शाखा में संपर्क करें।
HDFC बैंक द्वारा वेतन खाते में दी जाने वाली सुविधाओं में बदलाव होता रहता है।
इसलिए समय समय आप बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपनी जानकारी को अपडेट करते रहें , यह आपके और आपके परिवार के लिए बहुत ही जरूरी है।
उपरोक्त लेख (HDFC bank salary account benefits) पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया।
अगर लेख आपको पसंद आए तो कृपया इसे अधिक से अधिक शेयर करें ।
ताकि एचडीएफसी बैंक के वेतन खाते की जानकारी पता चल सके।
धन्यवाद!
हमसे संपर्क करने के लिए आप हमें wintorightway@gmail.com पर लिखें।
4 Comments
Meri Emaill ID CHANGE KE LIYE
Sir E-mail id change करने के लिए आप बैंक में संपर्क करे।
Good evening sir my cousin brother has been expired in April 2021 in Road accident .he has hdfc sellery account. Please give me insurance benefits on sellery account
महोदय आप सैलरी अकाउंट वाली HDFC ब्रांच में तुरंत संपर्क करें।