प्रिय पाठकों, इस लेख में हम आपको बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, पूर्वांचल बैंक और काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक का आपस में विलय से बने, नए बैंक बड़ौदा यू पी बैंक (Baroda UP Bank) के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।
बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक कब और कैसे बना।
बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक (प्रायोजक – बैंक ऑफ बड़ौदा) , पूर्वांचल बैंक (प्रायोजक- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) और काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक (प्रायोजक- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया) का 01 अप्रैल 2020 को आपस विलय कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा ग्रामीण बैंक
नए बैंक को बड़ौदा यू पी बैंक नाम दिया गया है।
इस विलय से बना नया बैंक, बड़ौदा यू पी बैंक उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा ग्रामीण बैंक बन गया हैं।
बड़ौदा यू पी बैंक का मुख्यालय
बड़ौदा यू पी बैंक का मुख्यालय गोरखपुर में होगा। इस बैंक का प्रायोजक बैंक – बैंक ऑफ बड़ौदा होगा।
इससे पहले बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक का मुख्यालय रायबरेली में, पुर्वांचल बैंक का मुख्यालय गोरखपुर में तथा काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक का मुख्यालय बनारस में था।
एक साथ तीनों बैंकों के आपस में विलय के बाद बैंक की क्षमता मजबूत होगी।
बड़ौदा यू पी बैंक का प्रायोजक बैंक
नये बने बड़ौदा यू पी बैंक का प्रायोजक बैंक – बैंक ऑफ बड़ौदा होगा।
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में हिस्सेदारी
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में भारत सरकार की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत, प्रायोजक बैंकों की 35 प्रतिशत और 15 प्रतिशत राज्य सरकार की है।
बड़ौदा यू पी बैंक का हेल्पलाइन नंबर
अब इन तीनो बैंको के आपस में विलय के बाद बने नए बैंक बड़ौदा यू पी बैंक (Baroda UP Bank) के लिए नया हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। जिससे की नये बने बैंक बड़ौदा यू पी बैंक (Baroda UP Bank) के स्टाफ और ग्राहकों को टोल फ्री नंबर के द्वारा सहायता प्रदान की जा सकें।
स्टाफ के लिए टोल फ्री नंबर
बड़ौदा यू पी बैंक (Baroda UP Bank) स्टाफ के लिए टोल फ्री नंबर – 1800 180 0228
ग्राहकों के लिए टोल फ्री नंबर
बड़ौदा यू पी बैंक (Baroda UP Bank) ग्राहकों के लिए टोल फ्री नंबर – 1800 180 0225
बड़ौदा यू पी बैंक मिस्ड कॉल बैंकिंग नंबर
मिस्ड कॉल से बड़ौदा यू पी बैंक के खाते में जमा राशि के बारे में जानने के लिए नंबर – 9986454440
पूर्वांचल ग्रामीण बैंक का नया IFSC कोड क्या होगा
पूर्वांचल ग्रामीण बैंक का नाम बदल जाने से उसका IFSC कोड भी बदल दिया गया हैं।
पुराने पूर्वांचल ग्रामीण बैंक का नया IFSC कोड BARB0BUPGBX होगा। यहाँ 0 का मतलब शुन्य (Zero) हैं।
लेख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।