बैंक ऑफ बड़ौदा ने बहादुर पुलिस कर्मियों के लिए बड़ौदा पुलिस सैलरी पेकेज (Baroda Police Salary Account) के नाम से खास सैलरी अकाउंट तैयार किया हैं।
बड़ौदा पुलिस सैलरी पेकेज (पीएसपी) अकाउंट के माध्यम से बैंक ऑफ बड़ौदा निःशुल्क दुर्घटना बीमा एवं अनेक प्रकार की निःशुल्क सुविधाएं प्रदान करता हैं। जिसे जानना बहुत ही आवश्यक और जरुरी भी हैं।
Baroda Police Salary Account (BOB PSP account benefits in hindi) के लाभ
बड़ौदा पुलिस सैलरी पेकेज में पात्रता
सेवारत सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के पुलिसकर्मी
जीरो बैलेंस अकाउंट
बड़ौदा पुलिस वेतन पेकेज में जीरो बैलेंस अकाउंट की सुविधा दी गई हैं।
इस पीएसपी खाते में आपको न्यूनतम बैलेंस रखने का कोई झंझट नहीं होगा।
निःशुल्क ATM डेबिट कार्ड
बड़ौदा पुलिस वेतन पेकेज अकाउंट में लाइफटाइम फ्री डेबिट कार्ड दिए जाते है।
जिससे आप बैंक ऑफ बड़ौदा के ATM के अलावा भी अन्य बैंक के ATM में भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के दिए बिना ‘असीमित’ उपयोग कर सकते हैं।
SBI पुलिस सैलरी अकाउंट के फायदे
निःशुल्क दुर्घटना बीमा कवर
Baroda police Salary Account (PSP) में सभी रैंक के पुलिसकर्मियों के लिए ऑनड्यूटी 75 लाख रूपये तक का तथा ऑफड्यूटी 60 लाख रूपये तक का निःशुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (मृत्यु) कवर। *
इसके अलावा व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर 10 लाख रूपये का Rupay variant डेबिट कार्ड के साथ।*
साथ ही अतिरिक्त व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर 20 लाख रूपये का co-branded क्रेडिट कार्ड के साथ।*
सभी पुलिसकर्मियों के लिए 01 करोड़ रूपये का निःशुल्क वायु दुर्घटना बीमा (मृत्यु) कवर। *
इस वेतन खाते में सभी रैंक के जवानों के लिए , 60 लाख रूपये तक का निःशुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (स्थायी पूर्ण विकलांगता ) कवर।*
साथ ही 30 लाख रूपये तक का निःशुल्क वैयक्तिक दुर्घटना (स्थायी आंशिक विकलांगता) कवर।*
BOB Agniveer salary Account benefits in हिंदी
नि: शुल्क ऐड ऑन कवर
बालिका विवाह कवर ( उम्र 18-25 आयु तक) 06 लाख रूपये तक (10% राशि बेस व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर की)*
उच्च शिक्षा (केवल ग्रेजुएशन कोर्स के लिए) कवर 06 लाख रूपये तक (10% राशि बेस व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर की)*
मृत शरीर को ले जाने के लिए- अधिकतम ₹ 50,000/- तक का कवर।
प्लास्टिक सर्जरी / जलने के मामले में ₹ 2 लाख का खर्चा।
व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा में Operations में होने वाली शहादत को शामिल किया गया हैं।
सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के लिए (अधिकतम उम्र 70 वर्ष तक)
बड़ौदा पुलिस सैलरी पैकेज में सभी सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के लिए 60 लाख रूपये तक निःशुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (मृत्यु) कवर। *
30 लाख रूपये तक पेंशन खाता कवर
इसके अतिरिक्त व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर 10 लाख रूपये का Rupay variant डेबिट कार्ड के साथ।*
साथ ही अतिरिक्त व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर 20 लाख रूपये का co-branded क्रेडिट कार्ड के साथ।*
इस वेतन खाते में सभी सेवानिवृत्त रक्षाकर्मियों को 30 लाख रूपये तक का निःशुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (स्थायी पूर्ण विकलांगता ) कवर।*
साथ ही 15 लाख रूपये तक का निःशुल्क वैयक्तिक दुर्घटना (स्थायी आंशिक विकलांगता) कवर।*
Debit Card के फ़ायदे
जीवनभर के लिए फ्री डेबिट कार्ड।
निःशुल्क दुर्घटना मृत्यु एवं स्थायी पूर्ण विकलांगता कवर 10 लाख रूपये ऑफर डेबिट कार्ड के साथ।*
Credit Card के फ़ायदे
जीवनभर के लिए फ्री क्रेडिट कार्ड ।
निःशुल्क मृत्यु दुर्घटना बीमा कवर (हवाई और सामान्य दुर्घटना) 20 लाख रूपये का co-branded क्रेडिट कार्ड के साथ।*
निःशुल्क सुविधाएं
Baroda Police Salary Account में सभी पुलिसकर्मियों को इंटरनेट बैंकिंग,मोबाइल बैंकिंग, डिमांड ड्राफ्ट, मल्टी सिटी चैक बुक, एसएमएस अलर्ट, ऑटो स्वीप की निःशुल्क सुविधा।
साथ ही एनईएफटी/आरटीजीएस (NEFT/RTGS) सुविधा 24×7 प्रदान की जाती हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा, पुलिस सैलरी पैकेज के साथ ही फ्री क्रेडिट कार्ड और डीमैट अकाउंट की सुविधा प्रदान करते हैं।
आकर्षक लोन
बड़ौदा बैंक Baroda Police Salary Account खाते में पर्सनल लोन, होम लोन, ऑटो लोन और शिक्षा लोन आकर्षक ब्याज दरों पर उपलब्ध।
प्रोसेसिंग शुल्क में छूट
बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक के Baroda Police Salary Package वाले सभी पुलिसकर्मियों को पर्सनल लोन, होम लोन, ऑटो लोन और शिक्षा लोन लेने पर 100% प्रोसेसिंग शुल्क माफ की सुविधा उपलब्ध कराई जाती हैं ।
ओवरड्राफ्ट सुविधा
Baroda Police Salary Package (PSP Account), में सभी पुलिसकर्मियों को अधिकतम 2 माह का वेतन जमा होने के बाद (दो महीने के वेतन का औसत) रु.3.00 लाख तक के वेतन की ओवरड्राफ्ट सुविधा।
वार्षिक लॉकर किराए में छूट
BOB Police Salary Account में बैंक के वार्षिक लॉकर किराए में 50% तक की छूट।
*( बैंक के नियम एवं शर्तें लागू)
बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक के सामान्य सेविंग सैलरी अकाउंट को बड़ौदा पुलिस सैलरी अकाउंट में कैसे बदलें।
यदि आपका अकाउंट, सामान्य सेविंग सैलरी अकाउंट हैं और आप उसे बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक के बड़ौदा पुलिस सैलरी अकाउंट में बदलवाना चाहते हैं।
तो आप तुरंत ही अपने सामान्य सेविंग सैलरी अकाउंट वाले, बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक से मिलकर सामान्य सेविंग सैलरी अकाउंट को बड़ौदा पुलिस सैलरी अकाउंट में परिवर्तन करवा सकते हैं।
इसके लिए आपको अपने सेविंग सैलरी अकाउंट वाले, बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में जाकर एक फॉर्म भरना होगा।
ओर इससें आपका सामान्य सेविंग सैलरी अकाउंट को बड़ौदा पुलिस सैलरी अकाउंट में परिवर्तित हो जायेगा।
ध्यान रहें कि आपको यह अकाउंट परिवर्तित करने का फॉर्म आपके सेविंग सैलरी अकाउंट वाले, बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा द्वारा ही दिया जाएगा।
फॉर्म उपलब्ध न होने पर, आप साधारण पेज पर भी एप्लीकेशन लिखकर भी दे सकते हैं।
फॉर्म भरकर अथवा एप्लीकेशन लिखकर देने के कुछ ही समय पश्चात, आपके दस्तावेजों का सत्यापन होते ही आपका सेविंग सैलरी अकाउंट तुरंत ही बड़ौदा पुलिस सैलरी अकाउंट में बदल दिया जाएगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक के सामान्य सेविंग सैलरी अकाउंट को बड़ौदा पुलिस सैलरी अकाउंट में बदलने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची
1. दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
2. कोई एक पहचान पत्र जिसमें आपके घर का पता अवश्य हो, जैसे- आधार कार्ड।
3. पैन कार्ड
4. नियोक्ता का प्रमाण पत्र
5. अंतिम 3 माह की सैलरी स्लिप
इसके पश्चात आपको तुरंत ही बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा नया पास बुक जारी कर दिया जाएगा।
साथ ही मांगने पर, आपको मल्टी सिटी चेक बुक भी प्रदान कर दी जाएंगी।
बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक द्वारा सामान्य सेविंग सैलरी अकाउंट को बड़ौदा पुलिस सैलरी अकाउंट में बदलने की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं।
उपरोक्त सभी सुविधाओं का निःशुल्क लाभ लेने के लिए आपका सैलरी अकाउंट, बड़ौदा पुलिस सैलरी पैकेज अकाउंट होना जरूरी हैं।
उपरोक्त लेख आपको जानकारी प्रदान करने के लिए हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक के बड़ौदा पुलिस सैलरी अकाउंट को सबसे अच्छा पीएसपी सैलरी अकाउंट , (Best PSP Salary Account) माना जाता हैं।
अगर आपको बड़ौदा पुलिस सैलरी अकाउंट (baroda police salary account benefits in hindi) लेख अच्छा लगे तो आप इसे अपने सभी पुलिसकर्मियों को शेयर करें।
ताकि वे भी बड़ौदा पुलिस सैलरी अकाउंट की निःशुल्क सुविधाओ का लाभ ले सकें।
ओर अधिक जानकारी के लिए आप बैंक ऑफ बड़ौदा की नजदीकी शाखा में संपर्क करें।
अथवा बैंक ऑफ बड़ौदा की Official वेबसाइड पर जाएं।
धन्यवाद!
हमसे संपर्क करने के लिए आप हमें wintorightway@gmail.com पर ई-मेल करें।
← एसबीआई में (DSP/ ICGSP/CAPSP) खाताधारकों के दुर्घटना बीमा दावा खारिज होने के प्रमुख कारण
मंजू बम्बोरिया (भारतीय बाँक्सिग खिलाड़ी)