इस लेख में आप एसबीआई बैंक के रक्षा वेतन पेकेज (DSP) खाताधारकों के दुर्घटना बीमा दावा खारिज होने के प्रमुख कारण एवं सही श्रेणी के डेबिट कार्ड के बारे में जानेंगे। साथ ही हम आपको (Advisory sbi dsp account) के बारे में भी बताएंगे।
लगभग सभी बैंकों के (DSP/ ICGSP/CAPSP) वेतन पैकेजों के खाताधारकों के दुर्घटना बीमा दावा खारिज होने के प्रमुख कारण भी यही है। इसलिए सभी बैंकों के वेतन पैकेजों के खाताधारकों से निवेदन है कि वे नीचें दिए गए सभी कारणों और (Advisory for sbi dsp account) को ध्यान से पढ़ें।
अपनी रैंक के अनुसार अपने DSP वेतन खातें के सहीं ATM कार्ड को बनवा लें।
डीएसपी वेतन खाता दुर्घटना बीमा
जैसा कि आप सभी को ज्ञात होगा कि लगभग सभी सरकारी एवं निजी बैंक, देश की सरहदों की रक्षा करने वाले तथा देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले हमारी तीनों सेनाओं के सभी रैंक के सैनिकों को, (DSP) वेतन खाता पैकेज के माध्यम से सभी DSP खाताधारकों को निःशुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना के लिए तीस लाख रुपये और हवाई दुर्घटना के लिए एक करोड़ रुपये की सुनिश्चित बीमा राशि उपलब्ध कराई जाती हैं।
वेतन खाता डेबिट कार्ड बीमा
इसके अतिरिक्त , डेबिट कार्ड (गोल्ड, डायमंड और प्लेटिनम) पर भी व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा प्रदान किया जाता हैं।
गोल्ड डेबिट कार्ड धारक के लिए डेबिट कार्ड व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर 2 लाख रुपये हैं।
डायमंड तथा प्लेटिनम डेबिट कार्ड धारकों के लिए डेबिट कार्ड व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर 5 लाख रुपये है।
एसबीआई डीएसपी वेतन खातें के लाभ
एसबीआई बैंक CAPSP/PMSP वेतन खाते के फायदे
डीएसपी वेतन खातें के बीमा दावा खारिज होने के प्रमुख कारण
कई विधवाएं और माता – पिता अपने शहीद/मृत, पतियों/बच्चों के लिए व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा का दावा करना चाहती हैं।
लेकिन उन्हें अस्वीकार कर दिया जाता है।
क्योंकि उनके दस्तावेज़ दोषपूर्ण होते हैं यातो फिर उनका एटीएम कार्ड सही श्रेणी का नहीं होता है।
एसबीआई, बीमा कंपनी को डीएसपी एटीएम कार्ड की संख्या और वेरिएंट्स के आधार पर, प्रीमियम का भुगतान करता है।
जिसे ध्यान में रखते हुए बीमा कंपनियां, बीमा दावों का भुगतान करती हैं।
यदि एक ATM कार्ड ग्राहक के सटीक नाम और रैंक के अनुसार नहीं बनाया गया है।
तब एसबीआई द्वारा इसके लिए कोई प्रीमियम नहीं दिया जाता हैं।
इसलिए बीमा कंपनियां किसी भी बीमा राशि को अस्वीकार करने के अपने अधिकारों के भीतर हैं।
यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद नाम और रैंक में सुधार किया जाता है।
तो उसकी प्रीमियम का भुगतान करना और बीमा का दावा करना संभव नहीं होगा।
एसबीआई बैंक के तटरक्षक वेतन खाते के फायदे
डीएसपी वेतन खाता डेबिट कार्ड की सही श्रेणी
इसलिए सभी रैंक के जवानों को यह सलाह दी जाती है, कि आपके पास सही प्रकार के ATM कार्ड जैसे- गोल्ड, डायमंड और प्लेटिनम कार्ड श्रेणी के साथ डीएसपी खाता हो।
गोल्ड कार्ड श्रेणी सभी PBOR (अधिकारी रैंक से नीचे के सैन्यकर्मी यानि कि भारतीय सेना में सूबेदार मेजर तथा उनसें नीचें रैंक के सभी सैन्य कर्मी) इस श्रेणी में शामिल हैं।
डायमंड कार्ड श्रेणी लेफ्टिनेंट, कैप्टन और मेजर (अन्य सेनाओं के अधिकारी इन रेंको के समकक्ष) के लिए है।
प्लेटिनम कार्ड श्रेणी मेजर रैंक से ऊपर के सभी अधिकारी (अन्य सेनाओं के अधिकारी मेजर रैंक से ऊपर के समकक्ष) इस श्रेणी के अंतर्गत आते है।
ICGSP/ CAPSP वेतन पैकेजों में शामिल सभी रेंक के रक्षाकर्मियों को, DSP वेतन पैकेजों में शामिल सभी रैंक के रक्षाकर्मियों को यह सलाह दी जाती है, कि आपके पास सही प्रकार के ATM कार्ड जैसे- गोल्ड, डायमंड और प्लेटिनम कार्ड श्रेणी के साथ वेतन खाता हो।
अतः सही श्रैणी के ही ATM कार्ड का प्रयोग करें। जिससे कि आपके परिवार के सदस्यों को बीमा की राशि क्लेम करते समय कोई परेशानी न हो पाएं।
DSP अकाउंट कैसे चेक करें।
आप नेट बैंकिंग के माध्यम से आपका अकाउंट चेक कर सकते हैं।
नेट बैंकिंग में आप MY ACCOUNT & PROFILE सेक्शन में ACCOUNT SUMMARY OR ACCOUNT DETAILS में जाए।
वहां DESCRIPTION में आपके सेक्शन में SBCHQ-DSP-PUB IND-SILVER/GOLD-INR
इसका मतलब आपका सैलरी अकाउंट DSP अकाउंट हैं।
ATM कार्ड की सही श्रेणी को ऑनलाइन चेक कैसे करें।
ATM कार्ड की सही कैटेगरी को ऑनलाइन भी चेक किया जा सकता है।
ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से अकाउंट में लॉग इन करें और अकाउंट डिटेल्स पर जाएं।
SBCHQ-DSP-PUB IND-GOLD/DIAMOND/PLATINUM-INR आदि इस तरह दिखाएगा।
SBI बैंक के सभी वेतन खातों पर मिलने वाले दुर्घटना बीमा के नियम व शर्तें
सामान्य बचत खाते के डीएसपी वेतन खाते में परिवर्तित होने पर क्या करें।
एक बार आपका वेतन खाता सामान्य बचत खाते से डीएसपी में परिवर्तित हो जाता हैं।
तो उसके बाद, DSP खाताधारकों से आग्रह है कि आप अपने रैंक के अनुसार सही श्रेणी के ATM कार्ड के लिए आवेदन करें।
साथ ही जल्द ही नई पास बुक और चेक बुक के लिए भी आवेदन कर दें।
DSP वेतन खाते में अपने नामिनी की सही,वैध एवं पूर्ण जानकारी प्रदान करें।
ताकि आपके जाने के बाद, आपके नामिनी को बीमा की राशि क्लेम करने में कोई परेशानी न हो और उन्हें निःशुल्क बीमा की पुरी धनराशि समय पर मिल सकें।
आपके या आपके नामिनी के आधार कार्ड अथवा अन्य किसी भी दस्तावेज में भुल सुधार या अपडेट करवाने पर तुरंत ही नया अपडेट दस्तावेज बैंक में भी अवश्य जमा कर दें।
ध्यान दे ! SBI बैंक के DSP, ICGSP और PMSP या CAPSP वेतन खातों की सारी सुविधाएं समान हैं। इसलिए हमने यहां केवल DSP वेतन खाते के बारे में बताया है। ICGSP और PMSP या CAPSP वेतन खातों पर भी खाताधारकों के दुर्घटना बीमा दावा खारिज होने के प्रमुख कारण यही है।
उपरोक्त लेख (Advisory sbi dsp account) को पढने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया! धन्यवाद
अगर लेख आपकों पसंद आए तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ।
ताकि सभी बैंकों के वेतन पैकेज खाता धारकों को इस जानकारी के बारे में पता चल सकें और अधिक से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकें।
और अधिक जानकारी के लिए आप अपने वेतन पैकेज खातें वाले बैंक की शाखा में संपर्क करें।
अपने सुझावों और समस्याओं के लिये , हम से संपर्क करने के लिए आप हमें wintorightway@gmail.com पर ई-मेल भेजें।
आपके द्वारा दिए गए सुझावों को जल्द ही शामिल कर लिया जाएगा।
आपकी समस्याओं को भी हम जल्द से जल्द सुलझाने का प्रयास करेंगे।
2 Comments
Sir my atm gold silver pls inf
यह आपके बैंक और मासिक वेतन पर निर्भर करता हैं। अधिक जानकारी के लिए अपने बैंक से संपर्क करें।
1 Trackback or Pingback