बैंक ऑफ बड़ौदा ने देश की रक्षा के लिए तीनों सेनाओं में अग्निपथ योजना के तहत शामिल होने वाले अग्निवीरों के लिए बड़ौदा मिलिट्री सैलरी अकाउंट फॉर अग्निवीर (Baroda Military Salary Account For Agniveers) के नाम से एक विशेष सैलरी अकाउंट की घोषणा की हैं।
इस विशेष सैलरी अकाउंट के माध्यम से बैंक ऑफ बड़ौदा निःशुल्क बीमा योजना और अन्य अनेक प्रकार की सुविधाएं प्रदान करती हैं।
Baroda Military Salary Account for Agniveers (BOB Agniveers salary account benefits in hindi) के लाभ
बड़ौदा मिलिट्री सैलरी अकाउंट फॉर अग्निवीर किसके लिए
केवल भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना एवं भारतीय नौसेना में अग्निपथ योजना के तहत शामिल होने वाले अग्निवीरों के लिए
निःशुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (PAI) कवरेज
Entry Age -17.5 वर्ष (व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर की शुरुआत 18 वर्ष की आयु के बाद)
व्यक्तिगत दुर्घटना मृत्यु बीमा कवर
Baroda Military Salary Account for agniveers में शामिल
(a) सभी अग्निवीरों के लिए ऑनड्यूटी 75 लाख रूपये तक तथा ऑफड्यूटी 60 लाख रूपये तक का निःशुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (मृत्यु) कवर।*
(b) इसके अतिरिक्त व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर 10 लाख रूपये का Rupay variant डेबिट कार्ड के साथ।*
(c) साथ ही अतिरिक्त व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर 20 लाख रूपये का co-branded क्रेडिट कार्ड के साथ।*
(d) इस वेतन खाते में शामिल अग्निवीरों के लिए , 60 लाख रूपये तक का निःशुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (स्थायी पूर्ण विकलांगता ) कवर।*
(e) साथ ही 30 लाख रूपये तक का निःशुल्क वैयक्तिक दुर्घटना (स्थायी आंशिक विकलांगता) कवर।*
बैंक ऑफ़ बड़ौदा मिलिट्री DSP सैलरी अकाउंट के फायदे
वायु दुर्घटना बीमा
इस अग्निवीर सैलरी अकाउंट में शामिल अग्निवीरों के लिए 100 लाख रूपये तक का निःशुल्क वायु दुर्घटना बीमा (मृत्यु) कवर। *
अन्य खर्च
(a) मृत शरीर को ले जाने के लिए- वास्तविक खर्चा या ₹ 50,000/- , जो भी कम हो।
(b) 2 लाख रूपये तक का प्लास्टिक सर्जरी का खर्चा
व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा में Operations में होने वाली शहादत को शामिल किया गया हैं।
जीरो बैलेंस अकाउंट
बड़ौदा मिलिट्री वेतन खाता अग्निवीर में जीरो बैलेंस अकाउंट की सुविधा प्रदान की गई हैं।
इस प्रकार के खाते में आपको न्यूनतम बैलेंस रखने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी।
निःशुल्क ATM डेबिट कार्ड
अग्निवीर सैलरी अकाउंट में लाइफटाइम फ्री डेबिट कार्ड दिए जायेंगे।
जिसे आप बैंक ऑफ बड़ौदा के ATM के अलावा किसी अन्य बैंक के ATM में भी बिना किसी शुल्क के ‘असीमित’ नकदी आहरण कर सकते हैं।
Debit Card के फ़ायदे
जीवनभर के लिए फ्री डेबिट कार्ड।
निःशुल्क दुर्घटना मृत्यु एवं स्थायी पूर्ण विकलांगता कवर 10 लाख रूपये ऑफर डेबिट कार्ड के साथ।*
Credit Card के फ़ायदे
जीवनभर के लिए फ्री क्रेडिट कार्ड योग्यता के आधार पर*
निःशुल्क मृत्यु दुर्घटना बीमा कवर (हवाई और सामान्य दुर्घटना) 20 लाख रूपये का co-branded क्रेडिट कार्ड के साथ।
निःशुल्क सुविधाएं
Baroda Military Salary Account for agniveers में शामिल सभी अग्निवीरों को इंटरनेट बैंकिंग,मोबाइल बैंकिंग, डिमांड ड्राफ्ट, मल्टी सिटी चैक बुक, एसएमएस अलर्ट, ऑटो स्वीप की निःशुल्क सुविधा।
साथ ही एनईएफटी/आरटीजीएस (NEFT/RTGS) सुविधा 24×7 प्रदान की जाती हैं।
बैंक लॉकर
Baroda Military Salary Account for agniveers में शामिल सभी अग्निवीरों को बैंक के वार्षिक लॉकर किराए में 50% तक की छूट।
*( बैंक के नियम एवं शर्तें लागू)
और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
Que – अग्निवीरों के लिए सबसे अच्छा सैलरी अकाउंट कौन सा बैंक प्रदान करता हैं? (Best Agniveer salary Account)
Ans- बैंक ऑफ बड़ौदा, अग्निवीरों के लिए सबसे अधिक धन राशि लाभ के साथ व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर प्रदान करता हैं।
2 Trackbacks and Pingbacks