अगर आप वेतनभोगी कर्मचारी हैं, आपका सैलरी अकाउंट SBI बैंक में हैं। तो आप यह लेख sbi salary account benefits पढ़कर हैरान रह जाएंगे।
इस लेख में हम आपको SBI सैलरी अकाउंट के फायदे/लाभ (sbi salary account benefits in hindi) को हिंदी में बताएंगे। ताकि सभी वेतनभोगी कर्मचारी को SBI सैलरी अकाउंट के फायदों के बारे में पता चल सकें।
SBI सैलरी अकाउंट के फायदे (sbi salary account benefits)
एसबीआई बैंक लगभग सभी शासकीय एवं निजी में कार्यरत कर्मचारियों के लिए विभिन्न प्रकार के सैलरी अकाउंट पैकेजों को प्रदान करता हैं।
जिसमें सैलरी अकाउंट पैकेजों को कर्मचारियों के कार्य करने वालें क्षेत्रों के आधार पर बांटा गया हैं।
SBI सैलरी अकाउंट पैकेजों के प्रकार
1, केंद्र सरकार सैलरी पैकेज (CGSP)
2, राज्य सरकार सैलरी पैकेज (SGSP)
3, रेलवे सैलरी पैकेज (RSP)
4, रक्षा सैलरी पैकेज (DSP)
5, भारतीय तटरक्षक सैलरी पैकेज (ICGSP)
6, अर्द्ध-सैनिक सैलरी पैकेज (PMSP/CAPSP)
7, पुलिस सैलरी पैकेज (PSP)
8, कॉर्पोरेट सैलरी पैकेज (CSP)
प्रत्येक सैलरी पैकेज खाता ग्राहकों को विशिष्ट लाभ एवं सेवाएँ प्रदान करता है।
सैलरी पैकेज की ओर अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें ओर sbi bank ऑप्शन चुनें।
SBI सैलरी अकाउंट के फायदे
1, शून्य शेषराशि खाता (Zero Balance Account)
2, कोई मासिक औसत शेषराशि प्रभार नहीं (No monthly Average Balance Charges)
3, कर्मचारी प्रतिपूर्ति खाता
4, ऑटो स्वीप सुविधा
5, आजीवन नि:शुल्क डेबिट कार्ड आकर्षक लाभों के साथ
6, सभी बैंकों के एटीएम पर नि:शुल्क असीमित लेन-देन/निकासी
7, नि:शुल्क डिमांड ड्राफ्ट
8, नि:शुल्क मल्टी सिटी चेक
9, नि:शुल्क एनईएफटी/आरटीजीएस (NEFT/RTGS)
10, नि:शुल्क SMS अलर्ट्स
11, निःशुल्क व्यक्तिगत/हवाई दुर्घटना बीमा (PAI/AAI)
12, व्यक्तिगत ऋण, कार ऋण, आवास ऋण एवं पेंशन ऋण पर श्रेष्ठ ब्याज दरें
13, ओवरड्राफ्ट सुविधा
14, लॉकर शुल्क में रियायत
15, एसबीआई क्रेडिट कार्ड के साथ जोड़कर उपलब्ध
SBI सैलरी पैकेज खाते में उपलब्ध ओवरड्राफ्ट सुविधा की विशेषताएँ एवं लाभ-
1, सैलरी के 2 माह तक के निवल मासिक वेतन की ओवरड्राफ्ट सीमा
2, न्यूनतम दस्तावेज़
3, कोई अतिरिक्त प्रक्रिया शुल्क नहीं
4, कोई समय-पूर्व भुगतान प्रभार नहीं
5, सरल उपयोग एवं सरल भुगतान सुविधा
6, ओवरड्राफ्ट लेने के 6 माह में चुकौती
7, ओवरड्राफ्ट सीमा का उपयोग चेक बुक, एटीएम, ऑनलाइन ट्रांसफर आदि के माध्यम से करने की स्वतंत्रता
8, केवल उपभोग राशि पर ब्याज देय।
सेविंग अकाउंट को सैलरी अकाउंट में कैसे बदलें।
अगर आपका पहले से ही खाता एसबीआई में है। लेकिन आपका अकाउंट, सैलरी अकाउंट नहीं है।
तो आप तुरंत ही अपने बैंक के शाखा प्रबंधक से मिलकर अपने सेविंग अकाउंट को , सैलरी अकाउंट में परिवर्तन करवा सकते हैं।
यह प्रक्रिया बहुत ही आसान और निःशुल्क हैं।
इसके आपको सेविंग अकाउंट को सैलरी अकाउंट में बदलने के लिए एक फॉर्म भरकर देना होगा।
ध्यान रखें कि आपको फॉर्म बैंक की शाखा द्वारा ही दिया जाएगा।
फॉर्म न मिलने पर, आप साधारण पेज पर भी आवेदन लिखकर दे सकते हैं।
इस फॉर्म के साथ आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज भी देने होंगे। जो इस प्रकार है :-
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- नियोक्ता का प्रमाण पत्र
- अंतिम 3 माह की वेतन स्लिप
- दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
फॉर्म भरकर देने के कुछ ही समय पश्चात, आपके दस्तावेजों का सत्यापन होते ही आपका सेविंग अकाउंट तुरंत ही सैलरी अकाउंट में बदल दिया जाएगा।
इसके पश्चात आपको बैंक द्वारा नया पास बुक और चेक बुक जारी कर दिया जाता हैं।
उपरोक्त लेख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया।
ओर अधिक जानकारी के लिए आप sbi बैंक की वेबसाइड पर जाए अथवा एसबीआई की नजदीकी शाखा में सम्पर्क करें।
इस लेख में आपने SBI बैंक के सैलरी अकाउंट के फ़ायदों के बारे में जाना।
तो कृपया इसे अधिक से अधिक कर्मचारियों को शेयर करें। ताकि उन्हें भी SBI बैंक के सैलरी अकाउंट के फायदे के बारे में पता चल सके।
धन्यवाद!
हमसे संपर्क करने के लिए आप हमे wintorightway@gmail.com पर लिखें।