इस लेख में हम आपको HDFC बैंक के डीएसपी वेतन खातें (HDFC BANK DSP ACCOUNT) की उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बताएंगे।
HDFC बैंक भी देश के अन्य निजी एवं सरकारी बैंकों की तरह सेना के वीर सपूतों के लिए डीएसपी वेतन खाते को उपलब्ध कराता है। एचडीएफसी बैंक, डीएसपी वेतन खाते के माध्यम से अनेक निःशुल्क लाभ देता हैं। जो आपके और आपके परिवार के लिए जानना बहुत ही जरूरी हैं।
HDFC बैंक के डीएसपी वेतन खाते के फायदे (HDFC BANK DSP ACCOUNT BENEFITS)–
शून्य बैलेंस खाता
HDFC बैंक के डीएसपी वेतन खाते में जिंदगी भर के लिए निःशुल्क शून्य बैलेंस खातें का उपहार।
आपके परिवार के लिए शून्य बैलेंस बचत खाते का उपहार, आपके वेतन खाते की तरह सुविधा।
निःशुल्क ATM कार्ड
निःशुल्क टाइटेनियम डेबिट कार्ड-
अधिकारी श्रेणी के नीचे के सैन्य कर्मी (PBOR) के लिए एटीएम से प्रतिदिन 50,000 रूपये की निकासी की सुविधा।
साथ ही 1.75 लाख रूपये तक की घरेलू खरीददारी की भी सुविधा उपलब्ध हैं।
निःशुल्क Millennia डेबिट कार्ड उच्च डेबिट कार्ड लिमिट के साथ–
अधिकारी श्रेणी और उनसे ऊपर के सैन्य कर्मी के लिए
प्रतिदिन एटीएम से 50,000 रूपये की निकासी की सुविधा।
साथ ही 3.5 लाख रूपये तक की घरेलू खरीददारी की भी सुविधा भी उपलब्ध हैं।
निःशुल्क व्यक्तिगत दुघर्टना मृत्यू बीमा
HDFC बैंक के डीएसपी वेतन खातें में सभी रैंक के जवानों को ₹ 30 लाख का निःशुल्क व्यक्तिगत दुघर्टना मृत्यू बीमा कवर।*
साथ ही में ₹ 30 लाख का निःशुल्क पुर्ण स्थायी विकलांगता बीमा कवर की सुविधा।*
स्थायी आंशिक विकलांगता होने की दशा में ₹ 30 लाख तक का निःशुल्क स्थायी आंशिक विकलांगता बीमा कवर।*
निःशुल्क हवाई दुघर्टना मृत्यू बीमा
HDFC बैंक के डीएसपी वेतन खातें में सभी रैंक के जवानों को ₹ 1करोड़ का निःशुल्क हवाई दुर्घटना बीमा कवर ।*
आकर्षक दरों पर ऋण
HDFC बैंक के डीएसपी वेतन खातें में सभी रैंक के जवानों को सभी प्रकार के ऋण लेने पर ब्याज दरों पर छूट।
अन्य निःशुल्क सुविधाएं
HDFC बैंक के डीएसपी वेतन खातें में सभी रैंक के जवानों को ₹ 2 लाख तक का आग और सेंधमारी संरक्षण।
डेबिट कार्ड से खरीदी गई वस्तुओं के लिए आपका बीमा किया जाता है (6 महीने तक) – ₹ 2 लाख बीमित राशि ।*
निःशुल्क शिक्षा सुविधा ₹ 1 लाख तक प्रतिवर्ष 4 वर्षों के तक दुर्घटना में शहीद हुए सैन्यकर्मी के बच्चों के लिए।*
ऑनलाइन फंड ट्रांसफर किसी भी बैंक में NEFT/RTGS के माध्यम से।
निःशुल्क इन्टरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग एवं मिस्ड कॉल बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध।
साथ ही निःशुल्क बिलपे सुविधा, डिमांड ड्राफ्ट, चेक बुक, स्टेटमेंट, पास बुक, मोबाइल तथा ई-मेल अलर्ट की सुविधा।
साल में 4 बार कंप्लीमेंट्री घरेलू हवाई अड्डों पर लाउंज एक्सेस* की निःशुल्क सुविधा (once per calendar quarter)।
HDFC बैंक के डीएसपी वेतन खातें में सभी रैंक के जवानों को वेतन खाता को अपनी सुविधा अनुसार पूरे भारत में कहीं भी ट्रांसफर करने की सुविधा।
HDFC बैंक के सामान्य बचत वेतन खातें को डीएसपी वेतन खातें में कैसे बदले।
अगर आप अपने HDFC बैंक के सामान्य बचत वेतन खातें को डीएसपी वेतन खातें में बदलवाना चाहते हैं।
तो आप तुरंत ही अपने HDFC बैंक के सामान्य बचत वेतन खातें वाले बैंक के शाखा प्रबंधक से मिलकर अपने HDFC बैंक के सामान्य बचत वेतन खातें को HDFC बैंक के डीएसपी वेतन खातें में परिवर्तित करवा सकते हैं।
इसके लिए आपको अपने HDFC सेविंग अकाउंट वाले बैंक की शाखा में जाकर फॉर्म भरना होगा।
इससें आपका HDFC बैंक के सामान्य बचत वेतन खातें को HDFC बैंक के डीएसपी वेतन खातें में बदल जायेगा।
यह फॉर्म आपके अपने HDFC बैंक की शाखा में ही मिल जाएगा।
इस फॉर्म/आवेदन के साथ आपको कुछ जरूरी दस्तावेज भी जमा करने होंगे।
HDFC बैंक के सामान्य बचत वेतन खातें को डीएसपी वेतन खातें में बदलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
1.दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
2.पैन कार्ड
3. आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
4. नियोक्ता का प्रमाण पत्र
आपके आवेदन के साथ दिए गए दस्तावेजों का सत्यापन के पश्चात आपका HDFC बैंक के सामान्य बचत वेतन खातें को HDFC बैंक के डीएसपी वेतन खातें में बदल दिया जाएगा।
अकाउंट बदलते ही आपको HDFC बैंक द्वारा नया पास बुक और मांगने पर निःशुल्क चेक बुक प्रदान किया जाएगा।
HDFC बैंक के सामान्य बचत वेतन खातें को डीएसपी वेतन खातें में बदलने के पश्चात आप अपने नामिनी डिटेल्स को भी अपडेट अवश्य करें।
साथ ही आपके नामित सदस्य की सारी जानकारी सहीं सहीं प्रदान करें।
जिससें कि आपके नामिनी सदस्य को बीमा क्लेम करते समय कोई परेशानी न हों।
HDFC बैंक मिस्ड कॉल बैंकिंग सुविधा
HDFC बैंक में खातें में जमा राशि जानने के लिए खाता धारक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस नंबर पर 1800 270 3333 मिस्ड कॉल करें।
साथ ही HDFC बैंक के मिनी स्टेटमेंट को जानने के लिए 1800-270-3355 पर मिस्ड कॉल करें।
HDFC बैंक डीएसपी वेतन खातें की निःशुल्क दुर्घटना बीमा की सुविधाओं का लाभ लेने की कुछ आवश्यक शर्तें
डीएसपी वेतन खातें वाले खाताधारकों को दुर्घटना से पहले 6 माह के भीतर ATM कार्ड का उपयोग करके कम से कम एक खरीद लेन देन किया होना चाहिए।
हवाई दुर्घटना मृत्यु बीमा क्लेम में हवाई टिकट, HDFC बैंक के डीएसपी वेतन खातें से जुड़े ATM कार्ड का उपयोग करके टिकट खरीदा होना चाहिए।
(* नियम एवं शर्तें लागू )
ओर अधिक जानकारी हेतु एचडीएफसी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं अथवा एचडीएफसी बैंक की नजदीकी शाखा में संपर्क करे।
समय समय पर एचडीएफसी बैंक Defence forces के साथ अपने MOU (Memorandum Of Understanding) को अपडेट करते रहता है।
जिसके कारण बैंक द्वारा (डीएसपी) वेतन खाते में दी जाने वाली सुविधाओं में बदलाव होता रहता है।
इसलिए समय समय आप बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपनी जानकारी को अपडेट करते रहें , यह आपके और आपके परिवार के लिए बहुत ही जरूरी है।
उपरोक्त लेख (HDFC BANK DSP ACCOUNT) पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया।
अगर लेख आपको पसंद आए तो कृपया इसे अधिक से अधिक Defence रक्षा कर्मियों को शेयर करें ।
ताकि एचडीएफसी बैंक के (डीएसपी) वेतन खाते की जानकारी पता चल सके।
धन्यवाद!
हमसे संपर्क करने के लिए आप हमें wintorightway@gmail.com पर लिखें।
1 Trackback or Pingback