आप इस लेख में बैंक आफ इंडिया के जय जवान सेलरी प्लस अकाउंट के बारे में पढ़ेंगे।
बैंक ऑफ इंडिया भी देश की सरहदों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर, तैयार रहने वाले भारतीय सेनाओं के रक्षाकर्मियों के लिये बैंक आफ इंडिया जय जवान सेलरी प्लस अकाउंट के द्वारा अनेक फ्री सुविधाएं एवं लाभ प्रदान करती हैं।
बैंक आफ इंडिया, के द्वारा देश की सेनाओं के जवानों को जो निःशुल्क सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। उन सभी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आपका सेलरी अकाउंट जय जवान सेलरी प्लस अकाउंट ही होना चाहिए।
Boi Jai Jawan salary plus account के फायदे
पात्रता
भारतीय सेना,भारतीय नौसेना,भारतीय वायु सेना,भारतीय तटरक्षक के सभी स्थायी सैन्यकर्मी
भूतपूर्व सैनिक और नये रंगरूट (प्रक्षिशणार्थी) भी पात्र
BOI सेलरी अकाउंट न्युनतम बैलेंस
न्युनतम बैलेंस रखने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि BOI सेलरी अकाउंट जीरो बैलेंस अकाउंट होता हैं।
इसमें अकाउंट बैलेंस जीरो होने पर भी कोई अतिरिक्त शुल्क देने की जरुरत नहीं होती हैं।
फ्री प्लेटिनम डेबिट कम एटीएम कार्ड
बिना किसी वार्षिक रिनेवल चार्ज के ।
फ्री प्लेटिनम डेबिट कार्ड प्रतिदिन 50000 रुपये की निकासी और 1 लाख की खरीदी लिमिट के साथ।
सामुहिक व्यक्तिगत दुर्घटना मृत्यु बीमा कवर
(Group Insurance Policy taken at HO and premium is borne by H.O. centrally)
30 लाख रुपये का सामुहिक व्यक्तिगत दुर्घटना मृत्यु बीमा कवर
पूर्ण स्थायी विकलांगता होने पर 30 लाख रुपये का कवर*(बीमा पालिसी की शर्तें लागू)
पूर्ण आंशिक विकलांगता होने पर 15 लाख रुपये का कवर*
(बीमा पालिसी की शर्तें लागू)
1 करोड़ रुपये का हवाई दुर्घटना मृत्यु बीमा कवर (बीमा पालिसी की शर्तें व नियम लागू)
लॉकर चार्ज
स्वयं और उनके परिवार के सदस्यों के लिए लॉकर चार्ज मे 30% की छूट
(Family includes spouse & dependent children)
निःशुल्क सुविधाएं
निःशुल्क इंटरनेट बैंकिंग, स्टार संदेश, मोबाइल बैंकिंग, चेक बुक, फ्री RTGS/NEFT भुगतान, मिस्ड कॉल अलर्ट सुविधा, मिस्ड कॉल बैंकिंग आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं।
आसान ओवरड्राफ्ट फेसेलिटी
नॉन-कमीशन्ड अधिकारियों के लिए
नेट सेलरी का 4 गुना या अधिकतम 2 लाख रुपये
नॉन-कमीशन्ड अधिकारियों के लिए
नेट सेलरी का 3 गुना या अधिकतम 1 लाख रुपये।
(अन्य सभी शर्तें- व्यक्तिगत ऋण योजना के समान)
रिटेल ऋणों के ब्याज में छूट
रिटेल ऋण में 0.50% छूट न्युनतम बेस रेट के आधार पर
प्रोसेसिंग शुल्क माफ
बैंक आफ इंडिया के जय जवान सैलरी प्लस अकाउंट के तहत रिटेल ऋण, आवास ऋण, वाहन ऋण और व्यक्तिगत ऋण लेने पर 100% प्रोसेसिंग शुल्क माफ की सुविधा।
डिमांड ड्राफ्ट/ पे ऑर्डर
बैंक आफ इंडिया के जय जवान सैलरी प्लस अकाउंट के तहत फ्री- डिमांड ड्राफ्ट/ पे ऑर्डर की सुविधा उपलब्ध कराई जाती हैं। (वेतन खाते द्वारा अधिकतम 50000 रूपये प्रति ड्राफ्ट )
चेक बाउंस प्रोटेक्शन चेक क्लियरिंग के लिए
Boi Jai Jawan salary plus account में कमीशन्ड व नॉन-कमीशन्ड अधिकारियों के लिए चेक बाउंस प्रोटेक्शन चेक क्लियरिंग की सुविधा उपलब्ध प्रदान की जाती हैं।
कमीशन्ड अधिकारियों के लिए 50000 रूपये अधिकतम
नॉन-कमीशन्ड अधिकारियों के लिए 25000 रूपये अधिकतम
क्रेडिट कार्ड
कमीशन्ड अधिकारियों के लिए :- इंटरनेशनल गोल्ड क्रेडिट कार्ड
नॉन-कमीशन्ड अधिकारियों के लिए :- इंडिया कार्ड
(बिना किसी वार्षिक मेंटेनेंस चार्ज के)
बैंक आफ इंडिया के जय जवान सैलरी प्लस अकाउंट के तहत उपलब्ध अन्य सुविधाएं
असीमित इंटरनेट बैंकिंग एवं BOI बैंक के ATM से लेनदेन
मोबाइल बैंकिंग BOI ATM के माध्यम से
निःशुल्क उपभोक्ता बिल भुगतान सुविधा E-Pay के माध्यम से
नामिनेशन सुविधा उपलब्ध प्रचलित बैंकिंग मानदंडों के अनुसार
लाइफ टाइम युनिक अकाउंट नंबर- जिंदगी भर के लिये युनिक अकाउंट नंबर की सुविधा उपलब्ध हैं, जिससे आपको सेवानिवृत्ति के पश्चात भी जिंदगी भर के लिये यही अकाउंट नंबर एक्टिव रहता हैं।
SUD Life Group Term Insurance Cover
बहुत ही आकर्षक रेट पर उपलब्ध
65वें जन्मदिन तक कवर उपलब्ध
5 लाख तक का कवर
एक पेज का नामांकन फार्म
मेडिकल जाँच की आवश्यकता नहीं
बहुत कम प्रीमियम रेट
बैंक आफ इंडिया के सामान्य बचत खातें को बैंक आफ इंडिया जय जवान सैलरी प्लस अकाउंट वेतन खातें में कैसे बदलें।
अगर आपका सैलरी अकाउंट पहले से ही बैंक आफ इंडिया बैंक में है और वह एक सामान्य सेविंग अकाउंट हैं।
यदि आप अपने सामान्य सेविंग सैलरी अकाउंट को बैंक आफ इंडिया जय जवान सैलरी प्लस अकाउंट में बदलना चाहते हैं।
तो आप अपने सैलरी अकाउंट वाले बैंक आफ इंडिया, बैंक के शाखा प्रबंधक से मिलकर अपने सामान्य सेविंग सैलरी अकाउंट को , बैंक आफ इंडिया के जय जवान सैलरी प्लस अकाउंट में परिवर्तन करवा सकते हैं।
यह प्रक्रिया बहुत ही सरल और निःशुल्क हैं।
इसके आपको बस एक फॉर्म सामान्य सेविंग सैलरी अकाउंट को , बैंक आफ इंडिया के जय जवान सैलरी प्लस अकाउंट में परिवर्तन करने के लिए भरकर देना होगा।
ध्यान रखें कि आपको फॉर्म बैंक आफ इंडिया की शाखा द्वारा ही दिया जाएगा।
फॉर्म के उपलब्ध न होने पर की दशा में, आप साधारण पेज पर भी आवेदन लिखकर दे सकते हैं।
बैंक आफ इंडिया के जय जवान सैलरी प्लस अकाउंट में परिवर्तन करने के फॉर्म के साथ आपको कुछ अत्यावश्यक दस्तावेज भी देने होंगे।
बैंक आफ इंडिया के सामान्य सेविंग सैलरी अकाउंट को, जय जवान सैलरी प्लस अकाउंट में परिवर्तन करने के अत्यावश्यक दस्तावेज की सुची
1. दो पासपोर्ट साइज फोटो
2. पैन कार्ड
3. आधार कार्ड
4. नियोक्ता का प्रमाण पत्र
5. अंतिम 3 माह की सैलरी स्लिप
फॉर्म भरकर देने के कुछ ही समय पश्चात, आपके दस्तावेजों का सत्यापन होते ही आपका सामान्य सेविंग सैलरी अकाउंट तुरंत ही बैंक आफ इंडिया के जय जवान सैलरी प्लस अकाउंट में बदल दिया जाएगा।
इसके पश्चात आपको बैंक आफ इंडिया द्वारा नया पास बुक और चेक बुक जारी कर दिया जाता हैं।
उपरोक्त सभी सुविधाओं का निःशुल्क लाभ लेने के लिए आपका वेतन खाता यानि कि सैलरी अकाउंट बैंक आफ इंडिया का जय जवान सैलरी प्लस अकाउंट होना जरूरी हैं।
और अधिक जानकारी के लिए आप बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में सम्पर्क करें।
अगर आपको ये लेख (बैंक आफ इंडिया के जय जवान सैलरी प्लस अकाउंट के फायदे) पसंद आये तो आप इसे जरूर शेयर करें।
ताकि सभी रक्षाकर्मियों को बैंक आफ इंडिया जय जवान सेलरी प्लस अकाउंट के लाभ के बारे मे पता चल सकें।
उपरोक्त लेख (Boi Jai Jawan salary plus account benefits) को पढ़ने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया।
धन्यवाद।
हमसें सम्पर्क करने के लिए आप हमें wintorightway@gmail.com पर ई-मेल भेजें।