क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी

प्रिय पाठकों, इस लेख में आपको क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी प्रदान की जाएंगी। ताकि आप क्रेडिट कार्ड का सही ढंग से उपयोग करना तथा क्रेडिट कार्ड के फायदे व नुकसान को जान पाएंगे।

क्रेडिट कार्ड क्या हैं ?

एक क्रेडिट कार्ड ऐसा कार्ड होता है। जो ग्राहक को उधार आधारित पूर्व स्वीकृत सीमा से वस्तुओं और सेवाओं की खरीददारी करने में मदद करता है।

क्रेडिट कार्ड कैसे काम करता हैं।

जिस प्रकार डेबिट कार्ड , बैंक खातें के साथ जुड़े होते हैं तथा वित्तीय लेनदेन के लिए बैंक खातें में जमा राशि पर निर्भर होते है। उसके ठीक विपरीत क्रेडिट कार्ड, ग्राहक को पूर्व स्वीकृत सीमा की शेष राशि से वित्तीय लेन-देन करने की सुविधा प्रदान करते हैं।

क्रेडिट कार्ड पर ब्याज कब लिया जाता हैं।

जब कभी भी आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो आप कार्ड जारी करने वाले वित्तीय संस्थान से पैसे उधार लेते हैं। यह उधार लिया गया पैसा एक प्रकार ऋण है, यदि ग्राहक के द्वारा इस्तेमाल की गई पूरी राशि का भुगतान निर्धारित समय तक नहीं किया जाता हैं। तब बकाया राशि पर भारी भरकम ब्याज लिया जाता हैं।इसे आसान भाषा में समझते हैं।

यदि किसी क्रेडिट कार्ड धारक के बकाया राशि के भुगतान की अंतिम तिथि 01 तारीख थीं। लेकिन वह इस तिथि तक बकाया राशि का भुगतान नहीं कर पाया। तब उसे बकाया राशि पर ब्याज देना पड़ेगा।

क्रेडिट कार्ड उपयोग करने का सही तरीका

1, कार्ड का उपयोग करने से पहले दो से तीन बार अवश्य सोंचे।

2, लोगों को नगद की बजाय कार्ड से खरीददारी करना आसान लगता हैं। अतः सोच समझकर खरीदी करें।

3, निर्धारित समय पर बकाया राशि का पूरा भुगतान करें।अपने क्रेडिट कार्ड में आटो भुगतान की सुविधा का इस्तेमाल करें।

4, अगर आप बकाया राशि का पूरा भुगतान करने में असमर्थ हैं तब भी आप मिनीमम राशि से जितना अधिक हो सकें भुगतान करें । ताकि आपको कम ब्याज और कम अन्य शुल्क देना पड़े।

5, ऑफर और छूट का सही तरीकें से लाभ उठानें लिए आप पहले नियम व शर्तों को अच्छी तरह से पढलें।

6, बिलों के भुगतान व ऑनलाइन शापिंग में कैशबैक और छूट मिलने पर ही क्रेडिट कार्ड का उपयोग करें।

7, क्रेडिट कार्ड की लिमिट कम से कम रखें, जिससे कि फिजुलखर्ची से बचा जा सकें।

क्रेडिट कार्ड से क्या न करें।

1, अपने क्रेडिट कार्ड से कर्जा लेने से बचें क्योंकि इसकी ब्याज दर और शुल्क बहुत अधिक हैं।

2, क्रेडिट कार्ड से नगद राशि लेने से बचें क्योंकि इसके शुल्क और ब्याज दर बहुत अधिक होते हैं।

3, केवल लुभावने और आकर्षक ऑफरों को देखकर कभी क्रेडिट कार्ड से खरीददारी न करें।

4, आकर्षक ऑफरों से मिलने वाली छूट की राशि, ब्याज व अन्य शुल्कों की तुलना कहीं कम होती हैं।

5, क्रेडिट कार्ड की लिमिट को अपने मासिक वेतन के दो या तीन गुना से कम ही रखें।

6, अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स और पिन किसी के साथ शेयर न करें।

क्रेडिट कार्ड लेने से पहलें क्या करें।

1, लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड लेने की कोशिश करें क्योंकि इस प्रकार के कार्ड में आपको कोई वार्षिक शुल्क नहीं देना पड़ता हैं।

2, अपने पसंदीदा क्रेडिट कार्ड की ब्याज दरों और अन्य सभी शर्तों के बारे में अच्छी तरह जान लें।

3, क्रेडिट कार्ड का बिल बनने और बिल के भुगतान की तारीखों के बीच 15 दिनों का अंतर अवश्य हो।

4, आपके पसंदीदा क्रेडिट कार्ड में देखें की,आपको लंबे समय तक इस कार्ड का लाभ मिलेगा या नहीं।

स्टेट बैंक डीएसपी सैलरी अकाउंट के फायदे

क्रेडिट कार्ड के फायदे व नुकसान

क्रेडिट कार्ड के लाभ

1, क्रेडिट स्कोर में लाभ- निर्धारित समय पर भुगतान करने पर क्रेडिट स्कोर में इजाफा हो सकता हैं। जिससे बैंक आपको लोन आसानी से देते हैं।

2, आकर्षक ऑफर और कैशबैक- अनेक ऑन लाइन शॉपिंग कम्पनीयां कुछ खास बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर आकर्षक ऑफर और कैशबैक देतीं हैं।

3, तुरंत प्री-अप्रूव्ड लोन की सुविधा- अच्छा क्रेडिट स्कोर होने पर बैंक आपको तुरंत क्रेडिट कार्ड पर लोन दे देते हैं।

4, बड़े बिलों को EMI में बदलने की सुविधा

5, क्रेडिट कार्ड से लगभग 50 दिन का ब्याज रहित लेनदेन

क्रेडिट कार्ड के नुकसान

1, क्रेडिट कार्ड का सहीं उपयोग बहुत ही जरूरी है अन्यथा आप कर्ज के बड़े जाल में फंस सकते हैं।

2, निर्धारित समय पर भुगतान नहीं करने पर क्रेडिट स्कोर में नुकसान हो सकता हैं। जिससे बैंक आपको लोन देने से मना भी कर सकते हैं।

3, नगद धनराशि निकालने पर बहुत ही अधिक शुल्क देना पड़ेगा।

4, निर्धारित तिथि तक भुगतान नहीं करने पर बहुत अधिक ब्याज और अन्य शुल्क देना पड़ता हैं।

5, ऑन लाइन शॉपिंग कम्पनीयां क्रेडिट कार्ड पर आकर्षक ऑफर और कैशबैक देतीं हैं।

ऐसे ऑफरों के देखकर कभी भी बिना सोचें समझे शॉपिंग न करें। वरना आप कर्जें में फंस सकते हैं।

एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने के फायदे व नुकसान

एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने के फायदे

1, ज्यादा लिमिट वाले क्रेडिट कार्ड रखने की बजाय आप कम लिमिट वाले एक से अधिक क्रेडिट कार्ड रख सकते हैं।

2, ज्यादा कार्ड होने से आप ऑनलाइन शॉपिंग सेल के दोरान अधिक कैशबैक या छूट प्राप्त कर सकते हैं।

3, सभी कार्डों का समय पर भुगतान करने से क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा रहता हैं।

एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने के नुकसान

1, ज्यादा कार्ड होने से आप ज्यादा शॉपिंग करेंगे, जिससे कि आपके कर्ज का बोझ बढ़ सकता हैं।

2, अगर आपकें क्रेडिट कार्ड पर वार्षिक शुल्क लगता हैं, तब आपको ज्यादा वार्षिक शुल्क देना पड़ेगा।

3, अधिक क्रेडिट कार्ड से आप EMI के चक्रव्यूह में फंस सकते हैं। जिससे आपकी पेमेंट का अधिकांश भाग EMI को चुकाने में जा सकता हैं।

क्रेडिट कार्ड स्पेशल टीप

1, केवल अत्यावश्यक वस्तुओं और सेवाओं की खरीदारी के लिए ही आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग करें।

2, अपने मासिक वेतन के 10 % से ज्यादा की EMI वाली वस्तुओं की खरीदी न करें।

3, क्रेडिट कार्ड का बिल भुगतान अंतिम तिथि से 3 दिन पहले ही कर दें।

4, क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन वेबसाइट या एप पर Manage card द्वारा केवल जरूरी Transaction settings को ही चालू रखें। साथ ही आप सभी इंटरनेशनल Transaction settings को हमेशा Off ही रखें जब तक की आप कोई इंटरनेशनल Transaction ना करें।

और अधिक जानकारी के लिए आप अपने क्रेडिट कार्ड के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।

इस लेख क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत आभार।

अगर आपको ये लेख अच्छा लगें तो कृपया अधिक से अधिक शेयर करें।

ताकि सभी को क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी का पता चल सकें।

धन्यवाद।

1 Trackback or Pingback

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *