तीनों सेनाओं में भर्ती के लिए अग्निवीर स्कीम


अग्निपथ योजना तीनों सेनाओं में भर्ती के लिए है।

साथ में रहना खाना, इलाज वगैरह सब फ्री है।

मतलब जो उम्र नुक्कड़ों पर चाय सिगरेट में निकल जाती है,।

उन 4 सालों में 23 लाख 43 हज़ार 160 रुपये कमाने का सुनहरा अवसर है।

पहला साल- 21,000×12 = 2,52,000
दूसरा साल- 23,100×12 = 2,77,200
तीसरा साल- 25,580×12 = 3,06,960
चौथा साल- 28,000×12 = 3,36,000
________________
4 साल सैलरी = 11,72,160 रुपए
रिटायरमेंट पर = 11,71,000 रुपए
________________
Total = 23,43,160 रुपए

आप 17 से 21 साल की उम्र के लड़के अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना को जॉइन जरूर कीजिए।

समझिए आपको 4 साल की ट्रेनिंग दी जाएगी, साथ मे पैसे भी, जॉब वैसे भी नहीं है।

बारहवीं या ग्रेजुएशन करने के बाद सीधे अग्निपथ के रास्ते पर चले जाइए, यही आपका भविष्य है।

उसके बाद 24-25 की उम्र में रिटायरमेंट के बाद, इन पैसों से कोई बिजनेस शुरू कर लीजिएगा।

इसके लिए आपको अतिरिक्त लोन सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।लाइफ जैसी अभी चल रही है उससे बेहतर तय है।

सोचिए 24 की उम्र में zero से आर्मी ट्रेनिंग के साथ कुल मिला कर 11 लाख रूपये सैलरी के रूप में मिलने वाला पूरा पैसा अगर आप ख़त्म भी कर देते हैं।

तो रिटायरमेंट के वक़्त मिलने वाला 11 लाख 71 हजार रुपए कम नहीं है।

👉 आप अग्निपथ योजना के विरोध का हिस्सा मत बनिए बल्कि अपना भविष्य सुरक्षित कीजिए। 🇮🇳🇮🇳

कृपया भृम ना फैलाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *