इस लेख में आप sbi बैंक के police salary pakage account के बारे में पढ़ेंगे।
एसबीआई बैंक द्वारा सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस कर्मियों (CAPF और RPF को छोड़कर) के लिए पुलिस वेतन पैकेज (PSP) के तहत निःशुल्क वेतन खाते के उपलब्ध कराए जाते हैं।
पुलिस कर्मियों में शामिल हैं – सभी राज्यों के नागरिक पुलिस, सशस्त्र पुलिस, होम गार्ड और रिजर्व पुलिस, केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस बल (केंद्र सरकार के अधीन), राजकीय रेलवे पुलिस (राज्य पुलिस बल का हिस्सा) ये सभी पुलिसकर्मी पुलिस पैकेज (पीएसपी) के तहत वेतन खातों का लाभ उठा सकते हैं ।
सभी पुलिस कर्मियों को उनके रैंक और वेतन के आधार पर पुलिस वेतन पैकेज (पीएसपी) को चार प्रकार यानि सिल्वर, गोल्ड, डायमंड तथा प्लैटिनम में उपलब्ध कराया गया है।
पुलिस
सिल्वर- 10,000 से 25,000 रुपये
गोल्ड- 25,001 से 50,000 रुपये
डायमंड- 50,001 रुपये से 1,00,000 रुपये और एसपी और उच्च रैंक के अधिकारियों को।
प्लैटिनम- 1,00,000 रुपये से ऊपर और डीआईजी और उच्च रैंक के अधिकारी।
होम गार्ड
सिल्वर- आशुलिपिक, लिपिकीय स्टाफ, सहायक ग्रेड-2, ड्राईवर, हवलदार, आरक्षक, चपरासी, सिपाही, अर्दली, फॉलोवर
गोल्ड- रजिस्ट्रार (लेखा अधिकारी), एमटीआई, एमटीओ, सहायक क्वार्टर मास्टर, कार्यालय अधीक्षक, सहायक अधीक्षक
डायमंड- कनिष्ठ स्टाफ अधिकारी, जिला कमांडेंट
प्लैटिनम- डीजी, आईजी, डीआईजी, वरिष्ठ स्टाफ अधिकारी।
SBI बैंक के पुलिस वेतन पैकेज (PSP) वेतन खाते के फायदे ( sbi police salary account )
जीरो बैलेंस अकाउंट
जीरो बैलेंस बचत खाता यानी आपको खाते में मिनिमम बैलेंस रखने का कोई झंझट नहीं होगा।
Zero बैलेंस बचत खाता यानी आपको सामान्य बचत खाते की तरह मिनिमम बैलेंस न रखने पर भी कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा।
निःशुल्क ATM कार्ड और निकासी
किसी भी बैंक के एटीएम किसी भी शहर से निःशुल्क एवं असीमित राशि की निकासी।
पुलिस वेतन पैकेज (PSP) वेतन खाते वाले ATM कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल होने पर भी आपको अतिरिक्त शुल्क नही देना पड़ेगा।
Axis Bank के पावर सैल्यूट अकाउंट के लाभ
अनेक फ्री सुविधाएं
SBI बैंक के पुलिस वेतन पैकेज (PSP) वेतन खाते वाले सभी रैंक के पुलिस कर्मियों को निःशुल्क डिमांड ड्राफ्ट, मल्टी सिटी चैक, एसएमएस अलर्ट, ऑटो-एमओडी और ऑटो-स्वीप की सुविधा उपलब्ध कराता है।
अधिक धन राशि ट्रांसफर करने के लिए 24×7 एनईएफटी/आरटीजीएस (NEFT/RTGS) की सुविधा।
साथ में फ्री पास बुक अपडेट और फ्री अकाउंट ट्रांसफर की सुविधा।
Baroda पुलिस सैलरी अकाउंट के फायदे
ऑटो MOD की सुविधा
SBI बैंक के पुलिस वेतन पैकेज (PSP) वेतन खाते वाले सभी रैंक के पुलिस कर्मियों को निःशुल्क ऑटो MOD की सुविधा।
जिसमे जब भी आपके वेतन एकाउंट में एक लिमिट से ज्यादा पैसे होने से आपके वेतन खाते से पैसे ऑटोमैटिकली ई- एमओडी (बहु विकल्पी जमाएँ) डिपोजिट में चले जाते है , जिसमें आपको बचत खाते की तुलना में अधिक ब्याज दर मिलती है।
निःशुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (मृत्यु) कवर
SBI बैंक के पुलिस वेतन पैकेज (PSP) वेतन खाते वाले सभी रैंक के पुलिस कर्मियों को 20 लाख रु. तक का निःशुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (मृत्यु) कवर प्रदान करता हैं।
निःशुल्क हवाई दुर्घटना बीमा (मृत्यु) कवर
SBI बैंक के पुलिस वेतन पैकेज (PSP) वेतन खाते वाले सभी रैंक के पुलिस कर्मियों को 30 लाख रुपये तक का निःशुल्क हवाई दुर्घटना बीमा (मृत्यु) कवर प्रदान करता हैं। (*नियम एवं शर्तें लागू)
आकर्षक दरों पर ऋण
SBI पुलिस वेतन पैकेज (PSP) वेतन खाते वाले सभी रैंक के पुलिस कर्मियों को आकर्षक दरों पर व्यक्तिगत ऋण, आवास ऋण, कार ऋण तथा शिक्षा ऋण प्रदान करता हैं ।
प्रोसेसिंग शुल्क की छूट
साथ ही ऋण लेने पर 50% प्रोसेसिंग शुल्क की छूट प्रदान करता हैं।
ओवरड्राफ्ट की सुविधा
SBI बैंक के पुलिस वेतन पैकेज (PSP) वेतन खाते वाले सभी रैंक के पुलिस कर्मियों को दो माह के वेतन के बराबर की राशि के ओवरड्राफ्ट की सुविधा प्रदान करता हैं।
बैंक लॉकर किराये में छूट
PSP वेतन खाते वाले सभी रैंक के पुलिस कर्मियों को वार्षिक बैंक लॉकर किराये में 25% तक की छूट ।
डेबिट कार्ड तथा योनो एसबीआई पर नियमित ऑफर
एसबीआई बैंक के डेबिट कार्ड तथा योनो एसबीआई पर विभिन्न प्रकार के नियमित ऑफर।
बचत खाते को पुलिस वेतन पैकेज (PSP) वेतन खाते में कैसे बदलें।
अगर आपका पहले से ही वेतन खाता एसबीआई में है और आपका वेतन खाता, पुलिस वेतन पैकेज (PSP)वेतन खाता नहीं है।
तो आप तुरंत ही अपने बैंक के शाखा प्रबंधक से मिलकर अपने वेतन खाते को पुलिस वेतन पैकेज (PSP) वेतन खाते में परिवर्तन करवाए यह बहुत ही आसान और निःशुल्क हैं ।
इसके लिए आपको बैंक से अकाउंट बदलने के लिए एक फार्म भरकर बैंक में जमा करना होगा।
और आपके बचत खाते को पुलिस वेतन पैकेज (PSP) वेतन खाते में बदलने के लिए आवश्यक दस्तावेज भी देने होंगे।
बचत खाते को पुलिस वेतन पैकेज (PSP) वेतन खाते में बदलने के लिए आवश्यक दस्तावेज।
1. दो पासपोर्ट साइज फोटो
2. आधार कार्ड
3. पेन कार्ड
4. नियोक्ता ( पुलिस विभाग) का प्रमाण पत्र आपकी पुरी जानकारी के साथ
5. अंतिम तीन माह की सैलरी स्लिप
आपके आवेदन के साथ दिए गए दस्तावेजों का सत्यापन के पश्चात आपका SBI बैंक के सामान्य बचत वेतन खातें को SBI बैंक के पीएसपी वेतन खातें में बदल दिया जाएगा।
अकाउंट बदलते ही आपको SBI बैंक द्वारा नया पास बुक और मांगने पर निःशुल्क चेक बुक प्रदान किया जाएगा।
SBI बैंक के सामान्य बचत वेतन खातें को पीएसपी वेतन खातें में बदलने के पश्चात आप अपने नामिनी डिटेल्स को भी अपडेट अवश्य करें।
साथ ही आपके नामित सदस्य की सारी जानकारी सहीं सहीं प्रदान करें।
जिससें कि आपके नामिनी सदस्य को बीमा क्लेम करते समय कोई परेशानी न हों।
SBI बैंक मिस्ड कॉल बैंकिंग सुविधा
SBI बैंक में खातें में जमा राशि जानने के लिए खाता धारक को अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09223766666 पर मिस्ड कॉल करें।
साथ ही SBI बैंक के मिनी स्टेटमेंट को जानने के लिए 09223866666 पर मिस्ड कॉल करें।
उपरोक्त सुविधाओ का लाभ लेने के लिए आपका पुलिस वेतन पैकेज (PSP) वेतन खाता होना जरूरी हैं।
उपरोक्त लेख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया।
अगर लेख आपको पसंद आए तो कृपया इसे अधिक से अधिक पुलिस कर्मियों को शेयर करें।
ताकि पुलिस वेतन पैकेज (PSP) वेतन खाते की जानकारी सभी पुलिस कर्मियों को पता चल सके।
धन्यवाद!
हमसे संपर्क करने के लिए आप हमे wintorightway@gmail.com पर लिखें।
ओर अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
https://www.sbi.co.in/hi/web/salary-account/police-salary-package
ओर कर्मचारियों के लाभ ऑप्शन को चुने।
28 Comments
Kaya mara a/c PSP hay
आप नेट बैंकिंग के माध्यम से आपका अकाउंट चेक कर सकते हैं। नेट बैंकिंग में आप MY ACCOUNT & PROFILE सेक्शन में ACCOUNT SUMMARY OR ACCOUNT DETAILS में जाए।
वहां DESCRIPTION में आपके सेक्शन में SBCHQ-PSP-PUB IND-SILVER/GOLD-INR
आपके PSP अकाउंट होने की जानकारी मिलेगी।
Kya Mera account PSP hai
आप नेट बैंकिंग के माध्यम से आपका अकाउंट चेक कर सकते हैं। नेट बैंकिंग में आप MY ACCOUNT & PROFILE सेक्शन में ACCOUNT SUMMARY OR ACCOUNT DETAILS में जाए।
वहां DESCRIPTION में आपके सेक्शन में SBCHQ-PSP-PUB IND-SILVER/GOLD-INR
आपके PSP अकाउंट होने की जानकारी मिलेगी।
kya mara khata psp h bataya
आप नेट बैंकिंग के माध्यम से आपका अकाउंट चेक कर सकते हैं। नेट बैंकिंग में आप MY ACCOUNT & PROFILE सेक्शन में ACCOUNT SUMMARY OR ACCOUNT DETAILS में जाए।
वहां DESCRIPTION में आपके सेक्शन में SBCHQ-PSP-PUB IND-SILVER/GOLD-INR
आपके PSP अकाउंट होने की जानकारी मिलेगी।
मेरे पिताजी की मृत्यु ब्रेन हेमरेज से हुई थी क्या पीएसपी खाता होने से मृत्यु कवर बीमा की राशि का लाभ मिलेगा।
Sir,
इस बारे में आप PSP वेतन खातें वाले बैंक की शाखा में संपर्क करें।
Sir,
इस बारे में आप अपने वेतन खातें वाले बैंक की शाखा में संपर्क करें।
अगर कोई पुलिस वाला पिस्टल को क्लीन कर रहा है यानी उसकी साफ सफाई अगर उसी दौरान गोली लगने से उसकी death हो जाती हैं तो ओ दुर्घटना बीमा PSP के तहत कितना क्लेम मिलेगा
महोदय आप सैलरी अकाउंट वाली बैंक की शाखा में तुरंत संपर्क करें।
Mere papa ki death Brien hamrg se hui h kya psp account se mujhe labh milega
सर आप अपनी समस्या को पीएसपी अकाउंट वाले ब्रांच में ग्राहक संबंध अधिकारी से संपर्क करें और उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराएं।
Sir mera bihar police the or
Road accident me death ho gya sbi me account tha kitna calem mileage
सर आप अपने SBI salary अकाउंट के ब्रांच में तुरंत सम्पर्क करें।
होम लोन में क्या छूट मिलेंगी
महोदय,
आप सैलरी अकाउंट वाली बैंक की शाखा में संपर्क करें।
Sir mere chacha jiki death hospital me hue hai kya unko psp account se kuch ladh mil sakta hai kya
सर,
PSP अकाउंट में Accidental insurance cover मिलता हैं। ओर अधिक जानकारी के लिए सैलरी अकाउंट वाली ब्रांच में सम्पर्क करें।
Mera accident September mein ho gaya tha jisse Bai aankh damage ho gai hai kya Labh mil sakta hai
महोदय,
आप DSP अकाउंट वाली बैंक की शाखा में संपर्क करें।
Sir woh one month hospital me admit the to kya psp account se kuch ladh mil sakta hai kya
सर,
PSP अकाउंट में केवल Accidental death/disability insurance cover मिलता हैं ओर अधिक जानकारी के लिए सैलरी अकाउंट वाली ब्रांच में सम्पर्क करें।
Psp acount se loan lene pr kitna intrest lagta hai
Sir,
लोन की जानकारी के लिए सैलरी अकाउंट वाली ब्रांच में सम्पर्क करें।
I AM RETIRED POLICE OFFICER> CAN I CONVERT MY SAVING ACCOUNT INTO PSP ACCOUNT>
Sir,
SBI PSP account only for serving personnel.
I RETIRED ON 30.06.2016.AS SUPDT. OF POLICE FROM MP POLICE> CAN MY SBI SAVING ACCOUNT BE CONVERTED INTO POLICE SALARY PACKAGE>
1 Trackback or Pingback