अगर आप नया ATM कार्ड बनवाना चाहते हैं अथवा आपके पुराने एटीएम कार्ड की वैधता समाप्त हो गई हैं। तो आप अपने बैंक में जाकर आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए आपको आवेदन फॉर्म भी वही से मिल जायेगा।
नए ATM कार्ड के लिए आवेदन आप अपने हस्तलिखित आवेदन पत्र से भी कर सकते हैं।
जो लगभग सभी बैंकों में मान्य है। जिसे आपको अपने बैंक के शाखा प्रबंधक के नाम से लिखना होगा। जो हिंदी में इस प्रकार होगा –
सेवा में,
शाखा प्रबंधक महोदय ,
बैंक का नाम
शाखा का नाम, शहर या गांव का नाम
विषय :- नया एटीएम कार्ड बनाने के लिए आवेदन
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं (खाताधारक का नाम) खाता संख्या (खाता संख्या लिखें) , ग्राहक संख्या (अगर पता है तो लिखे अथवा जरूरी नहीं है) का आपके बैंक में बचत खाता है। मुझे अपने खाते में जमा राशि को निकलने और जमा करने बहुत ही कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। (कारण लिखे जैसे – मैं पहली बार एटीएम के लिए आवेदन कर रहा हूं अथवा मेरा पुराना एटीएम कार्ड की वैधता समाप्त हो गई है।) इसीलिए मैं अपने बैंक खाते का नया ATM Card बनवाना चाहता हूँ।
अत: महोदय आपसे विनम्र निवेदन है कि ATM Card के आवेदन को स्वीकार करेें और जल्दी से नए ATM Card को नीचे दिए गए पते पर डाक द्वारा भेजने की कृपा करें। आपका बहुत बहुत आभार।
( आवेदक के हस्ताक्षर)
खाता धारक का नाम :-
खाता संख्या :-
मोबाइल नंबर :-
पता :-
दिनांक :-