हिन्दू नववर्ष 2079 स्लोगन

हिंदू पंचांग के अनुसार हिन्दू वर्ष का पहला महिना यानि कि चैत्र महिना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है क्योंकि चैत्र महिना हिन्दू नव वर्ष का पहला महीना होता है।

हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से हिंदू नव वर्ष आरंभ हो जाता है। इसे नव संवत्सर भी कहा जाता है।

इस वर्ष यह तिथि 02 अप्रैल 2022 (Hindu new year) को आ रही हैं और इसी दिन से हिन्दू नव वर्ष विक्रम संवत 2079 शुरू हो जाएगा।

हिन्दू नववर्ष 2079 के लिये शुभकामना संदेश (Hindu new year 2022 slogan in hindi)

1,

रोशनी को अंधेरे से पहले,
दिलों को धड़कने से पहले,
प्यार को मोहब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले,
आपको और आपके परिवार को,
 हिन्दू नव वर्ष 2079 की शुभकामनाएं सबसे पहले…

2,

सभी के दिलों में हो सभी के लिए प्यार,
आने वाला नववर्ष हर दिन लाए आपके लिए खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ हम सभी करें हिन्दू नव वर्ष का स्वागत।

हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

3,

मेरे और मेरे परिवार की तरफ से आपको हिन्दू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

4,

विक्रम संवत 2079 हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

गुड़ी पड़वा व हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

5,

दिल से निकली दुआ है हमारी,
जिंदगी में मिलें आपको खुशियां सारी,
गम ना दे भगवान आपको कभी,
चाहे तो एक खुशी कम कर दे हमारी।

हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

6,

नव वर्ष आये बनके उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही है दुआ हमारी सफल हो जाए आपके सब काम।

नव वर्ष 2079 की हार्दिक शुभकामनाएं।

7,

हर साल आता है,
हर साल जाता है;
इस नव वर्ष में आपको वो सब मिले;
जो आपका दिल चाहता है।

आपको दिल से हिन्दू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

8,

बीते साल को भूल जायें, नये साल को गले लगाये, करते है हम दुआ भगवान से , इस साल पुरे हो जाएं सारे सपने आपके,

गुड़ी पड़वा और हिन्दू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

9,

नए वर्ष का ये सवेरा,
बस खुशियाँ ही खुशियां लाये,
मिट जाये सब मन के अँधेरे,
और हर पल बस रोशन हो जाये,

हिन्दू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

10,

वृक्षों पर सजती नये पत्तो की बहार
हरियाली से महकती धरा का आंगन
ऐसे सजता हैं गुड़ी पड़वा का त्यौहार
मौसम ही कर देता नववर्ष का सत्कार

आपको दिल से हिन्दू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *