पंजाब नेशनल बैंक, अन्य सभी बैंकों की तरह एक विशेष प्रकार का पेंशन खाता उपलब्ध कराती हैं। जिसे pnb rakshak plus pension account यानि पीएनबी रक्षक प्लस पेंशन अकाउंट के नाम से जानते हैं।
पीएनबी रक्षक प्लस पेंशन अकाउंट अन्य सभी पेंशन अकाउंट से अलग विभिन्न प्रकार की सुविधा फ्री में उपलब्ध कराता हैं।
PNB Pesion account benefits में केवल सभी सेवानिवृत्त वर्दीधारी कर्मियों को शामिल किया गया है।
PNB रक्षक प्लस पेंशन अकाउंट खोलने के लिए पात्रता
पीएनबी रक्षक प्लस पेंशन अकाउंट एकमात्र ऐसा पेंशन अकाउंट हैं। जिसमें केवल देश के सभी सेवानिवृत्ति वर्दीधारी कर्मियों कों शामिल किया गया हैं।
PNB Pesion account यानी की पीएनबी रक्षक प्लस स्कीम पेंशन अकाउंट में देश की तीनों सेनाओं के सेवानिवृत्त सैनिकों, पैरामिलिट्री बलों, भारतीय तटरक्षक, रेल्वे पुलिस, सभी राज्यों की राज्य पुलिस, सिटी पुलिस ( जैसे- दिल्ली, मुम्बई आदि), RAW, IB, CBI, जेंटलमैन कैडेट्स, पैरामिलिट्री एवं राज्यों की स्पेशल फोर्सेस में कार्यरत सभी सेवानिवृत्त वर्दीधारी कर्मियों को शामिल किया गया है।
पीएनबी रक्षक प्लस योजना के लाभ की शर्तें
पीएनबी रक्षक प्लस पेंशन योजना के लाभ केवल उन्हीं पेंशनर ग्राहकों को दिया जाएगा।
जिन्होंने पीएनबी बैंक के माध्यम से अपनी पेंशन आहरित करने का चयन किया है ।
उन पेंशनर ग्राहकों का पेंशन सीपीपीसी द्वारा क्रेडिट किया जाता है अर्थात हमारे बैंक द्वारा प्रोसेस और क्रेडिट किया जाता है.
जिन खातों में चेक/एनईएफटी/आरटीजीएस द्वारा पेंशन आती है, वे इस योजना के अंतर्गत कवर नहीं होंगे।
PNB Pesion Account Benefits
जीरो अकाउंट बैलेंस
पीएनबी रक्षक प्लस पेंशन स्कीम में जीरो अकाउंट बैलेंस की सुविधा हैं।
जिसमें आपको अकाउंट में मिनीमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं होती।
असीमित एवं निःशुल्क एटीएम लेन-देन की सुविधा पीएनबी बैंक और अन्य बैंक के एटीएम पर भी।
निःशुल्क वायु दुर्घटना मृत्यु बीमा
पीएनबी रक्षक प्लस पेंशन स्कीम में 1 करोड़ रूपये का निःशुल्क वायु दुर्घटना मृत्यु बीमा।*
निःशुल्क दुर्घटना मृत्यु बीमा
पीएनबी रक्षक प्लस पेंशन स्कीम में 50 लाख रूपये का निःशुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना मृत्यु बीमा।*
निःशुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना (पूर्ण स्थायी विकलांगता) बीमा कवर
निःशुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना (पूर्ण स्थायी विकलांगता) बीमा कवर 50 लाख रूपये का। *
ऋण लेने पर ब्याज दरों में छूट
गृह, वाहन और व्यक्तिगत ऋण लेने पर ब्याज दरों में छूट।
साथ ही सभी प्रकार के ऋण पर शून्य प्रोसेसिंग शुल्क।*
फ्री बैंकिंग सुविधाएं
निःशुल्क डिमांड ड्राफ्ट, चेक बुक, ऑनलाइन एनआईएफटी, नेट बैंकिंग की सुविधा।
साथ ही मोबाइल बैंकिंग, मिस्ड कॉल बैंकिंग की सुविधा, लेन-देन होने पर एसएमएस अलर्ट की सुविधा।
कैश हैंडलिंग शुल्क
लेन-देन के लिए कोई कैश हैंडलिंग शुल्क नहीं लिया जाएगा। यानीकि सभी पीएनबी शाखाओ को होम ब्रांच माना जाएगा।
आश्रित बच्चों को वित्तीय सहायता
व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (मृत्यु) की दशा में दो आश्रित बच्चे की शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता जो 4 वर्ष के लिए प्रति वर्ष 1 लाख रुपये या वास्तविक व्यय जो भी कम हो।
गोरखा सैनिक के लिए
गोरखा कर्मियों के लिए पंजाब नेशनल बैंक भारत खाते से एवरेस्ट बैंक लिमिटेड नेपाल के खाते को आपस में लिंक करने और लेनदेन करने की नि:शुल्क सुविधा।
बैंक लॉकर
पीएनबी रक्षक प्लस पेंशन स्कीम में तीन वर्ष के लिए बैंक के वार्षिक लॉकर किराए में 25% तक की छूट मिलती है।
ओर अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।