पंजाब नेशनल बैंक भी अन्य बैंकों की तरह देश की सेवा करने वाले जवानों को रक्षक प्लस स्कीम (PNB Rakshak Plus Scheme ) के द्वारा सैलरी अकाउंट की सुविधाएं प्रदान करता हैं।
रक्षक प्लस स्कीम के माध्यम से पीएनबी देश के बहादुर जवानों और पुलिस कर्मियों को अनेक निःशुल्क सुविधाएं देता है। जिसकी जानकारी हेतु आप लेख को ध्यान से पढ़े।
पंजाब नेशनल बैंक रक्षक प्लस स्कीम
(डीएसपी) वेतन खाते (rakshak plus scheme pnb)के लाभ
पात्रता
तीनों सेनाओं के सभी रक्षाकर्मी पंजाब नेशनल बैंक रक्षक प्लस स्कीम के तहत् अपना वेतन खाता खोल सकते हैं।
पीएनबी रक्षक प्लस स्कीम सभी पैरामिलिट्री बलों, भारतीय तटरक्षक, रेल्वे पुलिस, राज्य पुलिस, सिटी पुलिस ( जैसे- दिल्ली, मुम्बई आदि), RAW, IB, CBI, जेंटलमैन कैडेट्स, पैरामिलिट्री एवं राज्यों की स्पेशल फोर्सेस में कार्यरत सभी कार्यरत वर्दीधारी कर्मियों को शामिल किया गया है।
पीएनबी रक्षक प्लस स्कीम की सुविधाओं को बढ़ाते हुए इस स्कीम में उन सभी पेंशनर्स को भी शामिल किया गया है। जिनकी पेंशन डायरेक्ट पीएनबी खाते में आती हैं।
जीरो अकाउंट बैलेंस
पीएनबी रक्षक प्लस स्कीम में जीरो अकाउंट बैलेंस की सुविधा प्रदान की जाती हैं जिसमें आपको अपने सैलरी अकाउंट में मिनीमम बैलेंस रखने की आवश्यकता नहीं होती हैं।
निःशुल्क दुर्घटना मृत्यु बीमा
1करोड़ रूपये का निःशुल्क वायु दुर्घटना मृत्यु बीमा।*
50 लाख रूपये का निःशुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना मृत्यु बीमा।*
निःशुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना (पूर्ण स्थायी विकलांगता) बीमा कवर 50 लाख रूपये का। *
फ्री बैंकिंग सुविधाएं
निःशुल्क डिमांड ड्राफ्ट, चेक बुक, ऑनलाइन एनआईएफटी, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, मिस्ड कॉल बैंकिंग की सुविधा, लेन-देन होने पर एसएमएस अलर्ट की सुविधा।
एटीएम कम डेबिट कार्ड
असीमित एवं निःशुल्क एटीएम लेन-देन की सुविधा पीएनबी बैंक और अन्य बैंक के एटीएम पर भी।
यानि कि PNB रक्षक प्लस स्कीम के तहत् जारी किए गए ATM के द्वारा आप किसी भी बैंक के ATM से असीमित राशि का आहरण कर सकते हैं , वो भी बिना किसी अतिरिक्त चार्ज दिए।
ATM कार्ड से प्रतिदिन 25000 से 50000 रूपये तक की निकासी एवं 1.5 लाख से 4 लाख रूपये तक की खरीद दारी।
लाउंज एक्सेस
घरेलू हवाई अड्डों पर लाउंज एक्सेस* (नियम एवं शर्तें लागू)
क्रेडिट कार्ड
जीरो ज्वाइनिंग फीस एवं कोई वार्षिक मेंटेनेंस चार्ज नहीं।
कार्ड लिमिट – नेट सैलरी/पेंशन की दौगुना राशि के बराबर की राशि को कार्ड की लिमिट निर्धारित किया जाता हैं।
ऋण तथा प्रोसेसिंग शुल्क
गृह, वाहन और व्यक्तिगत ऋण लेने पर ब्याज दरों में छूट, साथ ही सभी प्रकार के ऋण पर शून्य प्रोसेसिंग शुल्क।*
स्वीप सुविधा
प्रारंभिक सीमा राशि- 10000 रुपये न्यूनतम स्वीप इन/आउट-1000 रूपये अन्य सुविधाएं
कैश हैंडलिंग शुल्क
लेन-देन के लिए कोई कैश हैंडलिंग शुल्क नहीं लिया जाएगा। यानीकि सभी पीएनबी शाखाओ को होम ब्रांच माना जाएगा।
पीएनबी प्रतिभा
‘पीएनबी प्रतिभा‘ के तहत शिक्षा ऋण एक प्राथमिक खाताधारक के पुरस्कार के लिए उपलब्ध है।
जोकि प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों और सेना के शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश लेता है।
आश्रित बच्चों को वित्तीय सहायता
व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (मृत्यु) की दशा में दो आश्रित बच्चे की शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता जो 4 वर्ष के लिए प्रति वर्ष 1 लाख रुपये या वास्तविक व्यय जो भी कम हो।
गोरखा सैनिक के लिए
गोरखा कर्मियों के लिए पंजाब नेशनल बैंक भारत खाते से एवरेस्ट बैंक लिमिटेड नेपाल के खाते को आपस में लिंक करने और लेनदेन करने की नि:शुल्क सुविधा।
ओवरड्राफ्ट सुविधा
ओवरड्राफ्ट की सुविधा कर्मचारियों को अपनी किसी तत्काल जरूरत को पुरा करने के प्रदान की जाती हैं।
सभी जवानों को बैंक ‘तीन माह’ के वेतन/पेंशन के बराबर राशि (75 हजार से 3 लाख रुपए तक) का ओवरड्राफ्ट की सुविधा उपलब्ध कराता हैं। जिससे कि आप अपनी किसी तत्काल जरूरत को पुरा कर सकते हैं ।
हालांकि ओवरड्राफ्ट की सुविधा एक प्रकार का ऋण या लोन ही हैं, जिस पर आपको ब्याज भी देना पडता हैं।
PNB ओवरड्राफ्ट की सुविधा के तहत् ली गई राशि का भुगतान ग्राहक को छः माह की अवधि में ब्याज सहित चुकाना होता हैं।
बैंक लॉकर
तीन वर्ष के लिए बैंक के वार्षिक लॉकर किराए में 25% तक की छूट।
DSP SALARY ACCOUNT BENEFITS in hindi
PNB सेविंग अकाउंट को PNB रक्षक प्लस स्कीम सैलरी अकाउंट में कैसे बदलें।
अगर आप अपने PNB सेविंग अकाउंट को PNB रक्षक प्लस स्कीम सैलरी अकाउंट में बदलवाना चाहते हैं।
तो आप तुरंत ही अपने PNB सेविंग अकाउंट वाले बैंक के शाखा प्रबंधक से मिलकर अपने PNB सेविंग अकाउंट को PNB रक्षक प्लस स्कीम सैलरी अकाउंट परिवर्तन करवा सकते हैं।
इसके लिए आपको अपने PNB सेविंग अकाउंट वाले बैंक की शाखा में जाकर फॉर्म भरना होगा और इससें आपका PNB सेविंग अकाउंट,PNB रक्षक प्लस स्कीम सैलरी अकाउंट में बदल जायेगा।
यह फॉर्म आपके अपने PNB बैंक की शाखा में ही मिल जाएगा।
फॉर्म न मिलने पर, आप साधारण पेज पर भी आप PNB सेविंग अकाउंट को PNB रक्षक प्लस स्कीम सैलरी अकाउंट में बदलने के लिए आवेदन लिखकर भी दे सकते हैं।
इस फॉर्म/आवेदन के साथ आपको कुछ जरूरी दस्तावेज भी देने होंगे।
PNB सेविंग अकाउंट को PNB रक्षक प्लस स्कीम सैलरी अकाउंट में बदलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
पैन कार्ड
आधार कार्ड
नियोक्ता का प्रमाण पत्र
अंतिम 3 माह की सैलरी स्लिप
आपके आवेदन के साथ दिए गए दस्तावेजों का सत्यापन के पश्चात आपका PNB सेविंग अकाउंट तुरंत ही PNB रक्षक प्लस स्कीम सैलरी अकाउंट में बदल दिया जाएगा।
अकाउंट बदलते ही आपको PNB बैंक द्वारा नया पास बुक और मांगने पर निःशुल्क चेक बुक प्रदान किया जाएगा।
PNB सेविंग अकाउंट को PNB रक्षक प्लस स्कीम सैलरी अकाउंट में बदलने सुविधा PNB बैंक निःशुल्क प्रदान करता हैं।
उपरोक्त सभी सुविधाओं का निःशुल्क फायदा उठाने के लिए आपका सैलरी अकाउंट, PNB रक्षक प्लस स्कीम सैलरी अकाउंट होना जरूरी हैं।
*( बैंक के नियम एवं शर्तें लागू)
PNB रक्षक प्लस स्कीम सैलरी अकाउंट पैकेज में PNB DSP Account / PNB PMSP Account / PNB PSP ACCOUNT / PNB ICGSP Account / PNB CAPSP Account आदि सम्मिलित हैं।
उपरोक्त लेख आपको जानकारी प्रदान करने के लिए हैं।
अधिक जानकारी हेतु आप अपने नजदीकी पंजाब नेशनल बैंक बैंक की शाखा में संपर्क करें।
समय समय पर पंजाब नेशनल बैंक और सेनाएं/पैरामिलिट्री/तटरक्षक/पुलिस के साथ अपने Salary Account मेमोरेंडम को अपडेट करते रहते हैं।
जिससे आपको PNB रक्षक प्लस स्कीम सैलरी अकाउंट में उपलब्ध निःशुल्क सुविधाएं भी बढ़ती रहती हैं।
इसलिए आपसे निवेदन है कि आप समय समय पर आपकी सर्विसेस द्वारा अपडेट MOU को पढ़ते रहें।
उपरोक्त लेख (rakshak plus scheme pnb) पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया।
धन्यवाद !
अगर आपको लेख अच्छा लगे तो आप इसे अपने सभी वर्दीधारी भाईयो को शेयर करें।
ताकि वे भी पीएनबी रक्षक प्लस स्कीम अकाउंट की निःशुल्क सुविधाओ का लाभ ले सकें।
इस लेख में आपने ‘पीएनबी रक्षक प्लस स्कीम’ सैलरी अकाउंट की निःशुल्क सुविधाओ के बारे जाना।
हमसें सम्पर्क करने के लिए आप हमें wintorightway@gmail.com पर ई-मेल कर सकते हैं।
1 Trackback or Pingback